रिस्वत लेते दरोगा चढ़ा निगरानी के हत्थे

 रिस्वत लेते दरोगा चढ़ा निगरानी के हत्थे

पटना - निगरानी द्वारा लगातार रिस्वत लेने वाले को ग्रिफ्तार किया जाता है। इसी कड़ी में विजिलेंस की टीम ने एक बार फिर रिस्वत लेते हुए औरंगाबाद जिले के गोह थानाध्यक्ष को ग्रिफ्तार किया है। विजिलेंस से मिली जानकारी के अनुसार औरंगाबाद जिले के गोह थानाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार द्वारा गिरीश कुमार नामक व्यक्ति को प्रत्येक लोडेड ट्रक संचालन पर पांच हजार रुपया मंगा जाता है। इसी बात को लेकर उन्होंने निगरानी का शरण लिया। निगरानी जब इस बात का सत्यापन किया तो मामला सत्य पाया गया। उनके बाद उनलोगों ने उनको अपने माध्यम से तीस हजार रुपया लेते हुए ग्रिफ्तार कर लिया। हालांकि यह तो एक झलक है। अगर जिले के किसी भी थानाध्यक्ष की ठीक से रेकी हो और जांच किया जाय तो वे रिस्वत लेते पकड़ा सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष लोग चावल मिलर , बालू गिट्टी डीपो मालिक , नशीली दवाओं के करोबारी , अवैध शराब के करोबारी, अवैध खनन एवं एफआईआर दर्ज करने के नाम पर, धारा लगाने के नाम पर आदि में जबरदस्ती आम पब्लिक से रुपया लेते हैं। वैसे आम व्यक्ति अगर जागरूक हो जाये तो थानाध्यक्ष किसी भी हालत में लोगों का शोषण नही करेगें।

अमलेश आनंद -  पटना

Comments

Popular posts from this blog

RC और DL में तुरंत करें मोबाइल नंबर अपडेट नही तो होगा नुकसान

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें

Purnia IG IPS Shivdeep Lande resigns