सहरसा सुपौल पथ पर ट्रक के चपेट में आने से युवक की मौत
सहरसा सुपौल पथ पर ट्रक के चपेट में आने से युवक की मौत

हालांकि घटना सूचना मिलते ही बिहरा थाना के थानाध्यक्ष प्रमोद झा दलबल के साथ तुरंत घटना स्थल पर पहुँच गए एवं शव को अपने कब्जे में ले लिया। वैसे घटना के बाद आसपास का माहौल गमगीन है वहीं स्थानीय लोगों में रौंद कर भागने वाले ट्रक के प्रति आक्रोश है। वैसे छानबीन के बाद पता चलेगा कि घटना कब घटित हुई और कैसे घटित हुई।
राजीब झा - सहरसा
Comments
Post a Comment