डीएम से डीएसडी अभिकर्ताओं को खाद्यान्न उठाव हेतु गोदाम किया आवंटित

 डीएम से डीएसडी अभिकर्ताओं को खाद्यान्न उठाव हेतु गोदाम किया आवंटित

सहरसा - जिले के दस प्रखंड में बीएसएफसी गोदामों से जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं के दुकान तक बेहतर तरीके से खाद्यान्न पहुँचाने हेतु जिलाधिकारी कौशल कुमार ने चार डीएसडी ट्रांसपोर्टरों के बीच गोदाम आवंटित कर दिया। जिलाधिकारी ने डीएसडी ट्रांसपोर्टर अरविंद सिंह को सोनवर्षा एवं सौरबाजर बीएसएफसी गोदाम पर काम करने हेतु आदेश दिया है। वहीं नव नियुक्त डीएसडी ट्रांसपोर्टर राजदीप कुमार को सत्तरकटैया , पतरघट एवं नोहट्टा। मनोज कुमार को कहरा , महिषी एवं बनमाइटहरी में काम करने हेतु गोदाम आवंटित किया गया। जबकि जिले में वर्षों से बेहतर कार्य करने वाले ट्रांसपोर्टर विजय कुमार यादव को सिमरीबक्तियारपुर एवं सलखुआ बीएसएफसी गोदाम पर कार्य करने का आदेश दिया गया है। मालूम हो कि विगत दिनों पहले एक डीएसडी ट्रांसपोर्टर को जिलाधिकारी ने काली सूची में डाल दिया था। अब देखना होगा कि ये सभी डीएसडी अभिकर्ता सरकार के सभी नियम कानून सहित स- समय  शत प्रतिशत खाद्यान्न उठाव करवाने में कितने सफल साबित हो पाते है। वैसे बीते दिनों पहले डीएसडी ट्रांसपोर्टर अरविंद  कुमार सिंह द्वारा जिस गाड़ी का एग्रीमेंट किया गया वह नही चला कर दिल्ली वाली गाड़ियों से खाद्यान्न ढोने का मामला सामने आया था। अब नए गोदाम पर डीएसडी अभिकर्ता कितने नियबद्ध तरीके से खड़ा उतरते है ये तो वक़्त ही बतायेगा।

राजीब झा -  सहरसा

Comments

Popular posts from this blog

RC और DL में तुरंत करें मोबाइल नंबर अपडेट नही तो होगा नुकसान

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें

Purnia IG IPS Shivdeep Lande resigns