किस एप्प पर मिलेगी आज पेश होने वाली बजट की जानकारी
किस एप्प पर मिलेगी आज पेश होने वाली बजट की जानकारी
सहरसा - देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को लेकर आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कुछ देर में बजट पेश करेगी। इस बार जो बजट पेश होगा वह डिजिटल तरीके से पेश होगा। मतलब इस बार बजट का थैला नही होगा अपितु टैब के माध्यम से बजट पेश होगा। हालांकि लोगों को अगर बजट की जानकारी चाहिए तो प्ले स्टोर में जाकर india Budget 2021 डाउनलोड कर लें। इस एप्प में बजट से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
राजीब झा - सहरसा
Comments
Post a Comment