सहरसा सुपौल पथ पर ट्रक के चपेट में आने से युवक की मौत
सहरसा सुपौल पथ पर ट्रक के चपेट में आने से युवक की मौत
सहरसा - जिले के बिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सहरसा सुपौल पथ में सिहौल गाँव स्थित एक युवक की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार देर रात एक ट्रक त्रिभुवन राय नामक युवक को रौंदते हुए फरार हो गया। मृतक की पत्नी किरण देवी का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं त्रिभुवन राय को दो छोटे बच्चे है।
हालांकि घटना सूचना मिलते ही बिहरा थाना के थानाध्यक्ष प्रमोद झा दलबल के साथ तुरंत घटना स्थल पर पहुँच गए एवं शव को अपने कब्जे में ले लिया। वैसे घटना के बाद आसपास का माहौल गमगीन है वहीं स्थानीय लोगों में रौंद कर भागने वाले ट्रक के प्रति आक्रोश है। वैसे छानबीन के बाद पता चलेगा कि घटना कब घटित हुई और कैसे घटित हुई।
राजीब झा - सहरसा
Comments
Post a Comment