सरकार के आदेश की कॉपी को मजबूरन जला रहे हैं सरकारी कर्मी
सरकार के आदेश की कॉपी को मजबूरन जला रहे हैं सरकारी कर्मी
सहरसा - कार्यपालक सहायकों के द्वारा सहरसा समाहरणालय के मुख्य द्वार पर सरकार के आदेश की कापियां को जला कर विरोध प्रदर्शन किया गया। जानकारी हो कि जिले के विभिन्न कार्यलयों में कार्यरत कार्यपालक सहायक 15 मार्च से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है। कार्यपालक सहायक की मांग है कि सरकार के द्वारा शाषी परिषद की बैठक में लिए गए निर्णय को वापस लिया जाय। कार्यपालक सहायक को सरकार बेल्ट्रान के हवाले कर आउटसोर्सिंग में समेटना चाहती है। लेकिन कार्यपालक सहायक कहते हैं कि हमलोगों का जब जिला चयन समिति से आरक्षण रोस्टर का पालन कर बहाली हुआ तो हमलोग आउटसोर्सिंग के अंदर काम नही करेगें।
वैसे इसी आंदोलन से जब सरकार का काम काज प्रभावित हुआ तो सरकार के प्रधान सचिव सह मिशन निदेशक , चंचल कुमार ने अपने कार्यलय के पत्रांक 590 के आलोक में जिलाधिकारी को लगभग आधे दर्जन से अधिक आदेश दिए। जब इन कार्यपालक सहायकों को यह आदेश नजर आया तो उन लोगों ने निदेश के उस आदेश की कापियां को मजबूरन जला कर विरोध किया। हालांकि कार्यपालक सहायक के अनिश्चित कालीन हड़ताल से कई कार्यलयों के कई कार्य बाधित हो गया है। धरना प्रदर्शन पर बैठे कार्यपालक सहायक संघ के अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि सरकार जब तक हमलोगों की मांग नही मानेगी यह प्रदर्शन जारी रहेगा। वही सचिव संजीव कुमार सिंह ने बताया की सरकार के द्वारा जो निर्णय लिया गया है वह वापस ले अन्यथा आंदोलन और तेज हो जाएगा। इस विरोध प्रदर्शन में कार्यपालक सहायक संघ के विक्रम कुमार , जटाशंकर कुमार , चंदन कुमार सिंह , पूनम कुमारी , रवि प्रकाश , अरविंद कुमार , मुकेश कुमार , जय कुमार , मीनू कुमारी , प्रेम कुमार प्रियदर्शी , हरिमोहन झा , भास्कर कुमार , अजीत कुमार(विधि) , श्रेया कुमारी , आयुष झा , शालू कुमारी , निशा शेखर , कल्लीमुद्दीन , अनिल कुमार , पंकज कुमार , पप्पू , आशीष कुमार खाँ , सुदर्शन कुमार , अशोक कुमार , नीरज कुमार , गोपाल झा , नवीन कुमार , विजय भूषण सहित कार्यपालक सहायक मौजूद थे
Rajeev jha - saharsa
Comments
Post a Comment