कोशी दियारा में फिर गरजी बंदूक गोली मारकर एक की हत्या

 कोशी दियारा में फिर गरजी बंदूक गोली मारकर एक की हत्या

SAHARSA - कोशी दियारा में एक बार फिर से गरजी बंदूक और दर्जनों राऊंड चली गोली में एक युवक की मौत हो गयी। मालूम हो कि कोशी दियारा में आये दिन जमीनी विवाद को लेकर गोली बारी की घटना होती रहती है। आज अहले सुबह दियारा इलाके के चानन सिसवा में खेत जोत रहे सुजीत कुमार नामक युवक को वहीं कुछ कुछ अपराधियों ने गोली से छलनी कर दिया। घटना के बाद इलाके में दशहत का माहौल वयाप्त हो गया और लोग दशहत में हैं। विगत दिनों पहले दियारा में दुर्दांत अपराधी रामनानंद पहलवान , अपराधी काजल यादब के पिता सत्तो यादव , मोशम यादव आदि की भी जमीनी विवाद को लेकर हत्या हो चुकी है। मृतक के पिता ने बताया कि चानन सिसवा में बेटा खेत जुताई कर रहा था कि अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया। दियारा इलाके को समय रहते अगर नही सम्भला गया तो वहां छत्तीसगढ़ जैसे हालात पैदा हो जाएगा।

डीएसपी- इम्तियाज अहमद

फिलहाल घटना के बाद इलाके में दशहत का माहौल तो वयाप्त है ही और परिजन का रोरोकर बुरा हाल है। सिमरीबख्तियारपुर के डीएसपी इम्तियाज अहमद ने बताया कि गोली बारी की घटना चानन सिसवा इलाके में हुई है एक कि मौत भी हुई है। एक व्यक्ति की ग्रिफ्तारी भी हुई है आगे की कार्रवाई जारी है।

RAJEEV JHA - SAHARSA

Comments

Popular posts from this blog

RC और DL में तुरंत करें मोबाइल नंबर अपडेट नही तो होगा नुकसान

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें

Purnia IG IPS Shivdeep Lande resigns