सात लाख लूट कांड का एक और आरोपी रुपया सहित ग्रिफ्तार
सात लाख लूट कांड का एक और आरोपी रुपया सहित ग्रिफ्तार
शेष अभियुक्त के खिलाफ छापेमारी जारी - एसपी
सहरसा - सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत दो मार्च को हुए सात लाख लूट कांड में एक और आरोपी सिकेन्द्र कुमार को पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह की गठित टीम ने नगद रुपया के साथ ग्रिफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दिया कि सुनील ठाकुर 07 लाख रुपया लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था। इसी दौरान घात लगाए अपराधी ने उनको गोली मारकर घायल कर दिया एवं रुपया लूट लिया था। घटना के बाद एक एसआईटी टीम का गठन सदर एसडीपीओ के नेतृत्व किया गया। गठित टीम ने पहले दो व्यक्ति को इस घटना में ग्रिफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। लेकिन टीम लगातार काम कर रही थी और उसी दौरान सिकेन्द्र कुमार भी इस कांड में शामिल था जिसको ग्रिफ्तार कर लिया गया।
राजीब झा - सहरसा
Comments
Post a Comment