पीएचसी में अनवरत मिल रही लोगों को कोरोना सुई
पीएचसी में अनवरत मिल रही लोगों को कोरोना सुई
SAHARSA - जिले के सत्तरकटैया पीएचसी पंचगछिया स्वास्थ केंद्र पर अनवरत 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना की सुई दी जा रही है। पीएचसी स्वास्थ केंद्र पंचगछिया के प्रबंधक राजकुमार सिंह ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक के जो भी व्यक्ति है उनको कोरोना का सुई अनवरत दिया जा रहा है। प्रबंधक राजकुमार सिंह ने बताया कि पीएचसी पंचगछिया क्षेत्र अंतर्गत विशनपुर , बिहरा , बिजलपुर एवं पीएचसी मैं दिया जा रहा है। वहीं कोविड टेस्ट , कोरोना सुई,आयुष्मान कार्ड का भी अब युद्ध स्तर पर वितरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रभारी रमेश प्रसाद सिंह का अहम भूमिका है जिस कारण सभी कार्यक्रम सफल पूर्वक चल रहा है। राजकुमार ने बताया कि पीएचसी के सभी डॉक्टर एवं कर्मी भी अहम भूमिका है। हालांकि सभी जगहों पर कोरोना का अनवरत सुई देने का कार्यक्रम जारी है।
राजीब झा - सहरसा
सभी प्रकार के खबरों को पढ़ने के लिए वेबसाइट www.koshizone.com पर जायें।
अपने खबर को लगवाने के लिए संपर्क करें- 9525004966 व्हाट्सएप
Comments
Post a Comment