चुनाव पर संस्पेंस बरकार लेकिन आचरण बनवाने अभ्यर्थी पहुँच रहे एसपी के द्वार
चुनाव पर संस्पेंस बरकार लेकिन आचरण बनवाने अभ्यर्थी पहुँच रहे एसपी के द्वार
सहरसा - आगामी पंचायती राज चुनाव की घोषणा सरकार द्वारा अब तक नही की गई है। लेकिन आगामी पंचायत चुनाव में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी आचरण प्रमाण पत्र बनवाने के लिए युद्ध स्तर पर एसपी कार्यलय सहरसा पहुँच रहे हैं। मालूम हो कि चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी को स्वक्ष आचरण भी चुनाव दाखिला के समय प्रस्तुत करना पड़ता है। इस बार जब सरकार ने वार्ड सदस्य को वित्तीय प्रभार दिया तो वार्ड में चुनाव लड़ने वाले कि संख्या काफी बढ़ गयी है। हालांकि ईभीएम एवं वैलेट के मतभेद पर न्यायालय का 06 अप्रेल को किसी तरह का निर्णय आएगा। लेकिन तब तक चुनाव लड़ने वाले अपना कागजी प्रक्रिया पूरा करने में एड़ी चोटी एक किये हुए हैं।
राजीब झा - सहरसा
सभी प्रकार के खबरों को पढ़ने के लिए वेबसाइट www.koshizone.com पर जायें।
अपने खबर को लगवाने के लिए संपर्क करें- 9525004966 व्हाट्सएप
Comments
Post a Comment