कोरोना वेक्सिनेशन की डबल डोज लेने वाले हुए कोरोना पोजेटिव
कोरोना वेक्सिनेशन की डबल डोज लेने वाले हुए कोरोना पोजेटिव
सहरसा - जिले के एक कॉंग्रेस नेता हीरा प्रभाकर ने एक वीडियो जारी कर केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक को खूब भला बुरा कहा है। उन्होंने वीडियो जारी कर बताया कि कोरोना के प्रथम डोज की सुई एवं दूसरी डोज की सुई ले लिया। सुई लेने के बाद हम कोरोना पोजेटिव हो गए। हीरा प्रभाकर ने बताया कि केंद्र सरकार से राज्य सरकार तो लोगों को ठगने का काम कर रही है। उन्होंने बताया की केंद्र सरकार , राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के सभी आदेशों का शत प्रतिशत पालन किया , घर से बाहर नही गया, नही किसी भीड़ भाड़ वाले इलाके में गया घर में सभी नियमों का पालन किया , सुबह शाम गरम पानी पिया फिर भी कोरोना पोजेटिव हो गया।
इसलिए सरकार की दवाई में कमी है सरकार को इस सुई का पुनः जांच करवाने की जरूरत है। हालांकि उन्होंने लोगों से अपील किया कि सभी लोग परहेज करें और घर से बाहर निकलने से पहले मॉस्क का प्रयोग जरूर करें। अब सवाल उठता है कि जब जब कोरोना के डबल डोज लेने के बाद भी कोरोना हो जा रहा है तो किस तरह आम आवम सम्पूर्ण सुरक्षित रहेगें। वैसे जिला प्रशासन इनसे बचने के लिए लागातार आम लोगों से अपील कर रही है और बहुत ऐसे लोग है जो डबल डोज लेने के बाद सुरक्षित भी हैं। अपवाद स्वरूप एक दो केस ऐसे आ सकते हैं। किसी को घबराने की जरूरत नही है जरूरत हो तब घर से निकलें अन्यथा घर में ही रहें।
राजीब झा - सहरसा
Comments
Post a Comment