स्वास्थ्य , शिक्षा एवं सड़क मेरी होगी पहली प्राथमिकता - भारती पांडेय
स्वास्थ्य , शिक्षा एवं सड़क मेरी होगी पहली प्राथमिकता - भारती पांडेय
सहरसा - जिले के सत्तरकटैया प्रखंड अंतर्गत ब्रह्शेर पंचायत से आगामी पंचायत चुनाव लड़ने वाली प्रत्याशी भारती पांडेय ने बताई की जनता का साथ मिला तो पंचायत में स्वास्थ्य , शिक्षा एवं सड़क का समग्र विकास मेरी पहली प्राथमिकता होगी। मालूम हो कि भारती पांडेय एक पढ़ी लिखी महिला है। भारती ने जिले के हजारों बच्चों की सरकारी स्कूल से जोड़ने का काम किया है। भारती ने बताई की जिस गाँव में सड़क , शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ है वहां के लोग खुशहाल रहते हैं।
भारती ने बताई की जिस गाँव में सड़क , शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ है वहां के लोग खुशहाल रहते हैं।
उन्होंने बताई की आज भी कई ऐसे महिला प्रत्याशी है जो है जन प्रतिनिधि लेकिन प्रखंड कार्यालय का मुंह तक नही देखे है। लेकिन हम खुद जनता के बीच जा कर जनता के दर्द को समझूँगी और उनका सरकारी स्तर से समाधान करने का प्रयाश करूंगी। उन्होंने यह भी बताई की हमारे पंचायत में जो आदिवासी समुदाय के लोग है उनको प्रशाशन से लेकर सभी लोग परेशान करते है। लेकिन मेरा उद्देश्य होगा कि आदिवासी समुदाय को उनके घर में उद्योग विभाग से मिलकर लघु उद्योग दिलाउंगा।
हालांकि अभी चुनाव में तीन चार महीने का वक़्त है अब देखना होगा कि अपने वायदे के अनुसार कहाँ तक भावी प्रत्याशी जनता के विस्वास पर खड़ा उतरेगें। वैसे जनता किसको अपना पंचायत प्रधान चुनते है ये तो वक़्त ही बतायेगा लेकिन वर्तमान में पंचायत की कमान लिली पांडेय के हाथों में है और ब्रह्शेर के जनता ने पूर्व चुनाव में इनको अपना समर्थन दिया था।
राजीब झा - सहरसा
Comments
Post a Comment