जमीनी विवाद में चली गोली एक कि मौत एक जख्मी
जमीनी विवाद में चली गोली एक कि मौत एक जख्मी
दो सौ घंटे के भीतर जमीनी विवाद में दूसरी हत्या
सहरसा - जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बार फिर जमीनी विवाद को लेकर गरजी बंदूक और गोली लगने से एक कि मौत एवं एक युवक जख्मी हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार सौरबाजार थाना क्षेत्र के कांप ठेंगहा में दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई जिसमें घटना स्थल पर अरेंद्र यादव नामक युवक की गोली लगने से मौत हो गयी। वहीं गोली लगने से एक युवक जय कृष्ण यादव जख्मी हो गया। मालूम हो कि बीते 05 अप्रेल को कोशी दियारा इलाके के चानन गाँव में अपराधियों ने जमीनी विवाद में ही एक युवक को खेत जोतने के दौरान गोली मार दिया था। यही नही जिले में अक्सर गोलीबारी की घटना खास कर जमीनी विवाद को लेकर चलती रहती है। हालांकि इस घटना के बाद कांप के ठेंगहा में माहौल काफी तनावयुक्त हो गया है।
सहरसा शहर में भी काफी जमीन के अवैध करोबारी है और अवैध रूप से जमीन की खरीद विक्री करते रहते है। सौरबाजर कि घटना को लेकर सदर एसडीपीओ संतोष कुमार ने बताया कि घटना घटित हुई है और गोली लगने से एक युवक अरेंद्र यादव की मौत हो गयी जबकि एक का सहरसा के निजी क्लिनिक में इलाज जारी है। पुलिस घटना के तुरंत बाद छापेमारी में जुट गयी है जो भी दोषी होगें उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
राजीब झा - सहरसा
Comments
Post a Comment