कोशी दियारा का कुख्यात पारो यादव का पुत्र हथियार के साथ चढ़ा पुलिस के हत्थे
कोशी दियारा का कुख्यात पारो यादव का पुत्र हथियार के साथ चढ़ा पुलिस के हत्थे
तत्कालीन एसपी राकेश कुमार के समय में परमानंद यादव उर्फ पारो यादव हुआ था ग्रिफ्तार
लिपि सिंह - पुलिस अधीक्षक सहरसा
कोशी दियारा में बीते दिन पूर्व सत्तो मुखिया की अपराधी ने गोली मारकर हत्या कर दिया था। हत्या में नामजद अभियुक्त परमानंद यादव उर्फ पारो यादव पर सत्तो मुखिया के पुत्र काजल यादव के तरफ से प्रथमिकि दर्ज करवाया गया था। उसी हत्या सहित अन्य कांड में संलिप्तता होने के कारण तत्कालीन एसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम ने पारो यादव की ग्रिफ्तारी किया गया था। पिता की ग्रिफ्तारी के बाद पारो का पुत्र अपने पिता का कमान संभाल रहा था। हालांकि जब से पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह आयी है तब से जिला में अपराधियों पर नकेल कसने के कायावाद तेज है। जिस तरह से अपराधियों पर नकेल कसा जा रहा है उससे यही उम्मीद लगता है कि बहुत ही जल्द आम लोगों को उपद्रवी एवं अपराधियों से चैन की सांस मिलेगी।
राजीब झा - सहरसा
Comments
Post a Comment