जविप्र दुकान पर लाभुकों को मिलता है स्वक्ष पानी के साथ गरमा गरम चाय

जविप्र दुकान पर लाभुकों को मिलता है स्वक्ष पानी के साथ गरमा गरम चाय

सहरसा - जिले के नोहट्टा प्रखंड अंतर्गत एक जनवितरण प्रणाली विक्रेता खाद्यान्न वितरण के साथ साथ लाभुकों को स्वक्ष पानी एवं गरमा गरम चाय भी पिलाते हैं। मिली जानकारी के अनुसार नोहट्टा प्रखंड अंतर्गत साहपुर पंचायत के जनवितरण प्रणाली विक्रेता महादेब गुप्ता तटबंध के अंदर के लोगों को भी खाद्यान्न देते है। लेकिन जब तटबंध के अंदर से लाभुक खाद्यान्न लेने आते हैं तो उनको विलंब हो जाता है। उनकी बेहतर व्यवस्था के लिए दुकान पर स्वक्ष पानी एवं गरमा गरम चाय पिला दिया जाता है। डीलर के पुत्र महेश गुप्ता ने बताया कि लाभुकों को किसी तरह की परेशानी नही हो इसका पूरा ख्याल रखना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि चार वार्ड के लाभुकों को हमारे दुकान से खाद्यान्न दिया जाता है। चार वार्ड में दो वार्ड तटबंध के अंदर है। तटबंध के अंदर से आने वाले लाभुकों को परेशानी नही हो इसके लिए जहां तक संभव है सहयोग कर देते है। महेश गुप्ता ने बताया दुकान तो सर सरकार की है लेकिन मानवता के नाते भी कुछ कर्तव्य बनता है। उनके यहां वार्ड नंबर तीन के वार्ड सदस्य ने बताई की सभी लाभुकों को प्रत्येक महीने उनका खाद्यान्न दिया जाता है। साहपुर के पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मनोहर प्रसाद साह ने स्थल पर बताया कि पंचायत के सबसे अच्छे डीलर है जो लाभुकों का सबसे ज्यादा ख्याल रखते हैं। हालांकि आज जिस तरह कहीं न कहीं किसी न किसी जनवितरण दुकान पर कुछ खामियां हैं वहां महादेब गुप्ता एक मिशाल कायम कर रहे हैं। किसी भी विभाग का सरकार के कर्मी अगर जांच करे तो कुछ गलतियां जरूर उभर कर सामने आएगी। लेकिन जहां सम्मान के साथ लाभुकों को शत प्रतिशत खाद्यान्न मिलता है वैसे डीलर को सरकार द्वारा सम्मानित किया जाना चाहिए। हालांकि सभी लाभुकों का हाल बताना उचित नही होगा लेकिन दुकान पर मौजूद जितने लाभुक खुश है उससे यही प्रतीत होता है दुकान से खाद्यान्न प्राप्त करने वाले सभी लाभुक खुश और संतुष्ट होगें।

राजीब झा -  सहरसा

Comments

Popular posts from this blog

RC और DL में तुरंत करें मोबाइल नंबर अपडेट नही तो होगा नुकसान

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें

Purnia IG IPS Shivdeep Lande resigns