बनगाँव के घुमौर होली पर्व पर कोरोना का लगा ग्रहण
बनगाँव के घुमौर होली पर्व पर कोरोना का लगा ग्रहण
पंचायत के मुखिया को नई जिम्मेदारी बाहर से आने वाले को नजदीकी पीएचसी में कराए कोरोना जांच
सहरसा - जिले में कोरोना ने एक बार फिर से दस्तक दे दिया है। कोरोना को लेकर जिलाधिकारी कौशल कुमार ने विकास भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को बताया कि सहरसा जिले में भी दो कोरोना पोजटिव केस पाए गए हैं जो अभी होम कोरोनटाइन में है।कोरोना को देखते हुए हुए नया एडवाइजरी लागू हुआ है किसी भी प्रकार का सोशल गेदरिंग अगले 15 से 20 दिनों में ना किया जाय।उन्होंने ये भी कहा कि होली में कई राज्यों से लोगों का बिहार में आगमन होगा ,कई राज्यों में कोरोना नया केस का मिलना शुरू हो गया है,।उन राज्यों से जो बिहार के लोग आएंगे हमारे जिले में उनको कंपलसरी टेस्टिंग के लिए निर्देश दे दिया गया है। हमलोगों का टेस्टिंग जो है रेलवे स्टेशन ,बस स्टैंड औऱ सभी पीएचसी केंद्र पर चल रहा है।
कौशल कुमार -डीएम सहरसा
राजीब झा - सहरसा
Comments
Post a Comment