पूर्व सांसद आनंद मोहन के समर्थक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का किया पुतला दहन

 पूर्व सांसद आनंद मोहन के समर्थक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का किया पुतला दहन

सहरसा - बिहार में अपराध में वृद्धि व मधुबन्नी नरसंहार के विरोध में फ्रेंड्स ऑफ आनंद के बैनर तले लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कर जमकर किया विरोध प्रदर्शन। सहरसा दरभंगा सीमा क्षेत्र के गंडोल चौक पर सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व सांसद आनंद मोहन के समर्थक राजकुमार सिंह उर्फ बम के नेतृत्व में क्षेत्र के विभिन्न गांव के दर्जनों लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश के खिलाफ जमकर नारे बाजी भी किया।इस पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल बम सिंह ने बताया कि 29 तारीख के दिन मधुबन्नी के मोहम्मदपुर गांव में एक ही परिवार के 6लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी,और इतनी बड़ी नरसंहार आजतक बिहार में नहीं हुआ था,ये निकम्मी सरकार आजतक उस परिवार के यहां जिज्ञासा तक करने नहीं गया।और इसी के आक्रोष में हमलोग आज उनका पुतला दहन कर रहे हैं।उन्होंने ये भी कहा कि इससे भी नहीं होगा तो हमलोग बिहार भी बंद करेंगे,जन आंदोलन भी करेंगे।आये दिन अपराधी बेलगाम हो गया है,निर्मली में हत्या हुआ है ,सुपौल में हत्या हुआ है,बांका में हत्या हुआ है ,और सबसे जघन्य अपराध मधुबन्नी के मोहम्मदपुर में हुआ है।इसीको लेकर आज हमलोग विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन किये हैं।

वहीं पुतला दहन में शामिल कार्यकर्ता बिट्टू सिंह की माने तो उन्होंने कहा कि खामोश रहना भी जुल्म करनेवालों की तरफदारी होती है,हम बात करें दलीलों से तो रद होती है,वो चुप भी रहे तो सनद होती है,चुप रहना भी जुल्म की तरफदारी होती है।इसलिए खामोश रहना भी जुल्म करनेवालों की तरफदारी होती है। उन्होंने ये भी कहा कि विडंबना ये है कि घर से 15 किलोमीटर दूर यानी कि मोहम्मदपुर गांव से 15 किलोमीटर दूर 10 दिनों से अपराधी छुपे हुए थे,जब हमलोग 31 तारीख को मोहमदपुर गांव राजद विधायक चेतन आनंद के नेतृत्व में पहुंचते हैं,और वहाँ जब एसपी साहब से पूछा जाता है तो वो कहते हैं कि लीड मिली है कि वो अपराधी नेपाल में पाए गए हैं।विडंबना ये है कि मात्र 15 किलोमीटर दूर जो अपराधी है जिन्होंने नृशंस हत्या किया है वो 15 किलोमीटर दूर वो घटना स्थल से पाए जाते हैं।इसलिए पुलिस प्रशासन पर सवाल करना लाजमी है। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि बेनीपट्टी के विधायक जो है उनकी संलिप्तता है,उनके ही संरक्षित गुंडे हैं,जो कि बजरंग दल के सकल में रावण सेना का निर्माण करके तरह तरह के गलत तरीके से एक भारतीय सेना के जवान को पहले काटा गया और गोली मारी गई है।ये बहुत ही शर्मनाक स्थिति है,हमलोग अपनी आवाज को तबतक बुलंद करते रहेंगे जबतक उनलोगों को स्पीडी ट्रायल कराके  फांसी के फंदे में नहीं लटकाया जाता है।

मुकेश कुमार सिंह चुन्नू - सहरसा

सभी प्रकार के खबरों को पढ़ने के लिए वेबसाइट www.koshizone.com पर जायें। अपने खबर को लगवाने के लिए संपर्क करें- 9525004966 व्हाट्सएप

Comments

Popular posts from this blog

RC और DL में तुरंत करें मोबाइल नंबर अपडेट नही तो होगा नुकसान

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें

Purnia IG IPS Shivdeep Lande resigns