तालाब के नीचे मछली पालन और ऊपर सब्जी का उत्पादन

 तालाब के नीचे मछली पालन और ऊपर सब्जी का उत्पादन

SAHARSA - बिहार का सहरसा जिला जो सूबे का पहला जिला है जहां तालाब में नीचे मछली और ऊपर सब्जी का उत्पादन शुरू किया गया है।जी हाँ ये ताजा मामला जिले के कहरा प्रखंड के बनगांव और नवहट्टा प्रखंड के रामोति गाँव का है जहां तालाब में 200-200 लीटर के आठ आठ ड्राम लगाकर ऊपर   बांस का मचान बनाकर सब्जी उपजाने की किसानों के द्वारा व्यवस्था की गई है।वहीं किसान शमीम की माने तो उन्होंने इस खेती के बारे में बताया कि कलकत्ता से एक एनजीओ की टीम आई थी हमलोगों ने उनके पास जिक्र किया कि हमलोगों का इलाका जल जमाव से भड़ा हुआ है और पानी का इलाका है,और जमीन बहुत नमी रहता है ।फसल सही ढंग से नहीं हो पाता है,तब उनलोगों ने एक टिप्स दिया और बोला जो अगर आपके पास पोखर है तो आप मछली भी पाल सकते हैं और जैविक खेती भी कर सकते हैं।उन्होंने ये भी बताया कि जो गरीब किसान है जिनके पास जमीन नहीं है उनलोगों को अगर इस काम में लगाते हैं तो उनलोगों की आमदनी दोगुनी हो जाएगी।जो आप खेत में लगाते हैं सब्जी उसमें धर्ती आसमान का फर्क हो जाता है। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि ये तैयार होने के बाद अभी 20 ही बना है और हमलोगों ने 25 किसान का नाम भेजे थे,लेकिन 20 किसानों को ही दिया गया है।बीसों किसान सुबह दोपहर और शाम में आकर पानी देता है। अभी वर्तमान में करेला,धनियां,भिंडी,खीरा, लाल साग,कद्दू,पालक साग,झिंगली इत्यादि लगाया गया है।सबसे खास बात है कि धनियां है जो 18 से 20 दिन में जिसका विचरा निकलता है और छोटा सा गाछ होता है,लेकिन यहां पर हम देख रहे हैं कि 10 से 15 दिन में काटने लाईक हो जाता है।

मुकेश कुमार सिंह चुन्नू - सहरसा

Comments

Popular posts from this blog

RC और DL में तुरंत करें मोबाइल नंबर अपडेट नही तो होगा नुकसान

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें

Purnia IG IPS Shivdeep Lande resigns