डीएम ने जिले के 85 नि0व0 लिपिक , उ0व0 लिपिक एवं नाजीरों को किया इधर उधर
डीएम ने जिले के 85 नि0व0 लिपिक , उ0व0 लिपिक एवं नाजीरों को किया इधर उधर
सहरसा - जिलाधिकारी कौशल कुमार जिले के विभिन्न कार्यलयों में कार्य कर रहे 85 निम्न वर्गीय लिपिक , उच्य वर्गीय लिपिक एवं नाजीरों को इधर उधर किया। सभी कर्मियों को आदेश दिया गया है कि तीन दिनों के अंदर अपने नव पदस्तापित कार्यलय में योगदान कर लेगें। हालांकि यह स्थानांतरण बहुत जरूरी था लिहाज कई लिपिक वर्षों से एक ही कार्यलय में जमे हुए थे। एक बात तय है कि जिस तरह से कर्मी इधर उधर किये गए है उससे यह उम्मीद लगाया जा सकता है कि आम लोगों को नए जगह पर नए लिपिकों से अत्यधिक राहत मिलेगी।
Comments
Post a Comment