विभागीय जांचोपरांत के बाद होगी अग्रतर कार्रवाई - सदर एसडीओ

 विभागीय जांचोपरांत के बाद होगी अग्रतर कार्रवाई -  सदर एसडीओ

SAHARSA - जिले के वरीय उपसमाहर्ता सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी नीरज सिन्हा ने जिलाधिकारी को दिशा की बैठक में उठाये गए बिंदुओं पर अपना पत्र समर्पित किया है। उन्होंने जिलाधिकारी को दिए पत्र में जिक्र किया कि 22 दिसंबर 2020 को मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव सह अध्यक्ष दिशा के नेतृत्व में बैठक आयोजित हुआ। बैठक में कंडिका (1) दिन दयाल अंत्योदय योजना की समीक्षा के दौरान ललन कुमार मुखिया ने जनवितरण से संबंधित कुछ प्रश्न उठाये। उसी शिकायत के मामले को लेकर वरीय उपसमाहर्ता ने लिखा कि विभिन्न तरह के मामले आते रहते हैं। जिसे जांच भी अधोहस्ताक्षरी द्वारा एवं संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी , अपर अनुमंडल पदाधिकारी , सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी , प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी , जिला समन्वयक विजनटेक द्वारा जांच करवाई जाती हैं। जांचोपरांत संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी के पास विधि सम्मत अग्रतर कार्रवाई हेतु भेजी जाती है। इसी कड़ी में संजय कुमार जनवितरण प्रणाली विक्रेता तिरी प्रखंड सौरबाजार , प्रवीण कुमार सिंह , पैक्स पटोरी सत्तरकटैया , सोमन पासवान ज0वि0प्र0 विक्रेता ब्रह्शेर  प्रखंड सत्तरकटैया, एवं शिव शंकर पासवान ज0वि0प्र0 विक्रेता घोंघेपुर प्रखंड महिषी आदि शामिल है और इनलोगों पर अग्रतर कार्रवाई कार्रवाई होना है। इस मामले को लेकर सदर एसडीओ संभुनाथ झा ने बताया कि जो भी मामले आ रहे हैं उनकी विभागीय जांच हो रही है। विभागीय जांचोपरांत के बाद जो भी मामले हैं उनपर विधिसम्मत अग्रतर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

RAJEEV JHA - SAHARSA

सभी प्रकार के खबरों को पढ़ने के लिए वेबसाइट www.koshizone.com पर जायें। अपने खबर को लगवाने के लिए संपर्क करें- 9525004966 व्हाट्सएप

Comments

Popular posts from this blog

RC और DL में तुरंत करें मोबाइल नंबर अपडेट नही तो होगा नुकसान

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें

Purnia IG IPS Shivdeep Lande resigns