बनगाँव में घुमौर होली के लिए मंत्री का पहला उपहार

 बनगाँव में घुमौर होली के लिए मंत्री का पहला उपहार

सहरसा - जिले के बनगाँव में घुमौर होली काफी प्रसिद्ध है और लोगों की ऐसी मान्यता है कि यहां घुमौर होली की शुरुआत परमहंस संत लक्ष्मी नाथ गोसाईं ने शुरू की थी। लेकिन अब इस होली को कोशी के लाल सहरसा के बेटा और बिहार सरकार के कला संस्कृति मंत्री आलोक रंजन ने चार चांद लगा दिया और यह कहें कि उन्होंने ने कोशी को अपने मंत्रालय से पहला एक विशेष उपहार दिया है।

मिथलांचल में बनगाँव की होली काफी प्रशिद्ध इस लिए है कि यहां सभी वर्गों के लोग भगवती मंदिर में सामूहिक रूप से एकत्रित होकर एक दूसरे के कंधे पर सवार होते है और एक पिरामिड बनाते है। वषों से इस होली में शामिल होने वाले विधायक आलोक रंजन को मंत्री पद की जिम्मेदारी मिली तो उन्होंने इस होली पर एक विशेष उपहार दिया। उन्होंने आगमी 27 मार्च से 29 मार्च के बीच बनगाँव के धरोहर घुमौर होली हेतु 20 लाख रुपया आवंटित किया।

हालांकि ग्रामीणों ने मंत्री को यहाँ के होली को बिहार सरकार के वार्षिक कलेंडर में शामिल करने का अनुरोध किया है। वैसे बनगाँव वासी को पूर्ण विस्वास है कि मंत्री आलोक रंजन आगामी समय में जरूर विकास की रूप रेखा खिंचने का काम करेगें।

राजीब झा - सहरसा

Comments

Popular posts from this blog

RC और DL में तुरंत करें मोबाइल नंबर अपडेट नही तो होगा नुकसान

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें

Purnia IG IPS Shivdeep Lande resigns