पैक्स प्रबंधक सह ज0वि0प्र0 विक्रेता पटोरी लाभुकों के साथ करते हैं गाली गलौज
पैक्स प्रबंधक सह ज0वि0प्र0 विक्रेता पटोरी लाभुकों के साथ करते हैं गाली गलौज
एडीएसओ ने डीएसओ को कार्रवाई करने हेतु लिखा पत्र
SAHARSA - जिले के सत्तरकटैया प्रखंड अंतर्गत पटोरी पंचायत के पैक्स प्रबंधक सह जनवितरण प्रणाली विक्रेता प्रवीण कुमार के विरुद्ध एडीएससो ने डीएसओ को विभागीय कार्रवाई करने हेतु पत्र लिखा है। विभागीय जानकारी के अनुसार पंचायत के सुनिता देवी ने प्रवीण कुमार के विरुद्ध जिले में अपना शिकायत दर्ज किया। उस शिकायत के आलोक में एडीएसओ एवं जिला समन्यवक विकास कुमार ने जांच किया। जांच के दौरान पाया गया कि पैक्स प्रबंधक सह जनवितरण प्रणाली विक्रेता प्रवीण कुमार लाभुकों के साथ गाली गलौज करते हैं। यही नही वह लाभुकों को कम खाद्यान्न देते है। यही नही अधिकारियों के द्वारा जब उक्त पैक्स प्रबंधक सह जनवितरण प्रणाली विक्रेता से पूछा गया तो उन्होंने संतोषजनक जवाब भी नही दिया। हालांकि इस मसले पर डीएसओ किया कार्रवाई करते है यह तो अग्रतर जांच के बाद ही पता चल पायेगा।
RAJEEV JHA - SAHARSA
Comments
Post a Comment