कहरा प्रखंड के बीडीओ की गाड़ी हुई चोरी
कहरा प्रखंड के बीडीओ की गाड़ी हुई चोरी
सहरसा- जिले के कहरा प्रखंड विकास पदाधिकारी की गाड़ी शनिवार को देर रात अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार विजय कुमार विमल नामक युवक के महेंद्रा स्कार्पियो मॉडल एस 05 पर कहरा प्रखंड विकास पदाधिकारी चढ़ती थी। वाहन का नंबर बीआर उन्नीस पी 1208 था और वर्ष 2020 से बीडीओ मेडम विभागीय प्रक्रिया के अंतर्गत वाहन लिया था और चढ़ती थी। बीडीओ रचना भारती ने बताई की गाड़ी चोरी हुई है और इस संदर्भ में सदर थानाध्यक्ष को सूचना दिया गया। उन्होंने बताई गाड़ी पर वर्ष 2020 से चढ़ते थे और सरकारी चालक महेश पासवान गाड़ी चलाता था। अब सवाल उठता है कि चोरों का इतना बड़ा गिरोह जो बड़ी गाड़ी को भी शहर से उठाने लगा है। हालांकि चोरों पर जिस तरह नकेल कसने के कायावाद जारी है उससे यह प्रतीत होता है कि चोर किसी भी सूरत में जल्द पुलिस के गिरफ्त में आ जायेगा। वहीं इस संदर्भ में सदर थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि गाड़ी चोरी हुई है और जानकारी मिली है। इस मामले को लेकर आवेदन दिया गया है और आगे की अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
राजीब झा - सहरसा
Comments
Post a Comment