श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन कर राजद नेता को किया गया याद
श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन कर राजद नेता को किया गया याद
सहरसा - राजद नेता सह पूर्व जिला पार्षद अशोक कामेश की पुण्यतिथि मनाई गई। रमेश झा रोड स्थित उनके निज आवास पर पुण्यतिथि के अवसर पर श्रदांजलि सभा का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित स्थानीय सांसद दिनेश चन्द्र यादव ने उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुये कहा कि अशोक कामेश एक कुशल संगठनकर्ता और समाजसेवी थे। जिनके अ-समय जाने से समाज को क्षति हुई! मौके पर उपस्थित सहरसा के पूर्व विधायक अरूण यादव ने कहा कि अशोक कामेश एक कुशल संगठनकर्ता के साथ साथ मिलनसार व्यक्ति थे। जो हर हमेशा सेवाभाव के साथ अपना जीवन जीने को पसंद करते थे।
विधानंद मिश्र
श्रदांजलि सभा क़ संबोधित करते हुये कांग्रेस जिलाध्यक्ष विधानंद मिश्र ने अशोक कामेश को नमन करते हुये कहा कि उनके जीवन से युवा वर्गो को संदेश लेना चाहिये। कम संसाधनो के होते हुये अधिक से अधिक संगठन का काम कैसे किया जाये। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी टीपू झा ने किया। मौके पर रंजीत यादव, अंजूम हुसैन, अमर यादव, रमण झा, केसर कुमार, राम सागर पांडे, मो० नईमुद्दीन,सुदीप सुमन, चर्चित युवा गोलू यादव, पंकज सिंह, कुणाल कामेश, मृणाल कामेश, बिंदन यादव, शहनवाज आलम, नरेश निराला, मंशू यादव, आलोक राज, विमल मिश्र, प्रिंस, सुरेंद्र यादव, संदीप पासवान आदि मौजूद रहे।
रितेश हन्नी - सहरसा
Comments
Post a Comment