कहरा प्रखंड के बीडीओ की गाड़ी चोरी में नया मोड़
कहरा प्रखंड के बीडीओ की गाड़ी चोरी में नया मोड़
SAHARSA - कहरा प्रखंड विकास पदाधिकारी रचना भारती जिस वाहन पर चढ़ती थी उस गाड़ी की चोरी हो गयी। लेकिन इस चोरी की घटना में एक नया मोड़ उभर कर सामने आया है। वाहन मालिक विजय कुमार विमल ने सदर थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में कहीं भी यह जिक्र नही किया कि उक्त वाहन कहरा बीडीओ को भाड़े पर दिए हुए थे और वाहन को सरकारी ड्राइवर महेश पासवान चलाता था। जबकि बीडीओ रचना भारती ने खुद स्वीकार्य किया कि महेंद्रा स्कॉर्पियो मॉडल एस 05 जिसका नंबर बीआर उन्नीस पी 1208 था उस पर वह चढ़ती थी। लेकिन वाहन मालिक ने थाना को दिए आवेदन में कहीं यह जिक्र नही किया कि में अपने निजी वाहन को भाड़े पर बीडीओ महोदया को दिए हुए थे। उन्होंने आवेदन में जिक्र किया कि अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा मेरी स्कार्पियो नंबर बीआर उन्नीस पी 1208 की चोरी हो गयी। में अपने गाड़ी को महेश्वर पासवान के घर के निकट वार्ड नंबर 13 में लगाई थी। दस तारीख को सुबह तीन बजे पता चला मेरी गाड़ी को चोरी हो गयी। चोरी की सूचना थानाध्यक्ष को मोबाइल पर दिया। घटना की सूचना के तुरंत बाद थानाध्यक्ष घटना स्थल पर पहुँचे और घटना की छानवीन में जुट गए। अब सवाल उठता है कि जब गाड़ी पर बीडीओ कहरा चढ़ती थी तो वाहन मालिक क्यूं नही इस बात की जानकारी आवेदन में जिक्र किया और थानाध्यक्ष को दिया। हालांकि थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया है और जब इनका उचित अनुसंधान होगा तब पता चल पाएगा कि किया माजरा है। सत्य छुपाने के पीछे किया साजिश है इस पर अनुसंधान उपरांत पता चल ही जायेगा।
RAJEEV JHA - SAHARSA
सभी प्रकार के खबरों को पढ़ने के लिए वेबसाइट www.koshizone.com पर जायें। अपने खबर को लगवाने के लिए संपर्क करें- 9525004966 व्हाट्सएप
Comments
Post a Comment