डॉ प्रेम शंकर के कार्य से स्व0 डॉ अनिल पाठक के आत्मा को मिलती होगी शांति
डॉ प्रेम शंकर के कार्य से स्व0 डॉ अनिल पाठक के आत्मा को मिलती होगी शांति
सहरसा - शहर के नया बाजार स्थित आशीर्वाद नर्सिंग होम में डॉ प्रेम शंकर सिंह के बेहतर कार्य से स्वर्गीय डॉ अनिल पाठक के आत्मा को शांति मिलती होगी। जानकारी हो कि शहर के जाने माने चिक्तिसक स्वर्गीय डॉ अनिल पाठक (सर्जन) का बीते दिनों पहले निधन हो गया था। पाठक गरीबों के मसीहा कहे जाते थे एवं वह जिंदिगी के अंतिम सांसों तक गरीबों का सेवा करते हुए भगवान के घर चले गए। उनके निधन के बाद उनका उनका क्लिनिक वीरान हो गया था लेकिन उनके क्लिनिक में डॉ प्रेम शंकर सिंह पुनः गरीबों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। डॉ प्रेम शंकर वर्तमान में एक से एक क्रिटिकल मरीजों का उपचार कम कीमत में कर के पाठक के कार्यशैली पर लगभग उतर रहे हैं। डॉ शंकर अपने यहां कुछ इन तरह के मरीजों का बेहतर इलाज कर रही है।
चेहरे के हड्डी का फ्रेकचर
मुँह का केंशर सर्जरी
कटे होंठ एवं तालु की सर्जरी
मुँह खुलने की सर्जरी
साइनस का इलाज
नाक का सर्जरी अथवा राइनोप्लास्टी
दंत प्रत्यारोपण
इन्हीं तरहों के कई बीमाड़ी का इलाज शहर के इन नर्सिंग होम में किया जाता है। सबसे बड़ी बात यह है कि उत्तर बिहार का लगभग में यह पहला संस्थान है जहां इन तरहों का इलाज संभव है। वैसे इस तरहों के इलाज हेतु मरीज को पटना अथवा कहीं अन्य जगह जाना पड़ता है। वैसे डॉक्टर प्रेम शंकर ने बताया कि गरीबों का इलाज कम दर में करेगें लेकिन आगे क्या होगा यह तो वक़्त ही बातयेगा।
राजीब झा - सहरसा
Comments
Post a Comment