Posts

Showing posts from March, 2021

सात लाख लूट कांड का एक और आरोपी रुपया सहित ग्रिफ्तार

Image
  सात लाख लूट कांड का एक और आरोपी रुपया सहित ग्रिफ्तार  शेष अभियुक्त के खिलाफ छापेमारी जारी - एसपी सहरसा - सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत दो मार्च को हुए सात लाख लूट कांड में एक और आरोपी सिकेन्द्र कुमार को पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह की गठित टीम ने नगद रुपया के साथ ग्रिफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दिया कि सुनील ठाकुर 07 लाख रुपया लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था। इसी दौरान घात लगाए अपराधी ने उनको गोली मारकर घायल कर दिया एवं रुपया लूट लिया था। घटना के बाद एक एसआईटी टीम का गठन सदर एसडीपीओ के नेतृत्व किया गया। गठित टीम ने पहले दो व्यक्ति को इस घटना में ग्रिफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। लेकिन टीम लगातार काम कर रही थी और उसी दौरान सिकेन्द्र कुमार भी इस कांड में शामिल था जिसको ग्रिफ्तार कर लिया गया। शिकेन्द्र कुमार के पास से लूट के एक लाख 15 हजार रुपया भी बरमाद किया। हालांकि लूट के एक और सिमरीबख्तियारपुर कांड में भी सिकेन्द्र शामिल था। सिकेन्द्र कुमार मूल रूप से नोहट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर भरना इलाके का रहने वाला है। वहीं उन्होंन...

त्रिमूर्ति चौक वायरल वीडियो पर एसपी लिपि सिंह का कड़ा रुख अख्तियार

Image
  त्रिमूर्ति चौक वायरल वीडियो पर एसपी लिपि सिंह का कड़ा रुख अख्तियार लॉ एंड ऑर्डर का पालन नही करने वाले को बख्शा नही जाएगा- एसपी सहरसा - सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुरी मोहल्ला स्थित त्रिमूर्ति चौक के पास मामूली भूमिविवाद को लेकर दो पक्षों के बीच इतनी मारपीट हुई कि इलाके में दहशत फैल गई। यही नही घटनास्थल रणक्षेत्र  में तब्दील हो गया। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल उत्पन हो गया।  संतोष कुमार--सदर एसडीपीओ सहरसा। हालांकि घटना के दौरान दोनों तरफ से कुछ राउंड गोली चलने की बात भी सामने आयी। जबकि एक युवक का हथियार से गोली चलाते हुए वायरल वीडियो भी सामने आया। यही नही घटना स्थल पर जमकर पत्थरबाजी भी की गई।  मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से खोखा एवं कपड़ा में लिपटे शराब की बोतलें जो संदिग्ध अवस्था में था बरामद किया। घटनास्थल की एक वीडियो जब वायरल हुई तो आम जन सहम गए। इस बाबत घटना के संबंध में सदर एसडीपीओ संतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है गोलीबारी की भी घटना सामने आ रही है पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल...

होली के हर्ष में मातम भरी सूचना , सड़क दुर्घटना में चार की मौत

Image
  होली के हर्ष में मातम भरी सूचना , सड़क दुर्घटना में चार की मौत   सहरसा - जिले के बनगाँव थाना क्षेत्र अंतर्गत बनगाँव निवासी संजीव झा सहित उनके पूरे परिवार की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार यह सड़क दुर्घटना बिहार के गोपालगंज जिला अंतर्गत एनएच 27 पर मोहम्दपुर डुमरिया के पास घठित हुई। गोपालगंज के डुमरिया घाट ओभरब्रिज के समीप मिर्ची लदे ट्रक से संजीव झा के कार की सीधी टक्कर हो गयी। टक्कर के बाद घटना स्थल पर ही संजीब झा(45) उनके पत्नी निमि उर्फ सुनीता झा(40) बेटी आस्था झा ( 20) एवं पुत्र राज झा(18) की मौत घटना स्थल पर हो गयी। सभी परिवार के लोग अपने कार से सफर तय कर दिल्ली से बनगाँव आ रहे थे। हालांकि इस घटना के बाद गाँव में कोहराम मच गया है। जबकि परिजन का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। वहीं गोपालगंज पुलिस भी इस घटना को लेकर प्रथमिकि दर्ज कर लिया है। वैसे बनगाँव में कल रोज रविवार को घुमौर होली का आयोजन होना था लेकिन इस घटना से गाँव में गमगीन का माहौल वयाप्त हो गया है। राजीब झा - सहरसा किसी भी तरह के खबरों हेतु संपर्क करें। 9526004966 , व्हाट्सएप

बिहरा ब्रह्मस्थान में अड़तालीस घंटे का अष्टयाम संकीर्तन शुरू

Image
 बिहरा ब्रह्मस्थान में अड़तालीस घंटे का अष्टयाम संकीर्तन शुरू                       बाबा ब्रह्म सेवा समिति के नेतृत्व में हो रहा है अष्टयाम  सहरसा - जिले के सत्तरकटैया प्रखंड अंतर्गत बिहरा ब्रह्मस्थान में होली पर्व के पूर्व संध्या पर 48 घंटे का अष्टयाम संकीर्तन गुरुवार से हरे राम हरे कृष्ण के साथ शुरू हो गया। बाबा ब्रह्म सेवा समिति के प्रमुख निरंजन कुमार ने बताया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अष्टयाम संकीर्तन शुरू हुआ है। उन्होंने बताया कि यह संकीर्तन 48 घंटे तक चलेगा एवं शनिवार के दिन खत्म होगा। यह संकीर्तन ग्रामीणों के सहयोग से हर वर्ष आयोजित किया जाता है और इसमें कई तरह के कार्यक्रम आयोजित होता है। वहीं जो भी दूर दराज से लोग आते हैं उनको ब्रह्म स्थान में महाप्रसाद दिया जाता है। ग्रामीण अमरेंद्र मिश्रा ने बताया कि पुरानी परंपराओं के अनुसार जो रीति रिवाज चला आ रहा है उनको ग्रामीण आज भी आस्था पूर्वक जारी रखे हुए है। वहीं कमिटी के सक्रिय सदस्य चिरंजीव कुमार ने बताया कि ग्रामीण  के सक्रियता के कारण हर वर्ष यह सफल अष्टयाम ...

सरकार के आदेश की कॉपी को मजबूरन जला रहे हैं सरकारी कर्मी

Image
  सरकार के आदेश की कॉपी को मजबूरन जला रहे हैं सरकारी कर्मी सहरसा - कार्यपालक सहायकों के द्वारा सहरसा समाहरणालय के मुख्य द्वार पर सरकार के आदेश की कापियां को जला कर विरोध प्रदर्शन किया गया। जानकारी हो कि जिले के विभिन्न कार्यलयों में कार्यरत कार्यपालक सहायक 15 मार्च से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है। कार्यपालक सहायक की मांग है कि सरकार के द्वारा शाषी परिषद की बैठक में लिए गए निर्णय को वापस लिया जाय। कार्यपालक सहायक को सरकार बेल्ट्रान के हवाले कर आउटसोर्सिंग में समेटना चाहती है। लेकिन कार्यपालक सहायक कहते हैं कि हमलोगों का जब जिला चयन समिति से आरक्षण रोस्टर का पालन कर बहाली हुआ तो हमलोग आउटसोर्सिंग के अंदर काम नही करेगें। वैसे इसी आंदोलन से जब सरकार का काम काज प्रभावित हुआ तो सरकार के प्रधान सचिव सह मिशन निदेशक , चंचल कुमार ने अपने कार्यलय के पत्रांक 590 के आलोक में जिलाधिकारी को लगभग आधे दर्जन से अधिक आदेश दिए। जब इन कार्यपालक सहायकों को यह आदेश नजर आया तो उन लोगों ने निदेश के उस आदेश की कापियां को मजबूरन जला कर विरोध किया। हालांकि कार्यपालक सहायक के अनिश्चित कालीन हड़ताल से कई कार्यलयों...

कार्यपालक सहायकों के हड़ताल का दरोगा बहाली पर व्यापक असर

Image
  कार्यपालक सहायकों के हड़ताल का दरोगा बहाली पर व्यापक असर प्रखंड कार्यलय का चक्कर लगा बैरंग वापस हो रहे है दस दिनों से आम आवम सहरसा -  जिले के विभिन्न कार्यलयों में काम कर रहे कार्यपाक सहायक के लगातार हड़ताल पर चले जाने से दरोगा बहाली पर व्यापक असर पड़ने की संभावना बताई जा रही है। मालूम हो कि लगातार दसवें दिन कार्यपाक सहायकों का हड़ताल जारी है। जबकि दरोगा परीक्षा के पीटी एवं मेंस में पास अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं कागजी जांच पड़ताल भी किया जाना है। कागजी जांच के दौरान शैक्षणिक प्रमाण पत्र के साथ निवास , जाति , ईडब्लूएस , सहित अन्य प्रमाण पत्र की भी जांच की जानी है। लेकिन कार्यपाक सहायकों के लगातार हड़ताल से इन छात्रों को महज साधारण कागजों को लेकर दरोगा बनने से वंचित रहना पड़ सकता है। दूसरी और सरकार इन कार्यपाक सहायकों की मांग अभी तक पूरी नही की है और कार्यपालक सहायक अपना हड़ताल जारी रखे हुए है। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले में लगभग प्रत्येक दिन कम से कम इतने प्रमाण पत्र तैयार किया जाता था। हड़ताल नही रहने पर हजारों लोगों का बन जाता विभिन्न प्रमाण पत्र...

कोशी इलाके का एक ऐसा गाँव जहां एक साथ पहुँचे डीएम , एसपी व जज

Image
 कोशी इलाके का एक ऐसा गाँव जहां एक साथ पहुँचे डीएम , एसपी व जज मधेपुरा जिला अंतर्गत घेलाढ़ प्रखंड के धुर्वपट्टी गाँव में एक भी लोगों पर नही है किसी तरह का विवाद सहरसा - कोशी इलाके के एक ऐसा गाँव जहां एक साथ डीएम , एसपी व जज को पहुँचना पड़ा और वहां के ग्रामीणों को बधाई देने के लिए बाध्य होना पड़ा। यह मामला है कोशी प्रमंडल के मधेपुरा जिला अंतर्गत घेलाढ़ प्रखंड के धुर्वपट्टी  गाँव का है। मधेपुरा जिले के इस गाँव में इतनी सूझ बूझ है कि यहाँ का एक भी विवाद गाँव से बाहर नही जाता  है रमेश चंद्र मालवीय - जिला न्यायाधीश मधेपुरा यही नही आज के दौर में भी एक प्रथमिकि उस गाँव के युवकों एवं अन्य लोगों पर नही है। धुर्वपट्टी के लोगों की माने तो बड़ा से बड़ा विवाद हो अथवा छोटा विवाद ग्रामीण बुजुर्ग खुद बैठ कर सभी मामले को सुलझा लेते है। इसी का फलीभूत रिजल्ट यह है कि उस गाँव में एक भी किसी तरह का विवाद नही है। जब जिला न्यायाधीश रमेश चंद्र मालवीय को यह जानकारी मिली तो वह हर्ष पूर्वक उस गाँव पहुँच गए और उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी मिली तो खुशी मिली। श्याम बिहारी मीणा - डीएम मधेपुरा...

सहरसा सुपौल के साथ किन जिलों में हो सकती है वर्षा

Image
  सहरसा सुपौल के साथ किन जिलों में हो सकती है वर्षा  मोशम विभाग ने येलो अलर्ट किया जारी सहरसा - मौशम विभाग के अनुसार 48 घंटे के अंदर मौशम का मिजाज बदल सकता है। हालांकि यह वर्षा सहरसा सुपौल ही नही अपितु बिहार के विभिन्न हिस्से में होने की संभावना है। कृषि विज्ञान केंद्र अगवानपुर के वैज्ञानिक के अनुसार बादल गर्जन एवं वर्षा का आसार दिख रहा है। लेकिन यह दो दिनों के भीतर होने के संभावना है। जिन जिलों में यह संभावना उत्पन होने की संभावना है उसमें सहरसा, सुपौल के अलावे मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, भभुआ, रोहतास, भोजपुर, बक्सर, नवादा, लखीसराय, बेगूसराय, नालंदा गया, पूर्णिया  एवं पटना में मौसम की स्थिति बदल सकती है। वैसे इस संबंध में किसी तरह की प्रशाशनिक पत्र निर्गत नही दिखी है। राजीब झा - सहरसा

दरोगा जी चढ़े पुलिस के हत्थे, अपराध की बना रहे थे योजना

Image
 दरोगा जी चढ़े पुलिस के हत्थे, अपराध की बना रहे थे योजना सहरसा - जिले में सदर थाना पुलिस को एक बार फिर अपराधियों को पकड़ने में भड़ी सफलता मिली है। जबकि सत्यम मिश्रा उर्फ दरोगा जी के नामों से चर्चित अपराधी को भी पुलिस ने पकड़ लिया। गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना की गश्ती पुलिस द्वारा बुधवार की देर रात छापामारी की गयी। छापेमारी के दौरान जहां तीन शातिर अपराधी पकड़ में आए। वही अपराधियों की निशानदेही पर 7.65 एमएम की एक लोडेड पिस्टल , तीन जिंदा कारतूस बिना नंबर की एक मोटरसाइकिल जब्त की गई। वहीं पुलिस की हेलोग्राम लगी हुई एक बुलेट मोटरसाइकिल के साथ दो मोबाइल भी जब्त किए गए।   लिपि सिंह-पुलिस अधीक्षक सहरसा पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि बुधवार की अपराहन सूचना प्राप्त हुई थी कि स्थानीय रिफ्यूजी चौक पर कुछ अपराधी कर्मी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्र हो रहे हैं। सूचना के आधार पर सदर अनुमंडल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार , सदर थाना अध्यक्ष राजमणि एवं पुलिस अवर निरीक्षक सदर थाना सुनील कुमार भगत की टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा छापामारी किए जाने पर तीन शातिर अपराध...

बनगाँव के घुमौर होली पर्व पर कोरोना का लगा ग्रहण

Image
  बनगाँव के घुमौर होली पर्व पर कोरोना का लगा ग्रहण  पंचायत के मुखिया को नई जिम्मेदारी बाहर से आने वाले को नजदीकी पीएचसी में कराए कोरोना जांच  सहरसा - जिले में कोरोना ने एक बार फिर से दस्तक दे दिया है। कोरोना को लेकर जिलाधिकारी कौशल कुमार ने विकास भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को बताया कि सहरसा जिले में भी दो कोरोना पोजटिव केस पाए गए हैं जो अभी होम कोरोनटाइन में है।कोरोना को देखते हुए हुए नया एडवाइजरी लागू हुआ है किसी भी प्रकार का सोशल गेदरिंग अगले 15 से 20 दिनों में ना किया जाय।उन्होंने ये भी कहा कि होली में कई राज्यों से लोगों का बिहार में आगमन होगा ,कई राज्यों में कोरोना नया केस का मिलना शुरू हो गया है,।उन राज्यों से जो बिहार के लोग आएंगे हमारे जिले में उनको कंपलसरी टेस्टिंग के लिए निर्देश दे दिया गया है। हमलोगों का टेस्टिंग जो है रेलवे स्टेशन ,बस स्टैंड औऱ सभी पीएचसी केंद्र पर चल रहा है। वहीं उन्होंने मीडिया के माध्यम से सभी पंचायत के मुखिया से भी अनुरोध किये कि जो भी बाहर के लोग उनके गांव पहुंचेंगे उनको अपने नजदीक के पीएचसी में टेस्टिंग के लिए भेजें,ताकि पुस्टि ...

सरकारी कर्मी को भी अब निजीकरण के हाथों सोंपना चाहती है सरकार - कुंदन

Image
 सरकारी कर्मी को भी अब निजीकरण के हाथों सोंपना चाहती है सरकार - कुंदन जब तक मागें पूरी नही होगी तब प्रदर्शन जारी रहेगा - कार्यपालक सहायक संघ सहरसा - कार्यपालक सहायक के अनिश्चत कालीन हड़ताल से जिले के विभिन्न कार्यलयों में कई तरह के कामकाज ठप पड़ गए है। वहीं कार्यपालक सहायक संघ के अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि सरकार सरकारी कर्मी को भी अब निजीकरण के हाथों सोंपना चाहती है। कुंदन कुमार - अध्यक्ष  कार्यपालक सहायक संघ , सहरसा हालांकि इस संघ को अब विपक्ष का भी समर्थन प्राप्त होने लगा है। मंगलवार को कार्यपालक सहायक संघ के समर्थन में  सहरसा के पूर्व राजद विधायक अरुण यादव , राजद जिलाध्यक्ष ताहिर आलम ,महासचिव रमेश सिंह , राजद युवा नेता सुशील कुमार आदि भी मौजूद होकर इन संगठन का समर्थन किया। कार्यपालक सहायक संघ के जिलाध्यक्ष कुंदन कुमार ने कहा कि जब हम लोगों का परीक्षा लिया गया आरक्षण रोस्टर का पालन किया गया तब निजीकरण क्यों कर रही है सरकार।  संजीव कुमार - सचिव कार्यपालक सहायक संघ , सहरसा वहीं सचिव संजीव कुमार ने बताया कि शाशि परिषद की बैठक का हम लोग विरोध करते है। हम लोग जब संव...

किसानों को पच्चीस सौ रुपये क्विंटल धान की कीमत मिलना चाहिए - बलबंत गढ़वाल

Image
किसानों को पच्चीस सौ रुपये क्विंटल धान की कीमत मिलना चाहिए - बलबंत गढ़वाल  फसल छति अधिकारी को रिस्वत देने पर मिलता है सहरसा - किसान अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलबंत गढ़वाल ने सहरसा में एक प्रेस वार्ता कर किसानों के धान की कीमत पच्चीस सौ रुपये क्विंटल देने की सरकार से अपील किया। गढ़वाल ने बताया कि आज किसानों किस स्थित दयनीय है और सरकार किसानों के साथ मजाक कर रही है। उन्होंने बताया कि किसान का धान सीधे पैक्स के यहाँ नही जा कर दलाल के माध्यम से बिका है। फसल छति जिस किसान का जितना हुआ उनको उतना नही मिला बल्कि प्रखंड समन्वयक को जो राशि दिया उस किसान को जरूरत से ज्यादा फसल छति प्राप्त हो गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि इस मामले को लेकर जिला ही नही सरकार के ऊंचे ओहदे पर बैठे मंत्री और संयुक्त सचिव से बात करूंगा। गढ़वाल ने जानकारी दिया कि पीड़ित किसानों की पंचायत स्तर पर सूची बनाई जा रही है।हालांकि उन्होंने एक पर्चा छपवाया है और पंचायत स्तर पर उनको वितरित करवाया है जिसमें उन्होंने कुछ किसान मोर्चा के सदस्य का संपर्क सूत्र भी दिया है। प्रेस वार्ता में राट्रीय अध्यक्ष गढ़वाल के साथ  ...

ऊंची लोग ऊंची पसंद कुशवाहा जी गए नीतीश संग

Image
  ऊंची लोग ऊंची पसंद कुशवाहा जी गए नीतीश संग    पटना - रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा लगभग आठ साल के बाद जेडीयू में चले गए। रालोसपा की पूरी पार्टी का जेडीयू में विलय हुआ है लेकिन विगत दिनों पहले रालोसपा से कुछ लोग राजद में भी चले गए। कोईरी समाज से आने वाले कुशवाहा का राजनीति में लंबा करियर रहा है। हालांकि कुछ दिन वह बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का भी किरदार निभा चुके हैं। मिली जानकारी के अनुसार नीतीश के साथ आने के मामले पर कुशवाहा ने कहा कि ये जनता का जनादेश है। उन्होंने कहा कि ये फैसला मेरा नहीं बल्कि पार्टी की राष्ट्रीय परिषद का फैसला है। नीतीश कुमार को बड़ा भाई बताते हुए कुशवाहा ने कहा कि पार्टी में या सरकार में पद की कोई लालसा नहीं है। हम बिहार के लोगों के लिए काम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इस विलय से बिहार के न्याय पसंद और गरीब लोग मजबूत होंगे। वैसे एक बात तय है कि नीचे बैठे जनता भी ऊपर वाले के हिसाब से बदल जाते है और ऊंची लोग अपनी महत्वकांक्षा के कारण कभी भी अपना पलड़ा बदल लेते हैं अमलेश आनंद -  पटना

करोड़ो खर्च के बाद भी नही बन सकी सपैता भरना की सड़क

Image
  करोड़ो खर्च के बाद भी नही  बन सकी  सपैता भरना की सड़क सहरसा - बिहार में विकास की रूपरेखा सरकार खिंचने के लिए जद्दोजहद दिन रात एक करने का प्रयास करती है। लेकिन सरकार के जनप्रतिनिधि विकास को शायद अंजाम तक पहुँचाने में असफल साबित हो रहे हैं। हालांकि पुनः पंचायत चुनाव की विगुल बज चुकी है और शायद तीसरे चरण में सहरसा के विभिन्न हिस्सों में चुनाव होगा। इसी कड़ी में सहरसा का लोकप्रिय तीर्थ स्थल कन्दाहा सूर्य मंदिर आज भी उपेक्षा का शिकार है। जिले के महिषी प्रखंड अंतर्गत पस्तपार पंचायत की कई सड़को का कायाकल्प करोड़ो रूपये खर्च होने के बावजूद नही हो सका है। सबसे बड़ी बात तो एक तीर्थ स्थल से दूसरे तीर्थ स्थल की सड़क आज भी विकास की वाट जोह रही है।  अगर पस्तपार पंचायत अंतर्गत सपैता भरना वाली सड़क तैयार हो जाती तो वासुदेबा बाबा वानेश्वर महादेब मंदिर से लोग सूर्य मंदिर कन्दाहा तक का यात्रा आसानी से कर सकते थे। हालांकि भावी मुखिया प्रत्याशी दीपेश कुमार ने बताया कि पंचायत की सभी सड़को का कायाकल्प हर हाल में करवाने का प्रयास करूंगा। उन्होंने बताया कि आज भी पंचायत में विभिन्न समुदाय के लोग वि...

विवाहिता का शव बरामद , जांच में जुटी पुलिस

Image
  विवाहिता का शव बरामद , जांच में जुटी पुलिस सहरसा - सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत कहरा कुट्टी के समीप एक 28 वर्षीय विवाहिता की शव को पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने शव को संदेहास्पद स्थिति में बरमाद किया। मिली जानकारी के अनुसार 05 वर्ष पूर्व रामेश्वर प्रसाद साह के पुत्र प्रदीप शाह की शादी 28 वर्षीय मुन्नी देवी से हुई थी। शादी के कुछ साल बाद भी लड़की के साथ उनके पति प्रदीप शाह मारपीट की घटना को अंजाम देता था। मृतक विवाहिता के परिजनों ने बताया कि सुबह ससुराल के ही सदस्य ने फोन पर सूचना दिया कि आपकी बेटी ने जहर खा लिया है और  जिसके बाद आनन-फानन में उनके पिता और मां ससुराल पहुंचे जहां वे मृत पड़ी हुई थी। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है। राजीब झा - सहरसा

वैश्य समाज ने जदयू विधायक गोपाल मंडल का किया पुतला दहन

Image
  वैश्य समाज ने जदयू विधायक गोपाल मंडल का किया पुतला दहन सहरसा - वैश्य समाज के खिलाफ सार्वजनिक रूप से अमर्यादित एवं अपशब्द भाषा का प्रयोग करने वाले जदयू विधायक गोपाल मंडल के विरोध मे शनिवार को वैश्य समाज सहरसा द्वारा शहर के शंकर चौक पर गोपाल मंडल का पुतला दहन कर विरोध -प्रदर्शन किया गया।  वैश्य समाज सहरसा के जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद साह ने बताया कि “बनिया बैताल सब” हमारे सामने टिकेगा जैसा शब्द का प्रयोग करने वाले जदयू के विधायक गोपाल मंडल जी एक खास जाति-वर्ग को निशाना बना कर जातिसूचक बातें कर रहे हैं। जनता के सेवक के बोल ऐसे होते हैं क्या ? “लाठी”, “गोली”, “बंदूक” केवल इसी प्रकार के शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है। तथाकथित न्याय के साथ विकास का सच देखिये कैसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के विधायक एक खास वर्ग को बेइज्जत करने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को अविलंब इस विधायक को दण्डित करना चाहिए। वही वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष ने बताया कि जदयू के इस विधायक को मानसिक इलाज करवाने की जरूरत है। व्यापार संघ के अध्यक्ष विकास गुप्ता ,उपाध्यक्ष बजरंग गुप्...

एलडीसी क्लर्क , सीजीएल , एनटीपीसी के छात्रों के लिए "नेट एक्सपर्ट"

Image
  एलडीसी क्लर्क , सीजीएल , एनटीपीसी के छात्रों के लिए "नेट एक्सपर्ट" सहरसा - कोशी क्षेत्र अंतर्गत युवाओं के लिए विभिन्न केंद्रीय और स्टेट गवर्मेंट में बेहतर नौकरी प्राप्त करने हेतु एक मात्र सहरसा शहर में  बेहतर विकल्प "नेट एक्सपर्ट" नेट एक्सपर्ट एक ऐसी संस्थान है जहां विभिन्न तरह के कंप्यूटर की तैयारी करवाई जाती है। मालूम हो कि बिहार सरकार अपने सभी कार्यलय में आउटसोर्स के माध्यम से कंप्यूटर ऑपरेटर रख रही है। यही नही इस कि जिम्मेदारी लगभग बेल्ट्रॉन को सौंप भी दिया है। अगर दसमीं एवं बारवीं के छात्र नेट एक्सपर्ट से अभी से टाइपिंग , डीसीए , एडीसीए , सिटीटीसी आदि सिख लेगें तो उन्हें किसी भी इंटरव्यू में परेशानी नही झेलनी पड़ेगी । जानकारी हो कि बेल्ट्रॉन भी पहले CBT टेस्ट लेती है और उनके बाद छात्रों का चयन करती है। अगर किसी छात्र का हाल ही में CBT टेस्ट एवं टाइपिंग टेस्ट है तो तुरंत नेट एक्सपर्ट में संपर्क कर लें। नेट एक्सपर्ट के प्रोपराइटर राधे श्याम कुमार ने बताया कि अभी तक हमारे संस्थान से कई लड़के एवं लड़कियों को सरकारी संस्थान में नौकरी प्राप्त हुआ है। विभिन्न परीक्षा...

डॉ प्रेम शंकर के कार्य से स्व0 डॉ अनिल पाठक के आत्मा को मिलती होगी शांति

Image
 डॉ प्रेम शंकर के कार्य से स्व0 डॉ अनिल पाठक के आत्मा को मिलती होगी शांति सहरसा - शहर के नया बाजार स्थित आशीर्वाद नर्सिंग होम में डॉ प्रेम शंकर सिंह के बेहतर कार्य से स्वर्गीय डॉ अनिल पाठक के आत्मा को शांति मिलती होगी। जानकारी हो कि शहर के जाने माने चिक्तिसक स्वर्गीय डॉ अनिल पाठक (सर्जन) का बीते दिनों पहले निधन हो गया था। पाठक गरीबों के मसीहा कहे जाते थे एवं वह जिंदिगी के अंतिम सांसों तक गरीबों का सेवा करते हुए भगवान के घर चले गए। उनके निधन के बाद उनका उनका क्लिनिक वीरान हो गया था लेकिन उनके क्लिनिक में डॉ प्रेम शंकर सिंह पुनः गरीबों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। डॉ प्रेम शंकर वर्तमान में एक से एक क्रिटिकल मरीजों का उपचार कम कीमत में कर के पाठक के कार्यशैली पर लगभग उतर रहे हैं। डॉ शंकर अपने यहां कुछ इन तरह के मरीजों का बेहतर इलाज कर रही है। चेहरे के हड्डी का फ्रेकचर  मुँह का केंशर सर्जरी कटे होंठ एवं तालु की सर्जरी मुँह खुलने की सर्जरी साइनस का इलाज नाक का सर्जरी अथवा राइनोप्लास्टी दंत प्रत्यारोपण  इन्हीं तरहों के कई बीमाड़ी का इलाज शहर के इन नर्सिंग होम में किया जाता है...

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर "संगिनी" का बेमिशाल कार्यक्रम

Image
  अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर "संगिनी" का बेमिशाल कार्यक्रम सहरसा - जिले में आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर "संगिनी" उम्मीद की किरण संस्था ने रक्तदान कर बेमिशाल कायम किया। संस्था द्वारा लगभग 35 महिलाओं ने रक्तदान किया और सबसे बड़ी बात रही कि इस कार्यक्रम में महिलाओं की ही सबसे बड़ी भागीदारी रही। कार्यक्रम का उद्घाटन कहरा प्रखंड की बीडीओ रचना भारतीय , सिविल सर्जन अवधेश कुमार , अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रश्मि , सीडीपीओ विनीता एवं महिला कॉलेज की पूर्व प्रचार्य रेणु सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रक्तदान के क्षेत्र में महिलाओं को जागरूक करना था। वहीं इस कार्यक्रम में सेविका संघ की अध्यक्षा गुड़िया की भी अहम भूमिका रही। जबकि इस कार्यक्रम की रूप रेखा  सहित संचालन शालिनी सिंह तोमर ने किया। महिला दिवस के अवसर पर बीडीओ रचना ने बताई की आज जो भी में हूँ सब मेरी माँ का आशीर्वाद है। उन्होंने हौसला बढ़ाया जिस कारण आज मैं इस पद पर आसीन हूँ। सिविल सर्जन अवधेश कुमार ने बताया कि खुशी मिल रही है कि महिलाओं द्वारा शिबिर का आयोजन हुआ और महिलाएं रक्तदा...

कार्यपालक सहायकों ने सरकार के आदेश की जलाई कापियां

Image
 कार्यपालक सहायकों ने सरकार के आदेश की जलाई कापियां सहरसा - जिले के विभिन्न कार्यलयों में संविदा पर कार्यरत कार्यपालक सहायक ने साशी परिषद के 29 वीं बैठक में लिए गए निर्णय के खिलाफ सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। कार्यपालक सहायक संघ अध्यक्ष- कुंदन कुमार   कार्यपालक सहायक संघ के अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा साशी परिषद की 29 वीं बैठक में कार्यवाली बिंदु 06,07, 08 एवं 09 कार्यपालक सहायक के विरुद्ध है । उन्होंने बताया की यह सांकेतिक हड़ताल पर 08 एवं 09 मार्च को पूरे जिला में सभी कार्यलय के  कार्यपालक सहायक शामिल है। वहीं संघ के सचिव संजीव कुमार सिंह ने बताया कि सरकार कार्यपाक सहायकों के साथ न्याय नही कर रही है। जब सभी कर्मी परीक्षा देकर आये है तो उनको क्यों किसी आउटसोर्स से सरकार जोड़ रही है। संजीव ने बताया कि सरकार जो सडयंत्र रच रही है उसे बंद करे नही तो इस आंदोलन को और उग्र रूप से शुरू किया जायेगा। वहीं एक कार्यपालक सहायक ने बताया कि सरकार बेल्ट्रॉन से हम लोगों को जोड़ना चाहती है जबकि जिला में पहले से पैनल गठित है। जब किसी की परीक्षा के बाद नियोजन हो रहा है तो अब ...

तालाब के नीचे मछली पालन और ऊपर सब्जी का उत्पादन

Image
  तालाब के नीचे मछली पालन और ऊपर सब्जी का उत्पादन SAHARSA - बिहार का सहरसा जिला जो सूबे का पहला जिला है जहां तालाब में नीचे मछली और ऊपर सब्जी का उत्पादन शुरू किया गया है।जी हाँ ये ताजा मामला जिले के कहरा प्रखंड के बनगांव और नवहट्टा प्रखंड के रामोति गाँव का है जहां तालाब में 200-200 लीटर के आठ आठ ड्राम लगाकर ऊपर   बांस का मचान बनाकर सब्जी उपजाने की किसानों के द्वारा व्यवस्था की गई है।वहीं किसान शमीम की माने तो उन्होंने इस खेती के बारे में बताया कि कलकत्ता से एक एनजीओ की टीम आई थी हमलोगों ने उनके पास जिक्र किया कि हमलोगों का इलाका जल जमाव से भड़ा हुआ है और पानी का इलाका है,और जमीन बहुत नमी रहता है ।फसल सही ढंग से नहीं हो पाता है,तब उनलोगों ने एक टिप्स दिया और बोला जो अगर आपके पास पोखर है तो आप मछली भी पाल सकते हैं और जैविक खेती भी कर सकते हैं।उन्होंने ये भी बताया कि जो गरीब किसान है जिनके पास जमीन नहीं है उनलोगों को अगर इस काम में लगाते हैं तो उनलोगों की आमदनी दोगुनी हो जाएगी।जो आप खेत में लगाते हैं सब्जी उसमें धर्ती आसमान का फर्क हो जाता है।  वहीं उन्होंने ये भी कहा क...

प्रधानाध्यापक ने शिक्षिका को निर्वस्त्र करने का किया प्रयास

Image
  प्रधानाध्यापक ने शिक्षिका को निर्वस्त्र करने का किया प्रयास शिक्षिका ने क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक से लगायी मदद की गुहार सहरसा - जिले के महिषी प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय कन्दाहा की शिक्षिका आनंदी देवी मिश्रा ने क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक कोशी प्रमंडल सहरसा को एक लिखित आवेदन दिया है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश राम विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षिका के साथ दुर्व्यहार करती है। आवेदन में शिक्षिका ने जिक्र किया है कि पूर्व में भी हेडमास्टर विद्यालय के कई शिक्षिका के साथ गाली गलौज एवं दुर्व्यवहार किया था जिसकी शिकायत शिक्षिका ने शिक्षा उप निदेशक को किया था। बाबाजूद हेडमास्टर दिनेश राम अपने पैसे और पावर के रसूख पर उसी विद्यालय में पुनः स्थापित हो जाता है। आवेदन में यह भी महिला शिक्षक ने जिक्र किया कि अगर कोई ज्यादा हो हल्ला करेगें तो उनको हरिजन एक्ट में फंसाने की धमकी हेडमास्टर साहब देते हैं। विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका ने उप निदेशक से आवेदन के माध्यम से कहा है कि या तो ऐसे प्रधान पर कार्रवाई की जाय अथवा विद्यालय के सभी शिक्षक को अन्य विद्यालय स्थानांतरित कर दिया जाय। सूत्रों से...

कोशी दियारा का आतंक एवं मोशम यादव हत्याकांड का साजिशकर्ता विपिन पहलवान की क्या थी योजना

Image
  कोशी दियारा का आतंक एवं मोशम यादव हत्याकांड का साजिशकर्ता विपिन पहलवान गिरफ्तार  कार्बाइन और 9 एमएम की 5 गोलियां बरामद एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई  एक और हत्याकांड की योजना बना रहा था विपिन पहलवान सहरसा - सहरसा पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में सलखुआ थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी विपिन पहलवान को गिरफ्तार कर लिया गया एवं इनकी जानकारी पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने प्रेस वार्ता कर दिया। पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताई कि सलखुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरैया ओपी के चानन गांव का रहने वाला विपिन पहलवान को गिरफ्तार किया गया है। विपिन यादव उर्फ विपिन पहलवान ने हाल में मोशम यादव की हत्या करवाई थी। मोशम यादव की हत्या नाव परिचालन और घाट पर कब्ज़ा को लेकर हुए विवाद में उसकी साजिश के तहत हत्या करवाई गई थी। पहलवान के पास से कार्बाइन और 9 एमएम की 5 गोलियां भी बरामद की गई। पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताई कि एसटीएफ की टीम काफी दिनों से विपिन पहलवान के पीछे लगी हुई थी इसी दौरान उसके घर के आस पास होने की सूचना मिलने के बाद एसटीएफ के साथ सलखुआ थाना...

बनगाँव में घुमौर होली के लिए मंत्री का पहला उपहार

Image
  बनगाँव में घुमौर होली के लिए मंत्री का पहला उपहार सहरसा - जिले के बनगाँव में घुमौर होली काफी प्रसिद्ध है और लोगों की ऐसी मान्यता है कि यहां घुमौर होली की शुरुआत परमहंस संत लक्ष्मी नाथ गोसाईं ने शुरू की थी। लेकिन अब इस होली को कोशी के लाल सहरसा के बेटा और बिहार सरकार के कला संस्कृति मंत्री आलोक रंजन ने चार चांद लगा दिया और यह कहें कि उन्होंने ने कोशी को अपने मंत्रालय से पहला एक विशेष उपहार दिया है। मिथलांचल में बनगाँव की होली काफी प्रशिद्ध इस लिए है कि यहां सभी वर्गों के लोग भगवती मंदिर में सामूहिक रूप से एकत्रित होकर एक दूसरे के कंधे पर सवार होते है और एक पिरामिड बनाते है। वषों से इस होली में शामिल होने वाले विधायक आलोक रंजन को मंत्री पद की जिम्मेदारी मिली तो उन्होंने इस होली पर एक विशेष उपहार दिया। उन्होंने आगमी 27 मार्च से 29 मार्च के बीच बनगाँव के धरोहर घुमौर होली हेतु 20 लाख रुपया आवंटित किया। हालांकि ग्रामीणों ने मंत्री को यहाँ के होली को बिहार सरकार के वार्षिक कलेंडर में शामिल करने का अनुरोध किया है। वैसे बनगाँव वासी को पूर्ण विस्वास है कि मंत्री आलोक रंजन आगामी समय में जर...

मास्क सिर्फ कोरोना के लिए नही इस बीमाड़ी से बचने हेतु भी पहने

Image
  मास्क सिर्फ कोरोना के लिए नही इस बीमाड़ी से बचने हेतु भी पहने सहरसा - जिले में चलती गाड़ी और उड़ती धूल हर रोज एक नई बीमाड़ी पैदा कर रही है। मास्क कोरोना से लड़ने के लिए जितना जरूरी है उससे कहीं ज्यादा जिले की सड़कों पर उड़ रही धूल एवं उनसे उत्पन्न होने वाली बीमाड़ी से बचने के लिए जरूरी है। डॉ  वृजेन्द्र देब की माने तो धूल के कण दमा , अस्थमा एवं एलर्जी जैसी बीमाड़ी का कारण बन रहा है। ये उन लोगों के लिए और खतरनाक है जो इन बिमाड़ियों से पहले ही ग्रसित है। अगर आप जिले के किसी भी सड़क पर निकल रहे है तो आपको भाड़ी भड़कम धूलों के कण का सामना करना पड़ेगा। खास कर अगर आप सहरसा से मधेपुरा के रास्ते पर जा रहे है तो अत्यधिक मात्रा में आपको धूल कण फांकना पड़ेगा। जब कि जो संवेदक यह सड़क का निर्माण कर रहे है उनको प्रत्येक दिन सड़को पर पानी डालना चाहिए बाबाजूद संवेदक इस मसले में काफी पीछे है। वैसे तो यह शहर से बाहर जाने वाली सड़को का हाल है। अगर आप सहरसा नगर परिषद के किसी सड़क पर गुजरेंगे तो आपको काफी धूल एवं सड़को पर कचड़े नजर आ जायेगें। वैसे लोगों को चाहिए कि डॉक्टर की सलाह माने और  मास्क जरूर पहने। धूलक...

गुरुदेब की धरती को जो पार्टी रक्तरंजित करेगी उसे बंगाल सबक सिखाएगी- प्रो मनोज झा

Image
  गुरुदेब की धरती को जो पार्टी रक्तरंजित करेगी उसे बंगाल सबक सिखाएगी- प्रो मनोज झा युवाओं को अपना भविष्य अंधकारमय दिखता है इसलिए लिखते है "हेस टेग मोदी जॉब दो" सहरसा -  जिले के अतिथि गृह में बुधवार को राजद के राज्य सभा सांसद प्रोफेसर मनोज झा ने एक प्रेस वार्ता किया और केंद्र सरकार पर जम कर हमला किया। उन्होंने वार्ता के दौरान बीजेपी का नाम लिए बेगैर बताया कि लोकतंत्र के खात्मे की पार्टी ने सुपाड़ी ले रखी है। उस पार्टी को बिहार के जनता ने सबक सिखाया और अब पार्टी गुरुदेब की धरती , काजीरुल इस्लाम की धरती को रक्तरंजित करना चाहती है। बंगाल में ईश्वर चंद्र विद्यासागर जैसे व्यक्ति की मूर्ति तोड़ी जा रही है। सांसद मनोज झा ने बताया कि इतने दिनों से बंगाल में चुनाव हुआ एक भी हिंसा नही हुआ और अब बंगाल को रक्तरंजित करने के लिए हिंसा करवाया जा रहा है। बंगाल के इतने चुनाव में हिंसा नही हुआ लेकिन अब विद्यासागर की मूर्ति तोड़ी जाती है। प्रो0 झा ने अपने शुरुआती वार्ता के दौरान केंद्र द्वारा पेश बजट एवं राज्य द्वारा पेश बजट पर जम कर हमला किया। उन्होंने बताया कि निर्मला सितारामन के द्वारा जो बजट प...

अपराधियों का इकबाल बुलंद , अठारह घंटे के भीतर तीन लूट

Image
  अपराधियों का इकबाल बुलंद , अठारह घंटे के भीतर तीन लूट अपराधी लूट के दौरान बच्चे का दूध तक ले भागा। सहरसा - अपराधियों का इकबाल बुलंद होते जा रहा है शहर के विभिन्न स्थानों पर महज 18 घंटे के भीतर अपराधी ने लूट की तीन बड़ी घटना को अंजाम देकर कर पुलिस को सरेआम चुनोती दे दिया है। पहली घटना सोमवार की देर संध्या सहरसा हवाई अड्डा के पास एक बाबुल कुमार नामक युवक जो पार्सल का काम करता था उनसे अपराधी ने हथियार दिखाकर 10 हजार रुपया एवं दो मोबाइल लूट लिया। वहीं दूसरी घटना मंगलवार की सुबह जब शहर के डीबी रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक से लगभग 11 बजे दो महिला चालीस हजार रुपया निकाल कर जा रहे तो अपराधियों ने उनके 40 हजार रुपया बैंक पासबुक , आधार कार्ड एवं महिला के गोद में जो बच्चा था उनका दूध तक लेकर भाग गया। तीसरी घटना भी महज 01 बजे के आसपास अपराधियों सैमसंग कंपनी के कर्मचारी सुनील ठाकुर को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया एवं लगभग 07 लाख रुपया लूट कर फरार हो गया। हालांकि घटना के बाद विभिन्न घटना स्थलों पर पुलिस पहुँच गयी और छानबीन में जुट गयी। यही नही संबंधित घटना स्थल पर सिसिटीभी फुटेज भी पुलिस ...