सरकार के आदेश की कॉपी को मजबूरन जला रहे हैं सरकारी कर्मी
सरकार के आदेश की कॉपी को मजबूरन जला रहे हैं सरकारी कर्मी

वैसे इसी आंदोलन से जब सरकार का काम काज प्रभावित हुआ तो सरकार के प्रधान सचिव सह मिशन निदेशक , चंचल कुमार ने अपने कार्यलय के पत्रांक 590 के आलोक में जिलाधिकारी को लगभग आधे दर्जन से अधिक आदेश दिए। जब इन कार्यपालक सहायकों को यह आदेश नजर आया तो उन लोगों ने निदेश के उस आदेश की कापियां को मजबूरन जला कर विरोध किया। हालांकि कार्यपालक सहायक के अनिश्चित कालीन हड़ताल से कई कार्यलयों के कई कार्य बाधित हो गया है। धरना प्रदर्शन पर बैठे कार्यपालक सहायक संघ के अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि सरकार जब तक हमलोगों की मांग नही मानेगी यह प्रदर्शन जारी रहेगा। वही सचिव संजीव कुमार सिंह ने बताया की सरकार के द्वारा जो निर्णय लिया गया है वह वापस ले अन्यथा आंदोलन और तेज हो जाएगा। इस विरोध प्रदर्शन में कार्यपालक सहायक संघ के विक्रम कुमार , जटाशंकर कुमार , चंदन कुमार सिंह , पूनम कुमारी , रवि प्रकाश , अरविंद कुमार , मुकेश कुमार , जय कुमार , मीनू कुमारी , प्रेम कुमार प्रियदर्शी , हरिमोहन झा , भास्कर कुमार , अजीत कुमार(विधि) , श्रेया कुमारी , आयुष झा , शालू कुमारी , निशा शेखर , कल्लीमुद्दीन , अनिल कुमार , पंकज कुमार , पप्पू , आशीष कुमार खाँ , सुदर्शन कुमार , अशोक कुमार , नीरज कुमार , गोपाल झा , नवीन कुमार , विजय भूषण सहित कार्यपालक सहायक मौजूद थे
Rajeev jha - saharsa
Comments
Post a Comment