मास्क सिर्फ कोरोना के लिए नही इस बीमाड़ी से बचने हेतु भी पहने

 मास्क सिर्फ कोरोना के लिए नही इस बीमाड़ी से बचने हेतु भी पहने

सहरसा - जिले में चलती गाड़ी और उड़ती धूल हर रोज एक नई बीमाड़ी पैदा कर रही है। मास्क कोरोना से लड़ने के लिए जितना जरूरी है उससे कहीं ज्यादा जिले की सड़कों पर उड़ रही धूल एवं उनसे उत्पन्न होने वाली बीमाड़ी से बचने के लिए जरूरी है। डॉ  वृजेन्द्र देब की माने तो धूल के कण दमा , अस्थमा एवं एलर्जी जैसी बीमाड़ी का कारण बन रहा है। ये उन लोगों के लिए और खतरनाक है जो इन बिमाड़ियों से पहले ही ग्रसित है। अगर आप जिले के किसी भी सड़क पर निकल रहे है तो आपको भाड़ी भड़कम धूलों के कण का सामना करना पड़ेगा। खास कर अगर आप सहरसा से मधेपुरा के रास्ते पर जा रहे है तो अत्यधिक मात्रा में आपको धूल कण फांकना पड़ेगा। जब कि जो संवेदक यह सड़क का निर्माण कर रहे है उनको प्रत्येक दिन सड़को पर पानी डालना चाहिए बाबाजूद संवेदक इस मसले में काफी पीछे है। वैसे तो यह शहर से बाहर जाने वाली सड़को का हाल है। अगर आप सहरसा नगर परिषद के किसी सड़क पर गुजरेंगे तो आपको काफी धूल एवं सड़को पर कचड़े नजर आ जायेगें। वैसे लोगों को चाहिए कि डॉक्टर की सलाह माने और  मास्क जरूर पहने।

धूलकण की बीमाड़ी से बचने हेतु ये करें उपाय

मास्क का उपयोग करें एन 52 या आम मास्क भी रहे तो पहनें

घर से बाहर निकलते समय मास्क न हो तो गमछी अथवा रुमाल मुंह पर लपेट कर रखें।

मोटरसाइकिल चलाते समय मास्क और हेलमेट जरूर पहने।

चार पहिया वाहन चालक अपने वाहन का शीशा लगा कर वाहन चलायें।

राजीब झा - सहरसा

Comments

Popular posts from this blog

RC और DL में तुरंत करें मोबाइल नंबर अपडेट नही तो होगा नुकसान

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें

Purnia IG IPS Shivdeep Lande resigns