मीडिया कार्यशाला में कोरोना वायरस के संक्रमण और बाढ़ को लेकर हुई चर्चा

 मीडिया कार्यशाला में कोरोना वायरस के संक्रमण और बाढ़ को लेकर हुई चर्चा

सुपौल- जिला मुख्यालय अंतर्गत जीपीएसभीएस कार्यालय में दिन के एक बजे से मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य रुप से कोविड-19 रोकथाम एवं बाढ़ पूर्व तैयारी एवं रिकवरी हेतु मीडिया के साथ उन्मुखीकरण कार्यक्रम पर चर्चा हुआ। अशोक कुमार टीम लीडर ने बताया कि यूनिसेफ बिहार के सहयोग व जिला प्रशासन सुपौल के समन्वय में दो प्रखंडों यथा बसंतपुर छातापुर में बाढ़ पूर्व तैयारी और कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु जन जागरूकता अभियान कई गतिविधियां की जा रही है। जिसमें मुख्य रुप से कोरोना रोकथाम हेतु समुदाय के साथ बैठक, समुदाय के साथ आंगनवाड़ी केंद्र पर विभिन्न संगठनों पर ज्यादा से ज्यादा लोग जागरूक हो सके, युवकों एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से जोड़ना पोस्ट करना ,पंचायत प्रतिनिधियों व सरकारी कर्मचारियों का वास केंद्रित जोखिम, सूचित ग्राम पंचायत विकास योजना के निर्माण हेतु प्रशिक्षण करवाना ,पंचायत प्रतिनिधियों वह महिलाओं युवतियों को आपदाओं के दौरान मासिक धर्म स्वच्छता व प्रबंधन विषय हेतु जागरूकता, जलजमाव प्रभावित आंगनवाड़ी केंद्रों तथा विद्यालयों को विकसित करवाना, बाढ़ या जल जमाव से प्रवाहित चपाकलों का विसंक्रमित तथा सूक्ष्म मर्मतिकरण , बाढ़ या जल स्वच्छता व साफ सफाई हेतु प्रभावित समुदाय तैयारी हेतु पंचायत प्रतिनिधियों के साथ समुदायिक जागरूकता आदि पर चर्चा हुआ। वही मीडिया ग्रुप की ओर से श्री प्रमोद कुमार यादव ने अपने बातों को सबके सामने रखा। कोसी इलाके की पानी में काफी आयरन युक्त हैं वहा बाढ़ के समय में लोगों को काफी परेशानियां होती है ।शौचालय निर्माण भी करना चाहिए जो बांध के भीतर बहुत कम देखने को मिलता है।

प्रमोद कुमार यादव -  सुपौल

Comments

Popular posts from this blog

RC और DL में तुरंत करें मोबाइल नंबर अपडेट नही तो होगा नुकसान

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें

Purnia IG IPS Shivdeep Lande resigns