अगर आपके बच्ची को निजी शिक्षक पढ़ाते है तो सावधान
अगर आपके बच्ची को निजी शिक्षक पढ़ाते है तो सावधान
सातवीं क्लास की बच्ची के साथ शिक्षक ने किया घिनोना काम
सहरसा- जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत समदा-बखरी गांव , वार्ड नम्बर 14 निवासी एवं सातवीं कक्षा की छात्रा सीमा कुमारी (काल्पनिक नाम) के साथ गांव के ही निजी शिक्षक सुबलेश कुमार यादव द्वारा बीते एक साल से लगातार यौन शोषण का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार बच्ची इस दौरान गर्भवती भी हो गयी। इस मामले को लेकर बच्ची के पिता राम बल्लभ यादव सहित अन्य पर सामाजिक दवाब दिया गया।
बच्ची की हालत हुई गंभीर, सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती
चार दिन पूर्व हुए सामाजिक पंचायत में आरोपी शिक्षक ने छात्रा से शादी करने की स्वीकृति दे दी। लेकिन पुनः उनके परिवार के सदस्य ने पारिवारिक पंचायत कर छात्रा के अस्मत की कीमत डेढ़ लाख लगाई। वही आरोपी शिक्षक ने छात्रा से पुनः दोस्ती करके बच्ची को ताकत की दवा बता कर गर्भपात की कई गोलियां खिला दिया। जिससे छात्रा गंभीर रूप से बीमार पड़ी और आनन-फानन में सदर अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां वे इलाजरत हैं। वहीं आरोपी शिक्षक फरार बताए जा रहे हैं।
प्रेमलता भूपाश्री. महिला थाना अध्यक्ष.सहरसा
घटना की सूचना पर पहुंचे महिला थाना अध्यक्ष प्रेमलता भूपा श्री ने बताई की मामला सामने आया है। पीड़ित का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Comments
Post a Comment