पिता ने भेजा पढ़ने पुत्र की हुई हत्या
पिता ने भेजा पढ़ने पुत्र की हुई हत्या
सहरसा - जिले के सौरबाजर थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर निवासी शिवचंद्र महतो ने अपने बेटे को पढ़ने हेतु सहरसा में रखा पर क्या पता कि उनके बेटे की हत्या हो जायेगी। जिस छात्र की हत्या हुई वह छात्र का उम्र महज 14 वर्ष के आसपास था। मिली जानकारी के अनुसार शिवचंद्र महतो अपने पुत्र विक्रम को सहरसा में पढ़ने हेतु रखा था लेकिन बीते शनिवार की देर शाम से विक्रम लापता था। काफी खोजबीन के बाद पता चला उनकी पीटपीट कर किसी ने हत्या कर दिया। हालांकि घटना के जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ संतोष कुमार एवं सदर थानाध्यक्ष राज मणि घटना स्थल पर पहुँच गया।
संतोष कुमार- सदर एसडीपीओ, सहरसा
घटना की जानकारी के बाद आक्रोशित भीड़ ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। वैसे प्रशाशनिक पहल के बाद जाम खत्म हुआ और सदर एसडीपीओ संतोष कुमार ने बताया कि थोड़ा समय दें दूध का दूध और पानी का पानी सामने आ जायेगा।
Rajeev jha - saharsa
Comments
Post a Comment