धीरे धीरे यहाँ का मोशम अब तो बदलने लगा है

 धीरे धीरे यहाँ का मोशम अब तो बदलने लगा है

SAHARSA - जिले में नए पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के आगमन पर लोगों में कयास लगाया जाता था कि लेडी सिंघम शहर को चुस्त दुरुस्त करने में सफल कामयाब होगी। इसका नतीजा उभर कर सामने आते दिख रहा है। जिले के किसी भी थाना अथवा ओपी में अगर किसी की ग्रिफ्तारी होती थी अथवा किसी को न्यायायिक अभिरक्षा में भेजा जाता था तो वह बात जिले के सभी मीडिया प्रतिनिधि को नही प्राप्त होती थी। लेकिन जब से पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह आयी है तब से प्रत्येक दिन जिले के अंदर होने वाले गतिविधि को मीडिया के सामने रूबरू करा दिया जा रहा है। यही नही इस रूबरू समाचार से यही सूचना प्राप्त हो रही है कि अब धीरे धीरे यहाँ का मोशम बदलने लगा है। इसी कड़ी में आज सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत संतनगर से बरामद शराब की बरामदगी व एक अभियुक्त की ग्रिफ्तारी , महिषी थाना क्षेत्र अंतर्गत लावारिश गाड़ी की बरामदगी एवं महिषी से ही शराब के साथ युवक की ग्रिफ्तारी की जानकारी साझा किया गया। वहीं शहर में बेहतर विधि व्यवस्था एवं क्राइम कंट्रोल के हिसाब से थाना अध्यक्ष का भी तबादला किया गया। सदर थाना का कमान पुनः राज मणि को दिया गया जबकि थानाध्यक्ष आर के सिंह को सिमरीबख्तियारपुर अंचल का कमान दिया गया। हालांकि आगामी पंचायतीराज चुनाव की विगुल बजने वाली है और पंचायत चुनाव में थोड़ी परेशानी होती है। खैर जिस तरह से पुलिसिया एक्शन दिख रहा है उस से यही उम्मीद लगती है कि लोगों को नियमबद्ध तरीके से जीने का सलीका सीखना पड़ेगा। जो गलत कदम उठाएंगे उनको किसी भी हालत में बक्शा भी नही जायेगा।

राजीब झा -  सहरसा

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

RC और DL में तुरंत करें मोबाइल नंबर अपडेट नही तो होगा नुकसान

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें

Purnia IG IPS Shivdeep Lande resigns