सभी प्रखंडों में बनेगा स्टेडियम,पुरातत्व विभाग सहरसा करेगी पुरातात्विक खोज - डॉ आलोक रंजन
सभी प्रखंडों में बनेगा स्टेडियम,पुरातत्व विभाग यहां करेगी पुरातात्विक खोज - डॉ आलोक रंजन
सहरसा - बिहार सरकार में कला सांस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री आलोक रंजन ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में एक स्टेडियम का निर्माण कराया जायेगा।
मंत्री डॉ रंजन ने सहरसा परिसदन में प्रेस वार्ता कर बताया कि पटना में मोइनुल स्टेडियम जिनका अस्तिस्तव खत्म होने के कगार पर था उनकी पहचान पुनः वापस दिलाने का काम करूंगा। उन्होंने बताया कि सहरसा जिले का जो स्टेडियम है उनका पूर्ण जीर्णोद्धार किया जायेगा। मधुबनी पेंटिंग को उनका जगह दिलाया जाएगा। बिहार में कला , संस्कृति के क्षेत्र में नया मुकाम दिया जाएगा। जिले के ऐसे धरोहर पर पुरातत्व विभाग काम करना शुरू कर देगी।
पंचगछिया संगीत घराने को लेकर मन में पहले से विचार था। सहरसा में संगीत महाविद्यालय खोलने का प्रयास करूंगा। उन्होंने बताया कि महज दो घंटे मंत्रालय को देखा लेकिन जो बिहार सरकार दिशा निर्देश एवं मंत्रालय से जो होगा उनके लिए भरपूर प्रयास करूंगा।
राजीब झा - सहरसा
Comments
Post a Comment