डीएम ने सांई गोदाम का किया निरीक्षण
डीएम ने सांई गोदाम का किया निरीक्षण
सहरसा - जिले के सत्तरकटैया प्रखंड पटोरी गाँव में जिलाधिकारी कौशल कुमार ने सीएमआर गोदाम का निरीक्षण किया। किसान का बेहतर तरीके से धान खरीदारी हो एवं सबको समय पर राशि मील जाए इन बातों का उन्होंने दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर उनके साथ जिला प्रबंधक अरुण कुमार , जिला सहकारिता पदाधिकारी सहित कई लोग मौजूद थे।
राजीब झा - सहरसा
Comments
Post a Comment