कोरोना से अगर बचना है तो मास्क का प्रयोग करें - शैलेश झा
कोरोना से अगर बचना है तो मास्क का प्रयोग करें - शैलेश झा
SAHARSA - जिले के सबसे सक्रिय समाजेवी संस्थान आजाद युवा विचार मंच द्वारा मालिन बस्ती में मास्क एवं सिनेटाइजर वितरण किया गया। मंच के सक्रिय सदस्य शैलेश कुमार झा, रघुवंश झा, अमित कन्हैया, रौशन मिश्रा सहित अन्य सदस्य के द्वारा सहरसा के शारदा नगर स्थित मलिन बस्ती ,सहरसा रेलवे स्टेशन सहित विभिन्न जगहों पर जरूरत मंद पुरूष, स्त्री और बच्चों के साथ साथ बिना मास्क पहने लोगो के बीच सैकड़ों मास्क का वितरण किया। शैलेश झा ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी से बचाव हेतु एक मात्र हथियार मास्क है।
उन्होंने बताया कि अगर कोरोना से बचना है तो मास्क का प्रयोग करें। जरूरत पड़ने पर ही घर से घर से बाहर निकलें। हालांकि पूर्ण सुरक्षित होकर शैलेश ने उस इलाके के लोगों को जागरूक भी किया। शैलेश ने अपने मंच के तरफ से जिलावासियों से अपील किया कि जरूरत पड़ने पर घर से बाहर निकलें। इस अवसर पर मंच के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे1
RAJEEV JHA - SAHARSA
Comments
Post a Comment