शिशु विद्या मंदिर के बच्चों में हर्ष भैया बहनों का प्री परीक्षा शुरू
शिशु विद्या मंदिर के बच्चों में हर्ष भैया बहनों का प्री परीक्षा शुरू
सहरसा - जिले के सत्तरकटैया प्रखंड अंतर्गत पटोरी पंचगछिया में संचालित राज लक्ष्मी धरणीधर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के भैया बहनों में विद्यालय खुलने के बाद हर्ष का माहौल वयाप्त है। विद्यालय के आचर्य वीरभद्र झा ने बताया कि कोरोना को लेकर लंबे समय से स्कूल बंद था। लेकिन सरकार के दिशा निर्देश के बाद वर्ग 06 से लेकर आठ तक के भैया बहनों की पढ़ाई कोरोना के नियमों का पालन कर शुरू की गई है। वहीं विद्या मंदिर के प्रचार्य राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि वर्तमान में बच्चों का प्री परीक्षा लिया जा रहा है। बच्चों को ऑन लाईन पढ़ाया जाता था। उन्होंने बताया कि सरकार के सभी नियम एवं कोरोना का पालन कर भैया बहनों को पढ़ाया जाएगा। विगत वर्ष भी यहां से दर्जनों भैया बहन दशमी की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे इस बार भी यहां से भैया बहन का बेहतर प्रदर्शन हो इनके लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है।
राजीब झा - सहरसा
Comments
Post a Comment