नदी , नाला , नहर , पोखर हर राह में कर्तव्य पथ पर
नदी , नाला , नहर , पोखर हर राह में कर्तव्य पथ पर
सहरसा - यह तस्वीर सहरसा जिले के बसनही थाना क्षेत्र अंतर्गत अमोजा दुर्गापुर के बीच की है। यह तस्वीर बयां करती है कि किया नदी , नाला , नहर पोखर हर राह में कर्तव्य पर पर अग्रसर है। सहरसा के मुख्यालय डीएसपी को वर्तमान में सिमरीबक्तियारपुर डीएसपी का अतिरिक्त प्रभार मिला हुआ है। घटनाओं के उपरांत घटना के जांच स्थल पर वरीय अधिकारियों को जाना पड़ता है और इसी कारण आज वर्षों से जिस जगह पर पुलिस को जाने के लिए कोई रास्ता उपलब्ध नही है वहां नाव का सहारा लेना पड़ता है। हालांकि स्थल पर बिहार सरकार द्वारा पुल का निर्माण जारी है लेकिन कब तक तैयार होगा यह कहना मुश्किल है। वैसे जब से जिले की कमान पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने संभाली है जिले का विधि व्यवस्था जरूर बदल गया है और चौक चैराहे पर लोगों में पुलिसिया खोफ जरूर दिखने लगा है।
राजीब झा - सहरसा
Comments
Post a Comment