हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया सरस्वती पूजा , नम आंखों से दी गयी विदाई
हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया सरस्वती पूजा , नम आंखों से दी गयी विदाई
सहरसा - जिले में हर्षोल्लास पूर्वक विद्या की देवी सरस्वती का पूजा धूमधाम मनाया गया। विद्या की देवी का पूजा विभिन्न स्थानों पर विभिन्न रूपों में आयोजित किया गया। सरस्वती पूजा के अवसर पर खास कर मां सरस्वती को पीला कलर का चढ़ाया जाता है। पीला रंग का लड्डू , पीला कलर का कपड़ा आदि। मान्यताओं के अनुसार विद्या की देवी सरस्वती की आराधना से विद्या , धन , बल आदि प्राप्त होता है। सरस्वती पूजा खास कर उत्तर बिहार में सभी जगहों पर धूमधाम से मनाया जाता है। हालांकि यह एक ऐसा पर्व है जिसमें छात्र - छात्रा मूल रूप से अधिकतर भाग लेते है। वैसे इस पर्व में आज कल कुछ उपद्रवी किस्म के लोग शामिल होने लगे है जो आस्था के साथ खिलवाड़ करने लगे है। पूजा में आस्था के बदले डीजे की धूम और भोजपुरी गाना पर पूजा करने वाले ज्यादा जोड़ देने लगे है। हालांकि जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के नेतृत्व में जिले में आज सरस्वती पूजा सम्पन्न हो गया।
राजीब झा-सहरसा
Comments
Post a Comment