सरकारी कर्मी को भी अब निजीकरण के हाथों सोंपना चाहती है सरकार - कुंदन
सरकारी कर्मी को भी अब निजीकरण के हाथों सोंपना चाहती है सरकार - कुंदन
जब तक मागें पूरी नही होगी तब प्रदर्शन जारी रहेगा - कार्यपालक सहायक संघ
सहरसा - कार्यपालक सहायक के अनिश्चत कालीन हड़ताल से जिले के विभिन्न कार्यलयों में कई तरह के कामकाज ठप पड़ गए है। वहीं कार्यपालक सहायक संघ के अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि सरकार सरकारी कर्मी को भी अब निजीकरण के हाथों सोंपना चाहती है।
कुंदन कुमार - अध्यक्ष कार्यपालक सहायक संघ , सहरसा
हालांकि इस संघ को अब विपक्ष का भी समर्थन प्राप्त होने लगा है। मंगलवार को कार्यपालक सहायक संघ के समर्थन में सहरसा के पूर्व राजद विधायक अरुण यादव , राजद जिलाध्यक्ष ताहिर आलम ,महासचिव रमेश सिंह , राजद युवा नेता सुशील कुमार आदि भी मौजूद होकर इन संगठन का समर्थन किया। कार्यपालक सहायक संघ के जिलाध्यक्ष कुंदन कुमार ने कहा कि जब हम लोगों का परीक्षा लिया गया आरक्षण रोस्टर का पालन किया गया तब निजीकरण क्यों कर रही है सरकार।
संजीव कुमार - सचिव कार्यपालक सहायक संघ , सहरसा
वहीं सचिव संजीव कुमार ने बताया कि शाशि परिषद की बैठक का हम लोग विरोध करते है। हम लोग जब संविदा पर कार्यरत है तो बेल्ट्रॉन के हवाले कर निजीकरण सरकार कर रही है। वैसे इन आंदोलन से कई विभाग के कई कार्य पर ग्रहण लग गया है।
वैसे इस अवसर पर कार्यपालक सहायक संघ के विक्रम कुमार , जटाशंकर कुमार , चंदन कुमार सिंह , पूनम कुमारी , रवि प्रकाश , अरविंद कुमार , मुकेश कुमार , जय कुमार , मीनू कुमारी , प्रेम कुमार प्रियदर्शी , हरिमोहन झा , भास्कर कुमार , अजीत कुमार(विधि) , श्रेया कुमारी , आयुष झा , शालू कुमारी , निशा शेखर , कल्लीमुद्दीन , अनिल कुमार , पंकज कुमार , पप्पू , आशीष कुमार खाँ , सुदर्शन कुमार , अशोक कुमार , नीरज कुमार , गोपाल झा , नवीन कुमार , विजय भूषण सहित कार्यपालक सहायक मौजूद थे।
RAJEEV JHA - SAHARSA
Comments
Post a Comment