Posts

Showing posts from February, 2021

सहरसा मेरा कर्म भूमि है यहां की जटिल समस्या को दूर करेगें - नीरज कुमार बबलू

Image
सहरसा मेरा कर्म भूमि है यहां की जटिल समस्या को दूर करेगें - नीरज कुमार बबलू  सहरसा - मंत्री बनने के बाद पहली बार सहरसा की धरती पर वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज कुमार बबलू का सहरसा आगमन होते ही विभिन्न जगहों पर पुरजोर स्वागत हुआ। वहीं लोजपा से बीजेपी शामिल होने वाली एमएलसी नूतन सिंह का भी  सहरसा की जनता ने पूरा स्वागत किया। हालांकि पिछले चुनाव में भी कोशी से कमल खिलाने वाले बीजेपी के नीरज कुमार बबलू चहेते चेहरा बन गये। यही नही बबलू लगातार सुपौल जिले के छातापुर से विजय होते आ रहे है। जब आज पूर्ण गर्मजोशी के साथ सभी जगहों पर स्वागत हुआ तो वो भी भावविभोर हो गए। उन्होंने अपने शब्दों में बताया कि सहरसा मेरा कर्म भूमि है। नीरज कुमार बबलू , वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री बिहार यहां की जटिल समस्या का समाधान हर हाल में करूंगा। उन्होंने वर्षो से अधर में लटके ओभरब्रिज के मामले को बिना नाम लिए ही बताया कि यहां के नेताओं ने सहरसा के जटिल समस्या का समाधान नही किया सिर्फ शिलान्यास और उद्घाटन में लगे रहे लेकिन मैं उनका नाम नही लूंगा परंतु उन समस्या का समाधान हर हाल में क...

सहरसा सुपौल पथ पर ट्रक के चपेट में आने से युवक की मौत

Image
  सहरसा सुपौल पथ पर ट्रक के चपेट में आने से युवक की मौत सहरसा -  जिले के बिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सहरसा सुपौल पथ में सिहौल गाँव स्थित एक युवक की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार देर रात एक ट्रक त्रिभुवन राय नामक युवक को रौंदते हुए फरार हो गया। मृतक की पत्नी किरण देवी का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं त्रिभुवन राय को दो छोटे बच्चे है। हालांकि घटना सूचना मिलते ही बिहरा थाना के थानाध्यक्ष प्रमोद झा दलबल के साथ तुरंत घटना स्थल पर पहुँच गए एवं शव को अपने कब्जे में ले लिया। वैसे घटना के बाद आसपास का माहौल गमगीन है वहीं स्थानीय लोगों में रौंद कर भागने वाले ट्रक के प्रति आक्रोश है। वैसे छानबीन के बाद पता चलेगा कि घटना कब घटित हुई और कैसे घटित हुई।  राजीब झा -  सहरसा

ससुराल जाना सीआरपीएफ जवान को पड़ा मंहगा

Image
  ससुराल जाना सीआरपीएफ जवान को पड़ा मंहगा सहरसा - जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र  अंतर्गत पुलिस और सीआरपीएफ जवान के बीच बहस की एक तस्वीर वायरल होती नजर आयी है। तस्वीर में एक पुलिस कर्मी अपने सहायक बालों के साथ एक व्यक्ति की ग्रिफ्तारी में गयी थी। पुलिस कर्मी अपने कमर में पिस्तौल लिए हुए थे और सिविल ड्रेस में थे। बृजनंदन मेहता-डीएसपी , सहरसा लेकिन जिस व्यक्ति की ग्रिफ्तारी करने गए वो व्यक्ति फरार था बाबाजूद पुलिस ने उसी घर में मौजूद ग्रिफ्तार करने गए व्यक्ति के सीआरपीएफ जवान बहनोई पिंटू को हिरासत में ले लिया। हालांकि उनको पूछताछ के बाद थाना से ही छोड़ दिया गया। लेकिन जिस तरह पुलिस की बर्बरता सामने आई उससे आम लोगों ने यही कयास लगाया कि ये वर्दी की दबंगई है। वैसे जिस युवक की ग्रिफ्तारी हेतु पुलिस गयी थी वह व्यक्ति एक लड़की अपहरण का आरोपी है। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि कोशी जोन नही करता है। बाबाजूद इस संदर्भ में मुख्यालय डीएसपी बृजनंदन मेहता ने बताया कि सिविल में पुलिस जा सकती है उनके साथ अन्य पुलिस बल वर्दी में मौजूद थे। अन्य मामले की तत्परता से जांच की जा रही है। राजीब झा - सहर...

अपराध के अलावे उत्पाद एवं जमीन विवाद बढ़ाता है प्राथमिकी की संख्या

Image
  अपराध के अलावे उत्पाद एवं जमीन विवाद बढ़ाता है प्राथमिकी की संख्या सहरसा - जिले के सभी थाना एवं ओपी क्षेत्रों में अगर सबसे ज्यादा आजकल प्राथमिकी दर्ज होता है तो वह अपराध से नही अपितु उत्पाद एवं जमीनी विवाद के कारण होता है। हालांकि बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार ने तय किया कि जमीनी विवाद अब पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक विभागीय अधिकारियों द्वारा निपटाया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तय किया कि प्रत्येक थाना में शनिवार को जमीन संबंधी समस्याओं को अंचल अधिकारी एवं थाना अध्यक्ष के सहयोग से सुलझाया जाय। यही नही पंद्रह दिनों पर जिला स्तर भी एसडीओ एवं एसडीपीओ के माध्यम से मामले को हल किया जाय। बाबाजूद जमीन विवाद के कारण लगातार घटनाएं घटित होती रहती है और मजबूरन पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करनी पड़ती है।  शराब बंदी के बाद अवैध शराब भी बढ़ाती है प्राथमिकी की संख्या बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार ने पूर्ण शराब बंदी लागू किया। लेकिन शराब बंदी के बाद बिहार में अवैध शराब का और करोबार बढ़ गया। अवैध शराब के कारण भी पुलिस विभाग परेशान हो गयी। जो मामला खास कर उत्पाद विभाग देखती थी उन विभ...

बीस लाख युवाओं को रोजगार के लिए बजट में कोई ब्लू प्रिंट नही - लभली आनंद

Image
 बीस लाख युवाओं को रोजगार के लिए बजट में कोई ब्लू प्रिंट नही - लभली आनंद चुनावी समय के घोषणा को भूल गयी बजट पेश करने वाली सरकार सहरसा - देश मे बढ़ती महंगाई को लेकर पूर्व सांसद सह राजद नेत्री लवली आनंद ने अपने आवास पर एक प्रेस वार्ता आयोजित किया। राजद नेत्री लभली आनंद ने बताई  बिहार का पिछला बजट 2 लाख 25 हज़ार 438 करोड़ का था जबकि इस वर्ष का बजट 2 लाख 18 हज़ार 302 करोड़ का ही है। पिछले सालों की तुलना में इस वर्ष का बजट 7100 करोड़ कम है,जबकि करोना संकट की वजह से प्रदेश के समक्ष चुनोतियो बढ़ी है।साथ ही इस बजट में 20 लाख युवाओं को नौकरी देने के चुनावी वादे पर कोई ठोस ब्लू प्रिंट नही है। लवली आनन्द,पूर्व सांसद सह राजद नेत्री वही महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण सुनने में भले ही लुभावना लगे,परन्तु यह दलितो-पिछड़ो के आरक्षण की तरह ही झुनझुना साबित हुआ। रोजी रोटी की तलाश में अन्यत्र जाना न पड़े,यह बजट इस वादे पर पूरी तरह मौन है।जहाँ तक कोरोना से बचाव ओर नियंत्रण पर 10 हज़ार करोड़ से अधिक के खर्च का सवाल है,सब हवा-हवाई साबित हो रहा है।वही राज्य की जनता भगवान भरोसे है।साथ ही कोशी क्षेत्र में उपमु...

बीजेपी जिलाध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने पेश बजट का सराहना किया

Image
  बीजेपी जिलाध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने पेश बजट का सराहना किया सहरसा - भारतीय जनता पार्टी सहरसा जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह जिला उपाध्यक्ष शिव भूषण सिंह ने बिहार विधानसभा में बिहार सरकार के माननीय उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तार किशोर प्रसाद द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में पेश बजट का सराहना किया। उनलोगों ने बताया कि यह बजट आत्मनिर्भर, बिहार गरीब मजदूर किसान एवं महिला के लिए समर्पित बजट है। एक तरफ जहां किसानों के लिए सिंचाई से लेकर अन्य सुविधाओं की घोषणा की गई वहीं दूसरी ओर गरीबों के लिए बहुमंजिली इमारत बनाने का निर्णय लिया गया है। इससे कम जगह में गरीब मजदूरों के लिए बहुमंजिली इमारत से स्लम एरिया का विकास होगा जहां महिलाओं को स्वरोजगार के लिए 10 लाख तक ऋण मिलेगा जिसमें 5 लाख व्याज मुक्त  05 लाख सब्सिडी जिससे महिलाऐं आत्म निर्भर बनेगी। 20 लाख युवाओं को स्वरोजगार की व्यवस्था की गई है साथ ही सुंदर शहर बनाने पर ध्यान दिया गया है। कुल मिलाकर शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, सीवरेज ,निर्बाध रूप से यातायात के लिए नये नये बायपास की व्यवस्था से यातायात सुदृढ़ होगी। अध्यक्ष दिवाकर सिंह एवं उपाध्यक्ष ...

मोदी है तो मुमकिन नही, मोदी है तो महंगाई है

Image
  मोदी है तो मुमकिन नही, मोदी है तो महंगाई है सहरसा - जिला युवा कॉंग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मोदी है तो महंगाई है का पोस्टर लगाकर मंहगाई का विरोध किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान कॉंग्रेस के कार्यकर्ता ने फॉर्च्यून के सभी समानों के साथ महंगाई का विरोध किया। इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता आलू ,प्याज,लाल मिर्च,दाल,सरसों का तेल और साथ ही साथ रसोई गैस सिलिंडर भी रखे हुए थे । कार्यक्रम में युवा कॉंग्रेस के सुदीप सुमन सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। युवाओं की माने तो मोदी है तो मुमकिन नही मोदी है तो मंहगाई है। कांग्रेस के विमलकांत झा की माने तो मोदी जुमला की सरकार है। आज देश मंहगाई चरम सीमा पार है और तानाशाह सरकार इन बिंदुओं पर ध्यान नही दे रही है।उन्होंने ये भी कहा कि यह एक सांकेतिक प्रदर्शन है,और निश्चित रूप से आजकल मोदी जी महंगाई का पर्यायी बन चुके हैं।लेकिन उनकी अपनी अंधभक्ति है अंधभक्तों कि संख्यां है,इनको समझ नही आ रहा है।वो केवल तुष्टि करन कि बात करते हैं,और सब तुष्टि करण में लगे हुए हैं।उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर फिर वार करते हुए कहा कि सिर्फ नाम पे  जु...

पिता ने भेजा पढ़ने पुत्र की हुई हत्या

Image
 पिता ने भेजा पढ़ने पुत्र की हुई हत्या सहरसा - जिले के सौरबाजर थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर निवासी शिवचंद्र महतो ने अपने बेटे को पढ़ने हेतु सहरसा में रखा पर क्या पता कि उनके बेटे की हत्या हो जायेगी। जिस छात्र की हत्या हुई वह छात्र का उम्र महज 14 वर्ष के आसपास था। मिली जानकारी के अनुसार शिवचंद्र महतो अपने पुत्र विक्रम को सहरसा में पढ़ने हेतु रखा था लेकिन बीते शनिवार की देर शाम से विक्रम लापता था। काफी खोजबीन के बाद पता चला उनकी पीटपीट कर किसी ने हत्या कर दिया। हालांकि घटना के जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ संतोष कुमार एवं सदर थानाध्यक्ष राज मणि घटना स्थल पर पहुँच गया। संतोष कुमार- सदर एसडीपीओ, सहरसा घटना की जानकारी के बाद आक्रोशित भीड़ ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। वैसे प्रशाशनिक पहल के बाद जाम खत्म हुआ और सदर एसडीपीओ संतोष कुमार ने बताया कि थोड़ा समय दें दूध का दूध और पानी का पानी सामने आ जायेगा। Rajeev jha - saharsa

बॉलीबॉल खिलाड़ियों को पप्पू देव ने किया प्रोत्साहित

Image
  बॉलीबॉल खिलाड़ियों को पप्पू देव ने किया प्रोत्साहित बिहपुर की धरती धन्य है जहां लड़कियों के आत्मबल को मजबूत किया जाता है - पप्पू देव सहरसा - कोशी का प्यारा थाना बिहपुर क्षेत्र भागलपुर का दुलारा पप्पू देव ने कन्या उच्य विद्यालय सोनवर्षा, बिहपुर भागलपुर में चल रहे बॉलीबॉल खेल के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। संजय कुमार उर्फ पप्पू देव ने बताया कि कुसुम कुमार उर्फ नेताजी मेमोरियल अन्तर्राजीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। आयोजनकर्ता उत्तम कुमार जी थे और बतौर मुख्य अतिथि मुझे बुलाया गया था। उन्होंने बताया कि एशिया लेबल के महिला एवं पुरुष खिलाड़ी इसमें शामिल हुए और उन खिलाड़ियों को मैंने भी प्रोत्साहित किया।  पप्पू देव ने बताया की कुसुम जी एक लोकप्रिय व्यक्ति थे। उत्तम कुमार कुमार द्वारा इस खेल का आयोजन उनके नाम पर क्या जाता है। बिहपुर की जनता से मेरा भी आत्मीय लगाव है और यहां के  लोग अपना प्यार देते रहते हैं। आज देश में लड़कियों को सभी क्षेत्रों में आगे बढाया जाता है और खुशी तब और मिलती है जब बिहपुर के इस धरती पर लड़कियों के आत्मबल को और मजबूत किया जाता है। देव ने बताय...

कोशी दियारा का कुख्यात पारो यादव का पुत्र हथियार के साथ चढ़ा पुलिस के हत्थे

Image
  कोशी दियारा का कुख्यात पारो यादव का पुत्र हथियार के साथ चढ़ा पुलिस के हत्थे सहरसा - अपराधी कितना भी बड़ा हो लेकिन पुलिस से बचना मुश्किल होता है। हालांकि जब से पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने सहरसा की कमान संभाली है आये दिन एक से एक सफलता पुलिस के हाथ लग रही है। पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने गुरुवार को कोशी दियारा के कुख्यात अपराधी परमानंद यादव उर्फ पारो यादव के पुत्र दीपक कुमार को पकड़ने के बाद एक प्रेस वार्ता आयोजित किया। पुलिस अधीक्षक ने बताई की दीपक यादव सहरसा जिले में विभिन्न थाना मिलाकर पांच कांड एवं दरभंगा जिले में एक हत्या के कांड में शामिल था। उन्होंने बताई की सहरसा सदर थाना के थानाध्यक्ष राजमणि, सदर एसडीपीओ संतोष कुमार पुअनि अयूब अंसारी आदि के साथ इनकी ग्रिफ्तारी किया। इनके पास से पिस्टल , कारतूस , मोबाइल आदि बरामद किया गया।  तत्कालीन एसपी राकेश कुमार के समय में परमानंद यादव उर्फ पारो यादव हुआ था ग्रिफ्तार लिपि सिंह - पुलिस अधीक्षक सहरसा कोशी दियारा में बीते दिन पूर्व सत्तो मुखिया की अपराधी ने गोली मारकर हत्या कर दिया था। हत्या में नामजद अभियुक्त परमानंद यादव उर्फ पारो यादव पर...

राशनकार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर, वन नेशन वन राशन कार्ड

Image
  राशनकार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर,  वन नेशन वन राशन कार्ड "वन नेशन वन राशन कार्ड" के तहत अब कहीं ले सकते है लाभुक खाद्यान्न सहरसा - राशनकार्ड धारक के लिए बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने वन नेशन वन राशन कार्ड लागू कर दिया। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी संगीता सिंह ने बिहार के सभी जिला आपूर्ति पदाधिकारी के साथ इस मसले को लेकर एक वर्चुल मीटिंग किया। मालूम हो कि भारत के कुछ हिस्से में यह नियम लागू था। हालांकि वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत पंचायत स्तर पर किसी जनवितरण से खाद्यान्न कोई लाभुक ले सकते थे। लेकिन अब कहीं के लाभुक कहीं भी अपना खाद्यान्न ले सकता है। यही नही बिहार का लाभुक बिहार से बाहर किसी भी राज्य में अगर वह रह रहा है तो वहीं के जनवितरण प्रणाली विक्रेता से वह अपना अंगूठा लगवा कर खाद्यान्न प्राप्त कर सकता है। वैसे जिस तरह सरकार नियम लागू कर रही है उससे कोई भी कार्डधारी अब खाद्यान्न लेने से वंचित नही रहेगा। जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं के यहाँ वर्तमान समय में आधार सत्यापन का कार्य जारी है। वैसे लाभुक जिनका आधार सत...

हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया सरस्वती पूजा , नम आंखों से दी गयी विदाई

Image
  हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया सरस्वती पूजा , नम आंखों से दी गयी विदाई सहरसा -  जिले में हर्षोल्लास पूर्वक विद्या की देवी सरस्वती का पूजा धूमधाम मनाया गया। विद्या की देवी का पूजा विभिन्न स्थानों पर विभिन्न रूपों में आयोजित किया गया। सरस्वती पूजा के अवसर पर खास कर मां सरस्वती को पीला कलर का चढ़ाया जाता है। पीला रंग का लड्डू , पीला कलर का कपड़ा आदि। मान्यताओं के अनुसार विद्या की देवी सरस्वती की आराधना से विद्या , धन , बल आदि प्राप्त होता है। सरस्वती पूजा खास कर उत्तर बिहार में सभी जगहों पर धूमधाम से मनाया जाता है। हालांकि यह एक ऐसा पर्व है जिसमें छात्र - छात्रा मूल रूप से अधिकतर भाग लेते है। वैसे इस पर्व में आज कल कुछ उपद्रवी किस्म के लोग शामिल होने लगे है जो आस्था के साथ खिलवाड़ करने लगे है। पूजा में आस्था के बदले डीजे की धूम और भोजपुरी गाना पर पूजा करने वाले ज्यादा जोड़ देने लगे है। हालांकि जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के नेतृत्व में जिले में आज सरस्वती पूजा सम्पन्न हो गया। राजीब झा-सहरसा

कोशी दियारा से कब खत्म होगा अपराधियों का सम्राज्य,मोशम यादव की गोली मारकर हत्या

Image
  कोशी दियारा से कब खत्म होगा अपराधियों का सम्राज्य ,मोशम यादव की गोली मारकर हत्या सत्तो मुखिया , रामानंद पहलवान के बाद मोशम यादव की गोली मारकर हुई हत्या सहरसा - जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत चिड़ैया ओपी के ताजपुर में अपराधी मोशम यादव को अपराधियों ने गोली से छलनी कर हत्या कर दिया।  हालांकि यह दियारा इलाके का कोई पहला हत्या नही है दियारा इलाके में जमीन के कारण जान की बाजी लगती रहती है और आये दिन एक न एक हत्या होती रहती है।  बीते दिनों पहले दियारा के दुर्दांत अपराधी काजल यादव के पिता सत्तो मुखिया को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया था। उस हत्या के कुछ दिन बाद कोशी दियारा के सबसे चर्चित कुख्यात अपराधी रामानंद पहलवान को भी अपराधी ने गोली मारकर हत्या कर दिया। रामानंद पहलवान दियारा का ऐसा अपराधी था जो नक्सलियों स लोहा लेता था। इसी कड़ी में एक बार फिर कोशी दियारा में गोली गूंजी और गेंगवार के दौरान सुभाष यादव के पुत्र मोशम यादव को अपराधी ने बम सिंह के बासा पर गोली मारकर हत्या कर दिया। हालांकि घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद घटना स्थल पर पुलिस पहुँची और शव को कब्जे में ...

योजनाबद्ध तरीके से यामाहा शोरूम के मालिक को मारी गयी थी गोली

Image
  योजनाबद्ध तरीके से यामाहा शोरूम के मालिक को मारी गयी थी गोली पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने किया कांड का उद्भेदन कांड में शामिल पांच अभियुक्त हथियार, मैगजीन आदि के साथ ग्रिफ्तार सहरसा - जिले में जब से पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने कमान संभाली है तब से किसी भी कांड का त्वरित उद्भेदन हो रहा है। बीते दिनों पहले यामाहा शोरूम के मालिक राजकुमार सिंह उर्फ बबलू पर अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर कर जख्मी कर दिया था। घटना के बाद इस कांड का अनुसंधान जारी हुआ और पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। गठित टीम ने जब इस कांड का जांच किया तो पता चला एक जमीनी विवाद के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया। इस कांड में शामिल पांच लोग शामिल थे जिसमें  मोहम्द शमशेर , मोहम्द अफरोज , नीरज कुमार , बिक्की चौबे एवं मनीष कुमार शामिल थे। लिपि सिंह - पुलिस अधीक्षक सहरसा पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताई की इस कांड का मुख्य अभियुक्त पुलिस के हिरासत में आ गया है और इनका मुख्य सूत्रधार बिक्की चौबे था। इस कांड का मुख्य कारण उमेश दहलान एवं चुन्नू सिंह के बीच जमीनी विवाद बताया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ...

बिजली चोरी के जुर्म में दर्जनों लोग पर प्रथमिकि दर्ज

Image
  बिजली चोरी के जुर्म में दर्जनों लोग पर प्रथमिकि दर्ज सहरसा - जिले के सौरबाजर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजली चोरी के जुर्म में विधुत विभाग के अधिकारियों ने दर्जनों लोगों के ऊपर प्रथमिकि दर्ज करने हेतु सौरबाजर थाना में आवेदन दिया है। 12 फरवरी को सहायक विधुत अभियंता पंकज कुमार  देशमुख ने बिजली चोरी को पकड़ने हेतु वक टीम गठित किया। गठित टीम कनीय विधुत अभियंता राम नारायण महतो के नेतृत्व में छापेमारी करने गया। छापमेरी के दौरान सौरबाजर थाना क्षेत्र अंतर्गत सहुरिया पंचायत के धमसैना गाँव से प्रदीप मुखिया , बिनोद यादव , प्रमोद यादव , दीपक कुमार , शंकर यादव , पप्पू यादव , देवो यादव , शोभाकांत भारती , संतोष कुमार , नवल किशोर भारती , भूपन यादव , अरुण यादव , संजीव कुमार एवं अनिल रजक आदि बिजली की चोरी कर रहे थे। विधुत विभाग के अधिकारियों ने जो आवेदन दिया है उसमें जिक्र किया है कि इन अभियुक्त के ऊपर विधुत बकाया था। बकाया राशि नही देने के कारण इन का बिजली काट दिया गया। बाबाजूद ये लोग पुनः चोरी कर बिजली जलाने लगे जो सरासर गलत है। हालांकि उपभक्ताओं को समझना होगा कि प्रत्येक दिन बिजली की सरकार खरीद...

सभी प्रखंडों में बनेगा स्टेडियम,पुरातत्व विभाग सहरसा करेगी पुरातात्विक खोज - डॉ आलोक रंजन

Image
सभी प्रखंडों में बनेगा स्टेडियम,पुरातत्व विभाग यहां करेगी पुरातात्विक खोज - डॉ आलोक रंजन सहरसा - बिहार सरकार में कला सांस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री आलोक रंजन ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में एक स्टेडियम का निर्माण कराया जायेगा। मंत्री डॉ रंजन ने सहरसा परिसदन में प्रेस वार्ता कर बताया कि पटना में मोइनुल स्टेडियम जिनका अस्तिस्तव खत्म होने के कगार पर था उनकी पहचान पुनः वापस दिलाने का काम करूंगा। उन्होंने बताया कि सहरसा जिले का जो स्टेडियम है उनका पूर्ण जीर्णोद्धार किया जायेगा। मधुबनी पेंटिंग को उनका जगह दिलाया जाएगा। बिहार में कला , संस्कृति के क्षेत्र में नया मुकाम दिया जाएगा। जिले के ऐसे धरोहर पर पुरातत्व विभाग काम करना शुरू कर देगी।  पंचगछिया संगीत घराने को लेकर मन में पहले से विचार था। सहरसा में संगीत महाविद्यालय खोलने का प्रयास करूंगा। उन्होंने बताया कि महज दो घंटे मंत्रालय को देखा लेकिन जो बिहार सरकार दिशा निर्देश एवं मंत्रालय से जो होगा उनके लिए भरपूर प्रयास करूंगा।  राजीब झा - सहरसा

डीएम,एसपी ने बीडीओ सीओ व थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर दिया दिशा निर्देश

Image
डीएम,एसपी ने बीडीओ सीओ व थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर दिया दिशा निर्देश सहरसा - जिलाधिकारी कौशल कुमार व पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने आगामी कार्यक्रम को लेकर बीडीओ , सीओ एवं थानाध्यक्षों के साथ बैठक किया। जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि आगामी पैक्स चुनाव , सरस्वती पूजा , बिहार बोर्ड के दशमी की परीक्षा व आने वाले पंचायत चुनाव पर सबको सजग रहना है। उन्होंने बताया कि जिन जगहों पर पैक्स चुनाव होना है उनके लिए सारी तैयारी कर ली गयी है। पैक्स चुनाव में जो अधिकारी वर्ग तैनात रहेगें उनको स्वक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराना है। डीएम कौशल कुमार ने बताया कि पैक्स चुनाव के बाद सरस्वती पूजा है इसमें ख्याल रखा जाय कि विना लायसेंस लिए कोई यह कार्यक्रम आयोजित नही करें। यही  सरस्वती पूजा 16 फरवरी है जबकि 17 फरवरी से बिहार बोर्ड की परीक्षा है। इस परीक्षा में सरस्वती पूजा को लेकर कोई परेशानी नही हो इसका परीक्षा एवं पूजा में तैनात सभी अधिकारी एवं थानाध्यक्ष रखेगें। परीक्षा में छात्र जूता मोजा पहन कर आयेगें की नही इस संबंध में अभी मुख्यालय से कोई आदेश नही आया है। जैसा आदेश होगा उस...

शिशु विद्या मंदिर के बच्चों में हर्ष भैया बहनों का प्री परीक्षा शुरू

Image
शिशु विद्या मंदिर के बच्चों में हर्ष भैया बहनों का प्री परीक्षा शुरू सहरसा - जिले के सत्तरकटैया प्रखंड अंतर्गत पटोरी पंचगछिया में संचालित राज लक्ष्मी धरणीधर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के भैया बहनों में विद्यालय खुलने के बाद हर्ष का माहौल वयाप्त है। विद्यालय के आचर्य वीरभद्र झा ने बताया कि कोरोना को लेकर लंबे समय से स्कूल बंद था। लेकिन सरकार के दिशा निर्देश के बाद वर्ग 06 से लेकर आठ तक के भैया बहनों की पढ़ाई कोरोना के नियमों का पालन कर शुरू की गई है। वहीं विद्या मंदिर के प्रचार्य राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि वर्तमान में बच्चों का प्री परीक्षा लिया जा रहा है। बच्चों को ऑन लाईन पढ़ाया जाता था। उन्होंने बताया कि सरकार के सभी नियम एवं कोरोना का पालन कर भैया बहनों को पढ़ाया जाएगा। विगत वर्ष भी यहां से दर्जनों भैया बहन दशमी की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे इस बार भी यहां से भैया बहन का बेहतर प्रदर्शन हो इनके लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है। राजीब झा - सहरसा

जविप्र दुकान पर लाभुकों को मिलता है स्वक्ष पानी के साथ गरमा गरम चाय

Image
जविप्र दुकान पर लाभुकों को मिलता है स्वक्ष पानी के साथ गरमा गरम चाय सहरसा - जिले के नोहट्टा प्रखंड अंतर्गत एक जनवितरण प्रणाली विक्रेता खाद्यान्न वितरण के साथ साथ लाभुकों को स्वक्ष पानी एवं गरमा गरम चाय भी पिलाते हैं। मिली जानकारी के अनुसार नोहट्टा प्रखंड अंतर्गत साहपुर पंचायत के जनवितरण प्रणाली विक्रेता महादेब गुप्ता तटबंध के अंदर के लोगों को भी खाद्यान्न देते है। लेकिन जब तटबंध के अंदर से लाभुक खाद्यान्न लेने आते हैं तो उनको विलंब हो जाता है। उनकी बेहतर व्यवस्था के लिए दुकान पर स्वक्ष पानी एवं गरमा गरम चाय पिला दिया जाता है। डीलर के पुत्र महेश गुप्ता ने बताया कि लाभुकों को किसी तरह की परेशानी नही हो इसका पूरा ख्याल रखना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि चार वार्ड के लाभुकों को हमारे दुकान से खाद्यान्न दिया जाता है। चार वार्ड में दो वार्ड तटबंध के अंदर है। तटबंध के अंदर से आने वाले लाभुकों को परेशानी नही हो इसके लिए जहां तक संभव है सहयोग कर देते है। महेश गुप्ता ने बताया दुकान तो सर सरकार की है लेकिन मानवता के नाते भी कुछ कर्तव्य बनता है। उनके यहां वार्ड नंबर तीन के वार्ड सदस्य ने बत...

उपमुख्यमंत्री सहित कोशी को मिला ऊर्जा , उद्योग , वन पर्यावरण एवं कला संस्कृति मंत्रालय

Image
उपमुख्यमंत्री सहित कोशी को मिला ऊर्जा , उद्योग , वन पर्यावरण एवं कला संस्कृति मंत्रालय सहरसा - लंबे अरसे के बाद कोशी के विधायकों को कई तरह के मंत्री पद पर सुशोभित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। कभी जब राजद के सरकार में वित्त मंत्री शंकर प्रसाद टेकरीवाल हुआ करते थे तो उस समय तक कोशी में विकास की रूप रेखा खिंची जाती थी। लेकिन उनके निधन होने के बाद विकास के पहिया लगभग रुक सी गयी। लेकिन सरकार की पहली मंत्रालय विस्तार में सहरसा के बेटे को उपमुख्यमंत्री पद प्राप्त हो चुका था।वर्षों बाद जब एनडीए की गठबंधन सरकार में मंत्री मंडल का पुनः विस्तार हुआ तो कोशी के चार विधायकों को अलग अलग मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। हालांकि सुपौल से जदयू विधायक विजेंद्र यादव पहले से ऊर्जा मंत्रालय सहित अन्य मंत्रालय के प्रभार में थे। जब पुनः मंत्रालय का विस्तार हुआ तो कोशी के छातापुर से विधायक नीरज बबलू को वन , पर्यावरण , शहनवाज हुसैन को उद्योग एवं सहरसा से बीजेपी विधायक को कला संस्कृति व युवा विभाग प्रदान किया गया है। अब देखना होगा कि कोशी के ये वीर सपूत अपने मंत्रालय से कितना कोशी को सजाने के काम करते है...

रेड लाइट एरिया पहुँची शिक्षा विभाग, नोनिहालों ने कहा बनेगें अफसर

Image
  रेड लाइट एरिया पहुँची शिक्षा विभाग, नोनिहालों ने कहा बनेगें अफसर धंधे वाली की बच्ची अब धंधा नही शिक्षा विभाग के प्रयास से सीखेंगे क,ख,ग सहरसा - कहते हैं कि दिल में अगर कुछ करने की इच्छा शक्ति हो तो कोई काम मुश्किल नहीं होता। इसे साबित कर दिखाया सदर प्रखंड कहरा के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने। बीइओ संजय कुमार की जितनी काबिले तारीफ की जाय कम ही होगा। किया हुआ मामला ये समझीये , बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग ने प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान सहरसा से जिले के सभी रेड लाइट एरिया में रह रहे बच्चों की पहचान कर 06 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को चिन्हित करने के साथ विद्यालय में अनामांकित होने की स्थिति में उसका नामांकन उम्र सापेक्ष कक्षा में करवाने का निर्देश दिया था। इसी कड़ी में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने अपनी तत्परता से एक टीम का गठन कर शहर से सटे भारतीय नगर स्थित रेड लाइट एरिया में ना सिर्फ सर्वेक्षण करवाया, वल्कि शनिवार को 48 बच्चें का नामांकन भी स्थानीय नव प्राथमिक विद्यालय में करवाने में सफल रहे। जिसमें 20 बालक एवं 28 बालिका शामिल हैं। प्रखंड शिक्षा पदाधिकार...

नदी , नाला , नहर , पोखर हर राह में कर्तव्य पथ पर

Image
 नदी , नाला , नहर , पोखर हर राह में कर्तव्य पथ पर सहरसा - यह तस्वीर सहरसा जिले के बसनही थाना क्षेत्र अंतर्गत अमोजा दुर्गापुर के बीच की है। यह तस्वीर बयां करती है कि किया नदी , नाला , नहर पोखर हर राह में कर्तव्य पर पर अग्रसर है। सहरसा के मुख्यालय डीएसपी को वर्तमान में सिमरीबक्तियारपुर डीएसपी का अतिरिक्त प्रभार मिला हुआ है। घटनाओं के उपरांत घटना के जांच स्थल पर वरीय अधिकारियों को जाना पड़ता है और इसी कारण आज वर्षों से  जिस जगह पर पुलिस को जाने के लिए कोई रास्ता उपलब्ध नही है वहां नाव का सहारा लेना पड़ता है। हालांकि  स्थल पर बिहार सरकार द्वारा पुल का निर्माण जारी है लेकिन कब तक तैयार होगा यह कहना मुश्किल है। वैसे जब से जिले की कमान पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने संभाली है जिले का विधि व्यवस्था जरूर बदल गया है और चौक चैराहे पर लोगों में पुलिसिया खोफ जरूर दिखने लगा है। राजीब झा -  सहरसा

अगर आपके बच्ची को निजी शिक्षक पढ़ाते है तो सावधान

Image
  अगर आपके बच्ची को निजी शिक्षक पढ़ाते है तो सावधान सातवीं क्लास की बच्ची के साथ शिक्षक ने किया घिनोना काम सहरसा- जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत समदा-बखरी गांव , वार्ड नम्बर 14 निवासी एवं सातवीं कक्षा की छात्रा सीमा कुमारी (काल्पनिक नाम) के साथ गांव के ही निजी शिक्षक सुबलेश कुमार यादव द्वारा बीते एक साल से लगातार यौन शोषण का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार बच्ची इस दौरान गर्भवती भी हो गयी। इस मामले को लेकर बच्ची के पिता राम बल्लभ यादव सहित अन्य पर सामाजिक दवाब दिया गया। बच्ची की हालत हुई गंभीर, सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती  चार दिन पूर्व हुए सामाजिक पंचायत में आरोपी शिक्षक ने छात्रा से शादी करने की स्वीकृति दे दी। लेकिन पुनः उनके परिवार के सदस्य ने पारिवारिक पंचायत कर छात्रा के अस्मत की कीमत डेढ़ लाख लगाई। वही आरोपी शिक्षक ने छात्रा से पुनः दोस्ती करके बच्ची को ताकत की दवा बता कर गर्भपात की कई गोलियां खिला दिया। जिससे छात्रा गंभीर रूप से बीमार पड़ी और आनन-फानन में सदर अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां वे इलाजरत हैं। वहीं आरोपी शिक्षक फरार बताए जा रहे हैं। प्रेमल...

पैक्स प्रबंधक सह ज0वि0प्र0 विक्रेता पटोरी लाभुकों के साथ करते हैं गाली गलौज

Image
पैक्स प्रबंधक सह ज0वि0प्र0 विक्रेता पटोरी लाभुकों के साथ करते हैं गाली गलौज    एडीएसओ ने डीएसओ को कार्रवाई करने हेतु लिखा पत्र SAHARSA - जिले के सत्तरकटैया प्रखंड अंतर्गत पटोरी पंचायत के पैक्स प्रबंधक सह जनवितरण प्रणाली विक्रेता प्रवीण कुमार के विरुद्ध एडीएससो ने डीएसओ को विभागीय कार्रवाई करने हेतु पत्र लिखा है। विभागीय जानकारी के अनुसार पंचायत के सुनिता देवी ने प्रवीण कुमार के विरुद्ध जिले में अपना शिकायत दर्ज किया। उस शिकायत के आलोक में एडीएसओ एवं जिला समन्यवक विकास कुमार ने जांच किया। जांच के दौरान पाया गया कि पैक्स प्रबंधक सह जनवितरण प्रणाली विक्रेता प्रवीण कुमार लाभुकों के साथ गाली गलौज करते हैं। यही नही वह लाभुकों को कम खाद्यान्न देते है। यही नही अधिकारियों के द्वारा जब उक्त पैक्स प्रबंधक सह जनवितरण प्रणाली विक्रेता से पूछा गया तो उन्होंने संतोषजनक जवाब भी नही दिया। हालांकि इस मसले पर डीएसओ किया कार्रवाई करते है यह तो अग्रतर जांच के बाद ही पता चल पायेगा। RAJEEV JHA - SAHARSA

पंचायत की सूरत और सीरत दोनों बदलना मेरा पहला लक्ष्य - दीपेश

Image
  पंचायत की सूरत और सीरत दोनों बदलना मेरा पहला लक्ष्य -  दीपेश सहरसा -  जिले के महिषी प्रखंड अंतर्गत पस्तपार पंचायत से भावी मुखिया प्रत्याशी दीपेश ने बताया कि पंचायत की चौमुखी विकास ही नही पंचायत की सूरत और सीरत दोनों बदलना मेरी पहली प्रथमिकता होगी। मालूम हो कि आगामी कुछ महीने के बाद पंचायत चुनाव का विगुल बजने वाला है। इसी कड़ी में पस्तपार पंचायत से चुनाव लड़ने वाले भावी प्रत्याशी दीपेश कुमार ने बताया कि पंचायत की सूरत और सीरत बदलना मेरा पहला लक्ष्य होगा। उन्होंने बताया कि सैकड़ो छात्र एवं छात्रा हर वर्ष दशमी की परीक्षा में शामिल होते है। लेकिन उनको तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने में काफी कठनाइयों का सामना करना पड़ता है। लेकिन पंचायत के युवा को यहीं पर तकनीकी शिक्षा दिलाने का प्रयास करूंगा एवं यहां उस संस्थान को खुलवाने के भरपूर प्रयास  करूंगा। ग्रामीण युवा को तकनीकी शिक्षा एवं उद्योग विभाग से मिलेगा रोजगार  दीपेश ने बताया कि दशमी पास छात्र छात्राओं को पंचायत के अंदर तकनीकी शिक्षा दिलाने का भरपूर प्रयास तो रहेगा ही उनके साथ उद्योग भी पंचायत के अंदर लगेगा। दीपेश ने जानक...

संसद में पेश आम बजट पूंजीपरस्त बजट - चेतन आनंद

Image
  संसद में पेश आम बजट पूंजीपरस्त बजट -  चेतन आनंद सहरसा -  शिवहर विधानसभा से नव निर्वाचित राजद के युवा विधायक एवं पूर्व सांसद आनंद मोहन के पुत्र चेतन आनंद ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता कर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार पर जम कर निशाना साधा। चेतन आंनद यही नही रुके उन्होंने बिहार के वर्तमान सरकार को मियां बीबी की सरकार का दर्जा दिया। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा संसद में पेश आम बजट पूंजीपरस्त बजट है। बजट में बिहार के लिए कुछ खास नही दिया गया। बजट पेश होने के दौरान सिर्फ एनडीए के सांसदों ने मेज थपथपाया। कोरोना महामारी से पूरा देश तबाह लेकिन उनके लिए बजट में कुछ नही दिया गया। सत्ता पक्ष किसान आंदोलन को दूसरा रूप देने का प्रयास करती है। चेतन आंनद ने बताया कि लाल किला पर जो हमला हुआ वह सब साजिश था। किसान आंदोलन को सत्ता पक्ष भटकाने का प्रयास कर रही थी। आखिड़ लाल किले तक वह व्यक्ति पहुँच कैसे गए। विधायक ने बताया कि आज देश के हर चीज को निजीकरण किया जा रहा है। निजीकरण करके देश को बर्बाद किया जा रहा है।  निजीकरण के माध्यम से कारपोरेट घरानों को सरकार लाभ देना चाहती है च...

डीएम ने जिले के 85 नि0व0 लिपिक , उ0व0 लिपिक एवं नाजीरों को किया इधर उधर

Image
  डीएम ने जिले के 85 नि0व0 लिपिक , उ0व0 लिपिक एवं नाजीरों को किया इधर उधर सहरसा -  जिलाधिकारी कौशल कुमार   जिले के विभिन्न कार्यलयों में कार्य कर रहे 85 निम्न वर्गीय लिपिक , उच्य वर्गीय लिपिक एवं नाजीरों को इधर उधर किया। सभी कर्मियों को आदेश दिया गया है कि तीन दिनों के अंदर अपने नव पदस्तापित कार्यलय में योगदान कर लेगें। हालांकि यह स्थानांतरण बहुत जरूरी था लिहाज कई लिपिक वर्षों से एक ही कार्यलय में जमे हुए थे। एक बात तय है कि जिस तरह से कर्मी इधर उधर किये गए है उससे यह उम्मीद लगाया जा सकता है कि आम लोगों को नए जगह पर नए लिपिकों से अत्यधिक राहत मिलेगी। Rajeev jha - saharsa

किस एप्प पर मिलेगी आज पेश होने वाली बजट की जानकारी

Image
  किस एप्प पर मिलेगी आज पेश होने वाली बजट की जानकारी सहरसा -  देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को लेकर आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कुछ देर में बजट पेश करेगी। इस बार जो बजट पेश होगा वह डिजिटल तरीके से पेश होगा। मतलब इस बार बजट का थैला नही होगा अपितु टैब के माध्यम से बजट पेश होगा। हालांकि लोगों को अगर बजट की जानकारी चाहिए तो प्ले स्टोर में जाकर india Budget 2021 डाउनलोड कर लें। इस एप्प में बजट से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त हो जाएगी। राजीब झा -  सहरसा