ससुराल जाना सीआरपीएफ जवान को पड़ा मंहगा

 ससुराल जाना सीआरपीएफ जवान को पड़ा मंहगा

सहरसा - जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र  अंतर्गत पुलिस और सीआरपीएफ जवान के बीच बहस की एक तस्वीर वायरल होती नजर आयी है। तस्वीर में एक पुलिस कर्मी अपने सहायक बालों के साथ एक व्यक्ति की ग्रिफ्तारी में गयी थी। पुलिस कर्मी अपने कमर में पिस्तौल लिए हुए थे और सिविल ड्रेस में थे।

बृजनंदन मेहता-डीएसपी , सहरसा

लेकिन जिस व्यक्ति की ग्रिफ्तारी करने गए वो व्यक्ति फरार था बाबाजूद पुलिस ने उसी घर में मौजूद ग्रिफ्तार करने गए व्यक्ति के सीआरपीएफ जवान बहनोई पिंटू को हिरासत में ले लिया। हालांकि उनको पूछताछ के बाद थाना से ही छोड़ दिया गया। लेकिन जिस तरह पुलिस की बर्बरता सामने आई उससे आम लोगों ने यही कयास लगाया कि ये वर्दी की दबंगई है।

वैसे जिस युवक की ग्रिफ्तारी हेतु पुलिस गयी थी वह व्यक्ति एक लड़की अपहरण का आरोपी है। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि कोशी जोन नही करता है। बाबाजूद इस संदर्भ में मुख्यालय डीएसपी बृजनंदन मेहता ने बताया कि सिविल में पुलिस जा सकती है उनके साथ अन्य पुलिस बल वर्दी में मौजूद थे। अन्य मामले की तत्परता से जांच की जा रही है।

राजीब झा - सहरसा

Comments

  1. ये तो सही में वर्दी की ही धमक है...आप शालीनता से भी उसे थाने में पूछताछ के लिए ला सकते थे...

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

RC और DL में तुरंत करें मोबाइल नंबर अपडेट नही तो होगा नुकसान

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें

Purnia IG IPS Shivdeep Lande resigns