बिजली चोरी के जुर्म में दर्जनों लोग पर प्रथमिकि दर्ज
बिजली चोरी के जुर्म में दर्जनों लोग पर प्रथमिकि दर्ज
सहरसा - जिले के सौरबाजर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजली चोरी के जुर्म में विधुत विभाग के अधिकारियों ने दर्जनों लोगों के ऊपर प्रथमिकि दर्ज करने हेतु सौरबाजर थाना में आवेदन दिया है। 12 फरवरी को सहायक विधुत अभियंता पंकज कुमार देशमुख ने बिजली चोरी को पकड़ने हेतु वक टीम गठित किया। गठित टीम कनीय विधुत अभियंता राम नारायण महतो के नेतृत्व में छापेमारी करने गया। छापमेरी के दौरान सौरबाजर थाना क्षेत्र अंतर्गत सहुरिया पंचायत के धमसैना गाँव से प्रदीप मुखिया , बिनोद यादव , प्रमोद यादव , दीपक कुमार , शंकर यादव , पप्पू यादव , देवो यादव , शोभाकांत भारती , संतोष कुमार , नवल किशोर भारती , भूपन यादव , अरुण यादव , संजीव कुमार एवं अनिल रजक आदि बिजली की चोरी कर रहे थे। विधुत विभाग के अधिकारियों ने जो आवेदन दिया है उसमें जिक्र किया है कि इन अभियुक्त के ऊपर विधुत बकाया था। बकाया राशि नही देने के कारण इन का बिजली काट दिया गया। बाबाजूद ये लोग पुनः चोरी कर बिजली जलाने लगे जो सरासर गलत है। हालांकि उपभक्ताओं को समझना होगा कि प्रत्येक दिन बिजली की सरकार खरीदारी करती है तब जाकर उपभक्ताओं को बिजली प्रदान किया जाता है। बिजली की अतिरिक्त खर्च राष्ट्रीय खर्च है। सरकार के लाख प्रयास के बाद हर घर बिजली पहुँची है और इनकी चोरी करने वाले बाज नही आते है। हालांकि जिस तरह से अधिकारी वर्ग प्रथमिकि कर रहे हैं उस से यही उम्मीद लगाया जाता है कि बिजली चोरी पर अंकुश लगेगा।
राजीब झा - सहरसा
Comments
Post a Comment