जनवितरण दुकानदार से लाभुक परेशान
जनवितरण दुकानदार से लाभुक परेशान
SAHARSA - जिले के सौरबाजार प्रखंड अंतर्गत तिरी पंचायत के जनवितरण प्रणाली विक्रेता संजय कुमार के रवैये से लाभुकों को काफी परेशान उत्पन्न हो रही है। हालांकि इस संबंध में महादलित कोटे के लाभुक ने न्याय की गुहार भी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से लगाई थी। तिरी पंचायत के वार्ड नंबर 14 में अवस्थित जनवितरण प्रणाली विक्रेता संजय का अनुज्ञप्ति संख्या 679/19 है। लाभुकों को खाद्यान्न वितरण करने के दौरान इनके द्वारा प्रत्येक लाभुक का दो एवं तीन किलो खाद्यान्न काट लिया जाता है। संजय से खाद्यान्न लेने वाले लाभुक मीरा देवी , रितनी देवी , सुशीला देवी आदि ने बताई की जब भी अनाज लेने जाते है बुरी तरीके से फटकारती है। यही नही उन्होंने बताई की उनका खाद्यान्न भी दो किलो तीन किलो काट लेती है। मालूम हो कि डीलर को एक सफेदपोश जनप्रतिनिधि का भी सहयोग प्राप्त है। हालांकि पंचायत में कुल 14 वार्ड है एवं पंचायत में नौ जनवितरण प्रणाली विक्रेता कार्यरत है। लेकिन जिस तरह से डीलर की दबंगई चल रही है उससे यही प्रतीत होता है के ऐसे डीलर के विरुद्ध विभाग का विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई होना चाहिए। अब देखना दिलचस्प होगा कि विभाग इनके विरुद्ध किया कार्रवाई करती है।
राजीब झा - सहरसा
Comments
Post a Comment