Posts

Showing posts from May, 2021

मधेपुरा के पूर्व सांसद ने कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों से किया अपील

Image
  मधेपुरा के पूर्व सांसद ने कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों से किया अपील सहरसा - कोरोना महामारी की दूसरी लहर से देश जूझ रहा है। कई जिंदगियों को इस महामारी ने तबाह किया। लाखों लोग बेमौत मारे गए। लेकिन अब इस बीमारी से लड़ने के लिए आपके पास हथियार के रूप में वैक्सीन उपलब्ध है। समाज में कई लोग वैक्सीन लगवाने से डर रहे हैं, कई तरह की भ्रांतियां फैलायीं जा रही हैं। यह पूर्णतः गैरजिम्मेदाराना है। हमें मिलकर इस महामारी का मुकाबला करना है। ऐसे में हमें यह समझना चाहिए कि वैक्सीन ही एकमात्र विकल्प है। कोरोना को हराने के लिए जन जागरूकता और वैक्सीन दोनों ही महत्वपूर्ण है। वर्तमान में कोरोना संक्रमण की सबसे कारगर दवा वैक्सीन ही है। वैज्ञानिकों के अनुसार वैक्सीन लगवाने के उपरांत तीसरी लहर में हमें संक्रमण से लड़ने में बड़ी सहायता मिलेगी साथ ही अगर पूरा देश वैक्सीनेट होगा तो भविष्य में देश की जनता को लाकडाउन जैसे कड़े फैसलों का सामना भी शायद न करना पड़े। उदाहरण के तौर पर हाल ही में अमेरिका ने 60 प्रतिशत वैक्सीनेशन के बाद अपने आप को मास्क फ्री देश घोषित कर दिया। इसलिए आप सभी से गुजारिश करता हूँ कि अपने स्...

जाप कार्यकर्ता के निधन पर शैलेन्द्र शेखर सहित अन्य ने जताया शोक

Image
  जाप कार्यकर्ता के निधन पर शैलेन्द्र शेखर सहित अन्य ने जताया शोक सहरसा - जनअधिकार पार्टी लो0 सहरसा इकाई ने जिले के जाप नेता नॉहट्टा प्रखण्ड पंचायत समिति पूर्व सदस्य,पैक्स अध्यक्ष,व्यपार मण्डल अध्यक्ष अशफाक आलम के असमायिक निधन पर जाप परिवार मर्माहत है,उक्त बातें पार्टी के प्रदेश सचिव सह प्रवक्ता शैलेन्द्र शेखर ने कहा कि काफी मिलनसार,मिर्दुभाषी और समाजसेवी थे,उनके निधन पर प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अब्दुश सलाम,डॉ शैलेश्वर यादव,उपाध्यक्ष हरिहर गुप्ता, नूर आलम,प्रो0 अरबिंद खां, कमलेश्वरी यादव,महासचिव शशि भूषण यादव,मनोज पासवान,देव नारायण उर्फ नुनु यादव,इंदल यादव,सुदिष्ट यादव,श्यामल किशोर सिंह पथिक,प्रदेश मीडिया सेल के दीपक चौखानी जिला अध्यक्ष रंजन यादव,युवा अध्यक्ष समीर पाठक,किसान अध्यक्ष अरबिंद यादव छात्र अध्यक्ष अमित कुमार,युवा शक्ति के विक्रम यादव,अति पिछड़ा के लखन लाल मण्डल सहित अन्य ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की है। राजीब झा - सहरसा

सड़क किनारे का उप स्वास्थ्य केंद्र खंडहर में हो रहा तब्दील

Image
  सड़क किनारे का उप स्वास्थ्य केंद्र खंडहर में हो रहा तब्दील सहरसा - जिले के सत्तरकटैया प्रखंड अन्तर्गत सहरसा बिहरा भाया अगवानपुर पथ में सड़क किनारे उप स्वास्थ्य केंद्र बिहरा एवं उपस्वास्थ केंद्र अगवानपुर खंडहर में तब्दील होते जा रहा है। मालूम हो कि कोरोना संक्रमण का खतरा जब से मंडराना शुरू हुआ लोगों में अधिक भय उत्पन्न हो गया। यही नही दोरमा गाँव में कोरोना से एक दो लोगों के मरने की भी सूचना सूत्रों के हवाले से प्राप्त हुई। अगर इन उपस्वास्थ्य केंद्र पर कम से कम कोरोना का जांच भी होता तो लोगों को राहत मिलता। लेकिन इन जगहों पर सरकार के स्वास्थ्य विभाग की कोई कार्यक्रम संचालित नही हो रही है। किसी तरह का स्वास्थ्य सेवा नही मिलने के कारण लोगों को काफी कठिनाई का सामान करना पड़ता है। बीते दिनों पहले सिविल सर्जन उपस्वास्थ्य केंद्र बिहरा के पास गए जहां पर ग्रामीणों ने एक डॉक्टर एवं नर्स देने की मांग किया। लेकिन सिविल सर्जन ने इन बातों को सिरे से खारिज कर दिया। जबकि उपस्वास्थ्य केंद्र अगवानपुर का हाल तो और बद से बद्दतर है। सिसई निवासी रामु यादव ने बताया कि इन उपस्वास्थ्य केंद्रों पर सरकार का क...

जिला प्रशासन के आदेश का उलंघन करने के कारण कितने दुकान हुई सील

Image
  जिला प्रशासन के आदेश का उलंघन करने के कारण कितने दुकान हुई सील  सहरसा - कोरोना संक्रमण को लेकर जिलाधिकारी कौशल कुमार ने जिले में धारा 144 लगाया। बावजूद उनके आदेशों का कई दुकानदार उलंघन करते नजर आए जिनके दुकानों को नगर परिषद के अधिकारी ने सील कर दिया। मालूम हो कि जिले के शहरी क्षेत्र अन्तर्गत सुबह 06 बजे से दस बजे तक दुकान खोलने की अनुमति दी गयी है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह 08 बजे से लेकर 12 बजे तक दुकान खोलने की अनुमति दी गयी है। हालांकि इस दौरान कुछ आवश्यक वस्तुओं यथा दूध , दवाई , पानी जैसे चीजों को दिन भर के लिए छूट दिया गया है। बावजूद कुछ दुकानदार इन चीजों से बाज नही आते है और अपना दुकान खोल कर बैठ जाते हैं। इसी दौरान शहर के चार दुकानों को जिला प्रशासन ने खुला पाया जो दुकानदार नियमों का उलंघन करते पाए गए। जिस दुकानदार के द्वारा यह किया जा रहा था उनके दुकान को नगर परिषद के अधिकारी ने पुलिस बल के साथ पहुँच कर सील कर दिया। जानकारी हो कि सदर अनुमंडल पदाधिकारी संभुनाथ झा के नेतृत्व में भी कई दुकानों को अब तक सील किया गया है। लेकिन दुकानदार वर्ग सतर्क नही होते है और जिला...

शहर का ऐसा इलाका जहां चार घंटे के लिए उमड़ता है भाड़ी भीड़

Image
  शहर का ऐसा इलाका जहां चार घंटे के लिए उमड़ता है भाड़ी भीड़ सहरसा सब्जी मंडी में कोरोना गाइड लाइन एवं शोशल डिस्टेंस नही हो पाता पालन सहरसा - जिले के शंकर चौक स्थित सब्जी मंडी में कोरोना गाइड लाइन व शोशल डिस्टेंस का व्यपारी वर्ग एवं आम आवम के द्वारा पालन नही किया जाता है। कोरोना के दौरान लगी कर्फ्यू में जब हल्की छूट मिली हुई है तो आम आवम  बाजारों में सारे नियम को ताख पर रख कर भीड़ भाड़ इलाके में उमड़ उमड़ पड़ते हैं।  जिला प्रशासन ने पूरे जिले में धारा 144 लगाया है एवं सरकार के गाइडलाइंस के मुताबिक शहरी इलाके में सुबह 06 बजे से 10 बजे तक दुकानों को खोलने का आदेश दिया है। लेकिन सहरसा के सब्जी मंडियों में सुबह 06 बजे से लेकर 10 तक बजे इस कदर भीड़ रहती है कि जितना कर्फ्यू से कोरोना खत्म नही होगा उतना इन भीड़ से जरूर फैल जायेगा। तस्वीरों से आप कयास लगा सकते हैं कि शहर के सबसे रईसी भीड़ भाड़ वाला इलाका डीबी रोड, शंकर चौक एवं सब्जी मंडी में कोरोना के सभी नियमों को ताख पर रखकर लोग कोरोना के गाईड लाइन की धज्जियां कैसे उड़ा रहे है। ये महज चार घंटे के लिए बाजारों में खरीदारी करने हेतु छूट का तस...

सरकार टूलकिट के मुद्दे को फर्जी रूप से कांग्रेस के ऊपर मढ़कर हेडलाइन मैनेजमेंट में व्यस्त है: अमरदीप कुमार

Image
  सरकार टूलकिट के मुद्दे को फर्जी रूप से कांग्रेस के ऊपर मढ़कर हेडलाइन मैनेजमेंट में व्यस्त है: अमरदीप कुमार सुपौल - सुपौल जिला युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अमरदीप कुमार ने कहा कि आज देश बहुत ही कठिन परिस्थिति से गुजर रहा है। देश में ऑक्सीजन, इलाज और दवाई के लिए लोग तड़प कर दम तोड़ रहे हैं। केंद्र सरकार कोरोना के मुद्दे पर पूरी तरह से फैल हो चुकी है। अस्पताल में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है और आये दिन खबरों में लाशों को नदी में बहाने की खबर, शमशान में लगती लंबी कतारें सरकार की विफलता को दिखाती है। ऐसे में जनता जब सरकार को बुनियादी मुद्दे पर घेर चुकी है। तब ये सरकार टूलकिट के मुद्दे को फर्जी रूप से कोंग्रेस के ऊपर मढ़कर हेडलाइन मैनेजमेंट में व्यस्त है। जिससे जनता का ध्यान मूल मुद्दों से हटकर इन फालतू मुद्दों पर आ जाये। लेकिन कोंग्रेस इस तरह के फर्जी आरोपों को सिरे से खारिज कर जनता को अपने स्तर से मदद कर रही है और करेगी। टूलकिट का मुद्दा बिल्कुल फर्जी है और ये भाजपा के द्वारा जनता के बीच इस महामारी में भ्रम फैलाने के लिए प्लांट किया गया है। लेकिन जनता अब इस एनडीए के सरकार के अस...

सरकार द्वारा सड़ा हुआ चावल एवं सूंडा लगा गेहूं लाभुकों को मिलेगा मुफ्त

Image
  सरकार द्वारा सड़ा हुआ चावल एवं सूंडा लगा गेहूं लाभुकों को मिलेगा मुफ्त SAHARSA - सदर एसडीओ कार्यलय से एक पत्र जारी हुआ जिसमें जिक्र किया गया कि प्रभारी आपूर्ति निरीक्षक शहरी क्षेत्र , सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सदर अनुमंडल सहरसा एवं सभी प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सदर अनुमंडल सहरसा द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में प्रत्येक दिन तीन जनवितरण दुकानों का जांच किया जाय एवं रिपोर्ट समर्पित किया जाय कि लाभुकों को मुफ्त खाद्यान्न दिया जा रहा है। लेकिन जनवितरण द्वारा जो खाद्यान्न लाभुकों को दिया जा रहा है वह सड़ा हुआ चावल एवं सूंडा लगा हुआ गेहूं। मिली जानकारी के अनुसार प्रत्येक बीएसएफसी गोदामों से लगभग जनवितरण के दुकान तक इस बार अत्यधिक मात्रा में सड़ा हुआ चावल एवं सूंडा लगा हुआ गेहूं भेजा जा रहा है। जबकि राज्य सरकार एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत दुगुनी खाद्यान्न लाभुकों को माह मई 2021मुफ्त मिलना है। जबकि माह जून 2021 में भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना मुफ्त व एक माह का राशि लेकर अभीतक खाद्यान्न देने की सरकार की योजना है। अब सवाल उठता है कि जब सरकार मुफ्त खाद्यान...

कोरोना संक्रमण को मात देने वाली 97 वर्षीय दादी माँ की कहानी उन्हीं की जुबानी

Image
  कोरोना संक्रमण को मात देने वाली 97 वर्षीय दादी माँ की कहानी  उन्हीं की जुबानी 97 वर्ष में यह हौसला शायद ही किसी दादी माँ को होगा स्वतंत्रता सेनानी परिवार में यह हौसला आज भी बरकरार , कोरोना पीड़ितों को दादी माँ से लेनी चाहिए सिख सहरसा - देश को आजद हुए सत्तर वर्षों से अधिक हो गया और इस देश की आजदी में कितनों ने कुर्बानी दी। लेकिन आज भी देश के प्रति समर्पित होने वाले परिवार का हौसला उतना ही बुलंद है। बात यह किसी आम की नही है देश के प्रति समर्पित स्वतंत्रता सेनानी स्व0 बाबु रामबहादुर सिंह के परिवार की है जहां आज भी वही हौसला एवं वही जज्बा बरकरार है। सम्पूर्ण दुनिया जहाँ आज के दौर में कोरोना जैसी महामारी से ग्रसित है एवं कितनों को यह संक्रमण ने अपने गाल में समा लिया है। वहां पूर्व सांसद आंनद मोहन की माँ गीता देवी ने  घर पर रहकर कोरोना संक्रमण जैसी वायरस को मात दे दिया। कोरोना संक्रमण को कितनों ने मात दिया एवं कितने इनके चपेट में चले गए। लेकिन  97 वर्षीय गीता देवी का आज भी वह हौसला देखये जिन्होंने इस संक्रमण को मात दे दिया। कोरोना के विषय में कहा जाता है कि हमेशा साकारत्म...

सुपौल सेवा दल कोरोना पीड़ित तक पहुंचा रहे हैं खाना का पैकेट

Image
सुपौल सेवा दल कोरोना पीड़ित तक पहुंचा रहे हैं खाना का पैकेट कोरोना काल मे कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहे यही है हमारा उद्देश्य- सुपौल सेवा दल सुपौल: कोरोना महामारी काल के इस कठिन दौर में कुछ लोग आज भी मानवता का मिशाल कायम कर रहे है। दरअसल जिला मुख्यालय स्थित सदर बाजार में सुपौल सेवा दल द्वारा लगातार 16 वें दिन जरूरत मंदों के बीच खाना पहुंचाकर यह जता दिया है कि आज भी लोगों में  इंसानियत जीवित है। मालूम हो कि सुपौल सेवा दल के छे सदस्यों द्वारा 30 अप्रैल से यह कार्य शुरू किया गया। जिसमें शुरू के दिन 62 लोगों के बीच खाना का पैकेट पहुंचाया गया। जिसके बाद ये सिलसिला बढ़ता गया और अब दो सौ लोगों तक दोनो समय का खाना पहुंचाया जा रहा है। बताया गया कि सुपौल सेवा दल द्वारा जिले में स्थापित कोविड केयर सेंटर जिसमे अनन्त प्रेरणा हॉस्पिटल, लाइफ लाइन हॉस्पिटल, मिथिला हॉस्पिटल सहित सदर हॉस्पिटल शामिल हैं सभी कोविड केयर सेंटर पर खाना पहुंचाया जाता है।वितरित किये जा रहे खाना के पैकेट में गुणवत्ता का खास खयाल रखा जा रहा है। इसके अलावे सेवा दल के द्वारा प्रत्येक शनिवार को स्टेशन चौक, महावीर चौक और लोहिया चौक...

भगवान परशुराम के जयंती पर मंदिरों में जलाए गए दिए

Image
  भगवान परशुराम के जयंती पर मंदिरों में जलाए गए दिए श्री राम सेवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने पौधा लगाकर एवं दीप जलाकर मनाया संगठन का स्थापना दिवस सहरसा - अक्षय तृतीया अर्थात भगवान परशुराम के जन्मोत्सव एवं श्री राम सेवा संगठन के स्थापना दिवस पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण किया साथ ही संध्या में विभिन्न धर्मस्थलों पर दीप जलाकर विश्व शांति की प्रार्थना किया। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष प्रभाकरण जी ने कहा कि संगठन लगातार सामाजिक कार्यों एवं मानव मूल्यों की रक्षा हेतु बिना किसी भेदभाव के लगातार सेवा में समर्पित है । वही सचिव वीरभद्र जी ने कहा कि हम लगातार मानव सेवा के लिए अग्रसर रहेंगे वही संगठन के युवा कार्यकर्ता रजनीश कुमार ने कहा कि संगठन हमेशा शुभ कार्यों के लिए एवं हर एक मानव मूल्यों की रक्षा के लिए जो भी बन सकेगा वह लगातार और निरंतर भविष्य में भी करता रहेगा। संगठन इस विषम परिस्थिति में भगवान से प्रार्थना करती है कि सभी के जीवन की रक्षा करते हुए विश्व कल्याण करें। भगवान परशुराम के जयंती एवं श्री राम सेवा संगठन के सदस्यों ने विभिन्न मंदिरों में दीप प्रज्वलित किया एवं के जगहों ...

वन पर्यावरण एवं जलवायु मंत्री ने अनुमंडलीय अस्पताल का किया निरीक्षण

Image
वन पर्यावरण एवं जलवायु मंत्री ने अनुमंडलीय अस्पताल का किया निरीक्षण   कई डॉक्टर के अनुपस्थित होने पर नाराज हुए मंत्री सुपौल - बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने अचानक वीरपुर स्थित ललित नारायण मिश्र अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरिक्षण किया। मंत्री के अचानक पहुँचते ही ANM ट्रैनिंग सेंटर में चल रहे  अनुमंडलीय अस्पताल में भगदड़ सी मच गई। वहीं मंत्री के आने की खबर पाते ही अनुमंडल पदाधिकारी कुमार सत्येंद्र यादव और बसंतपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह भी मौके पर पहुँच गए। मंत्री बबलू सिंह ने कोरोना संक्रमित मरीजों की व्यवस्था को लेकर जहां अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर कुमार वीरेंद्र प्रसाद से सवाल-जवाब किया। वहीं अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए सुरक्षित 20 बेडों का भी निरीक्षण किया। चिकित्सकों के गायब रहने के सवाल पर मंत्री ने आस्वस्त किया कि इसकी जाँच करवा कर ऐसे चिकित्सकों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। नीरज सिंह बबलू - वन एवं पर्यावरण मंत्री मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने आस्वस्त किया कि उनके विधायक निधि से बीरपुर अनुमंडलीय...

भगवान परशुराम की जयंती पर आम लोगों से शैलेश झा ने किया अपील

Image
 भगवान परशुराम की जयंती पर आम लोगों से शैलेश झा ने किया  अपील   ।जय श्री परशुराम। सहरसा - भगवान परशुराम जयंती पर आजाद युवा विचार मंच के अध्यक्ष शैलेश झा ने आम आवम से अपील किया कि कोरोना मुक्ति हेतु भगवान परशुराम के बीज मंत्र सभी लोग पढ़े। 'ॐ रां रां ॐ रां रां परशुहस्ताय नम:।।' जपे उन्होंने बताया कि इस नाम से हवन यज्ञ भी अगर संभव हो तो घर में करें। अपने अपने घरो में रहकर भगवान परशुराम का पूजनोत्सव करते हूए कोरोना मुक्ति हेतु भगवान परशुराम के बीज मंत्र का जाप जो करेगें उन्हें अवश्य शांति प्रदान होगा। जानकारी हो कि आजाद युवा विचार मंच के सभी सक्रिय सदस्य इस महामारी में जिनको सब नाकार देता है वहाँ मंच के सभी सदस्य उपस्थित रहते हैं।बीते दिनों पहले रहुआ गाँव में एक युवक मणिकांत झा का निधन हुआ तो कोई उनका दाह संस्कार करने वाला नही था। लेकिन उस परिस्थिति में आजाद युवा विचार मंच के सभी सक्रिय सदस्य मौजूद रहा।  यही नही इस मंच के सराहनीय कार्य की अक्सर जिले में चर्चा होती रहती है। राजीब झा - सहरसा

जेपी सेनानी परिवारों में शोक व्याप्त, शोभा देवी का निधन

Image
  जेपी सेनानी परिवारों में शोक व्याप्त, शोभा देवी का निधन सहरसा - प्रखर जेपी सेनानी एवं सीसीएचटी सहरसा के समन्वयक अनिल कुमार गुप्ता की 58 वर्षीय धर्मपत्नी शोभा देवी का गुरुवार की देर रात्रि सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत स्थित अपने घर पर निधन हो गया। इनके निधन से परिवार, समाज, जेपी सेनानी परिवार सहित सामाजिक संगठन क्षेत्र के लोगों के बीच गहरी शोक व्याप्त है। इनके निधन पर समाजसेवी भगवनजी पाठक, सीसीएचटी कोसी समन्वयक पंचम सिंह, दीपक सिंह, संजीव कुमार सिंह, अरविंद झा, ओमप्रकाश पोद्दार, नीलम प्रकाश,संयम देवी,  सुरेश यादव, रामलगन निराला, राजेन्द्र झा आदि ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए मृतात्मा को शांति और परिजनों को दुःख की घड़ी में धैर्य प्रदान करने की कामना किया है। वहीं भगवान जी पाठक ने बताया कि जेपी सेनानी परिवार को सरकार नजरअंदाज कर रही है। आज बिहार के राजनीति में जितने सितारे चमक रहे है वह सभी जेपी आंदोलन से निकले जनप्रतिनिधि है।  संजय सोनी - सहरसा

जिले के सभी सीमावर्ती इलाका शील , सीमावर्ती इलाकों पर अधिकारी प्रतिनियुक्त

Image
 जिले के सभी सीमावर्ती इलाका शील , सीमावर्ती इलाकों पर अधिकारी प्रतिनियुक्त सीमावर्ती इलाकों पर ड्रॉप गेट तैयार कर हो रही है जांच SAHARSA - कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर जिले के सभी सीमावर्ती इलाके को जिलाधिकारी कौशल कुमार के आदेश के बाद शील कर दिया है। जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार सहरसा से सटे चार जिला जुड़े हुए है मधेपुरा , दरभंगा , सुपौल एवं खगड़िया। इन आदेशों का पालन हो इनको लेकर सोनवर्षा प्रखंड के खाडा , मनोधा एवं सिंगारपुर बसनही पथ , काशनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत कोपा सुखासनी पुलिया। सौरबाजार थाना अन्तर्गत मुसहर्निया पथराहा , रामपुर बरदाहा , परिहारपुर महुआ , सपाहा चकला , चोदण्डा स्कूल मोड़ , लक्षमानियाँ बराही एवं बनचोलह से पथराहा पथ को शील किया जाना है। पस्तपार अन्तर्गत धबौली , केशवपुर एवं पामा मोड़ पर जांच किया जायेगा। बिहरा थाना के डिम्पल चौक , कर्मलाल यादव के चिमनी , आरन बैंक से तिलावे पुल , महिषी के जलई थाना क्षेत्र , बहरामपुर गाँव , जलई पुनर्वास बांध पर जांच किया जाएगा।  जबकि जिले के मुख्य सीमावर्ती इलाकों में ड्रॉप गेट तैयार कर स्वास्थ्य विभाग के साथ बाहर से आने ...

ग्रामीण इलाके में मुखिया जी ने कितने मास्कों का किया वितरण

Image
  ग्रामीण इलाके में मुखिया जी ने कितने मास्कों का किया वितरण सहरसा - जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर पंचायती राज विभाग ने आदेश जारी किया कि प्रत्येक परिवार में कम से कम छह मास्क वितरण मुखिया एवं पंचायत के माध्यम से किया जाय। मास्क बनाने की जिम्मेदारी जीविका को दिया गया और खादी ग्रामोद्योग से खरीदने का निर्णय लिया गया। जिला प्रशासन द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार दस प्रखंड में साढ़े सात लाख से अधिक मास्क वितरण किया गया। महिषी प्रखंड में 02 लाख 16 हजार 12 मास्क वितरण किया गया। पतरघट में 60 हजार , सोनवर्षा में 88 हजार 08 सौ , कहरा में 57 हजार 642 , सत्तरकटैया में 63 हजार , बनमा इटहरी में 39 हजार 996 , सौरबाजार में 38 हजार 700 , सलखुआ में 09 हजार 762 , नोहट्टा में 09 हजार 996 एवं सिमरीबख्तियारपुर अनुमंडल अन्तर्गत 01 लाख 70 हजार एक सौ मास्क वितरण किया गया। जीविका सहित अन्य संगठन के माध्यम से 10 लाख 46 हजार 612 मास्क तैयार कर दिया गया जिसमें सम्पूर्ण जिले में लगभग 07 लाख 54 हजार 38 मास्क पंचायती राज अधिकारी के आदेश उपरांत के अब तक इस महामारी में ग्रामीणों इलाकों में वितरित किया गया। ...

लालगंज निवासी मणिकांत झा का 73 वर्ष की अवस्था में निधन

Image
  लालगंज निवासी मणिकांत झा का 73 वर्ष की अवस्था में निधन सहरसा - गाँव से लेकर शहर तक समाजिक एवं लोकप्रियता छवि के धनी मणिकांत झा का निधन 73 वर्ष की अवस्था में बीते दिनों पहले हो गया। झा  के बड़े भाई रत्नेश्वर झा का निधन बहुत पहले हो चुका था और मणिकांत झा अपने पिता के दूसरे संतान थे। झा से एक छोटे भाई संभुनाथ झा जो गाँव में रहते है वह भी व्यवहार कुशल व्यक्ति है। ग्रामीण लक्ष्मीकांत झा , विमलानंद झा आदि ने बताया कि ऐसे व्यवहार कुशल लोगों को इतने कम समय में चला जाना बहुत दुःखद घटना है। उन्होंने बताया कि जानकारी मिली कि वो बीमार है लेकिन लेकिन वो चल बसेगें यह कोई कल्पना भी नही किया था। झा के पुत्र शशि शेखर झा की राजनीति में अलग पहचान मणिकांत झा अपने पीछे एक पुत्र व तीन पुत्री को छोड़ गए। लेकिन उनके आशीर्वाद से उनका सम्पूर्ण परिवार खुशहाल है और उनके पुत्र शशि शेखर की राजनीतिक में एक विशेष पहचान है। बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने शशि शेखर को उनके बेहतर कार्यभार के कारण कई पदों की जिम्मेदारी सौंपी है। जिले के किसी भी एनडीए घटक दलों की बैठक में शशि की मौजूदगी अनिवार्य होती है। हालांकि उनके ...

सम्पूर्ण जिला में धारा 144 लागू नियम तोड़ने वाले के विरुद्ध होगी कानूनी कार्यवाही

Image
सम्पूर्ण जिला में धारा 144 लागू नियम तोड़ने वाले के विरुद्ध होगी कानूनी कार्यवाही सहरसा - जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण जिला में धारा 144 लागू किया है। इस नियम का जो पालन नही करेगें उस के ऊपर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। हालांकि इस दौर में कुछ चीजों में समय सारणी के साथ छूट दी गयी है लेकिन उस समय सारणी का सबको ध्यान रखना होगा। सुबह 07 बजे से 11 बजे तक कुछ दुकानों को खोलने की छूट दी गई है। जिलाधिकारी कौशल कुमार लगातार आमलोगों से अपील कर रही है एवं आम लोगों को भी चाहिए कि जिला प्रशासन के आदेश का शत प्रतिशत पालन करें। हालांकि आदेश को जमीनी रूप पर उतारने हेतु एवं लागू करवाने हेतु डीएम कौशल कुमार , पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह , सदर एसडीपीओ संभुनाथ झा , सदर एसडीपीओ संतोष कुमार , डीपीआरओ दिलीप कुमार देव सुबह से जिले के बरियाही बाजार , बिहरा बाजार , नोहट्टा , बलुआहा पुल , बलवाहाट , सिमरीबख्तियारपुर , सुगमा , सोनवर्षा , सौरबाजार एवं बैजनाथपुर आदि में भर्मण कर नियमों का सख्ती से पालन कराते हुए नजर आए। RAJEEV JHA - SAHARSA

कोरोना के इस विशाल महामारी में सरकार के दिए हुए गाइडलाइन का पालन करें - बिट्टू कश्यप

Image
  कोरोना के इस विशाल महामारी में सरकार के दिए हुए गाइडलाइन का पालन करें - बिट्टू कश्यप सहरसा - कोरोना से बचाओ के लिए एक पहल  कोरोना पीड़ितों की सेवा में जुटे हैं समाजसेवी बिट्टू कश्यप ,सहरसा युवाओं के चाहने वाले समाजसेवी बिट्टू कश्यप ने अपने युवा साथी के साथ कोरोना संक्रमित मरीजों की हौसला अफजाई से लेकर आने वाली कठिनाइयों को दूर करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं । उन्होंने कहा है कि कोरोना से संक्रमित के कारण उनके परिवार खाना बनाने में असमर्थ है एवं मार्केट नहीं जा पा रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है बस 8368293398 पर कॉल कर पूरी जानकारी देने वाले का स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए मदद की जाएगी। साथ ही ऐसे लोगों का नाम को सार्वजनिक भी नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा है कि पिछले कई दिनों से ऐसे कई परिवारों को ब्रेड दूध गैस एवं मेडिकल जैसे नजदीकी सेवा भी उपलब्ध करवा रहे हैं। आप लोगों से मेरा निवेदन है की इस विशाल महामारी में जितना हो सके जात-पात से ऊपर उठकर लोगों का सहयोग करें। राजा कुमार - सहरसा

डीएम ने ससमय शत प्रतिशत खाद्यान्न उठाव हेतु सहायक प्रबंधक को किया नियुक्त

Image
  डीएम ने ससमय शत प्रतिशत खाद्यान्न उठाव हेतु सहायक प्रबंधक को किया नियुक्त SAHARSA - जिलाधिकारी कौशल कुमार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अन्तर्गत शत प्रतिशत खाद्यान्न उठाव हेतु जिले के चार टीपीडीएस गोदाम पर सहायक प्रबंधक को नियुक्त किया है। जानकारी हो कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर पुनः दो महीने सरकार द्वारा मुफ्त खाद्यान्न दिया जाना है। जिला प्रबंधक अरुण कुमार ने जानकारी दिया कि जिले के दस प्रखंड अन्तर्गत नौ टीपीडीएस गोदाम संचालित है। कुछ गोदाम पर कुछ सहायक प्रबंधक को अतिरिक्त प्रभार भी प्राप्त था। इन्हीं को देखते हुए जिलाधिकारी ने नवहट्टा गोदाम पर कार्यरत एजीएम चंदन चौधरी के जगह प्रमोद कुमार मंडल को प्रभार दिया। चौधरी नवहट्टा महिषी के अतिरिक्त प्रभार में थे। राकेश कुमार रंजन को पतरघट , अजय कुमार वर्मा को सौरबाजार एवं श्यामसुंदर साह को महिषी की जिम्मेदारी सौंपी है। हालांकि जिस तरह से जिलाधिकारी ने सबको जिम्मेदारी सौंपी है उससे यह उम्मीद जरूर है कि जनवितरण को ससमय खाद्यान्न मिलेगा और जनवितरण प्रणाली विक्रेता लाभुकों को सही समय पर खाद्यान्न दे सकेगें। माह मई 2021 एवं माह...

डीएसडी अभिकर्ता पर अब तक नही हुई कोई कार्रवाई

Image
  डीएसडी अभिकर्ता पर अब तक नही हुई कोई कार्रवाई SAHARSA - जिले के सत्तरकटैया प्रखंड अन्तर्गत बीते दिनों पहले एक पिकअप वाहन को पुलिस ने अवैध कालाबजारी करते हुए पकड़ा था। लेकिन उस डीएसडी अभिकर्ता के ऊपर अभी तक किसी तरह की कानूनी कार्रवाई की सूचना विभाग को अप्राप्त है। जिला आपूर्ति कार्यलय के पत्रांक 393 के आलोक में वरीय उपसमाहर्ता सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी नीरज सिन्हा ने जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम सहरसा को रिमाइंडर पत्र भेज कर पूछा है कि इस कार्यलय के पत्रांक 317 के आलोक में आपसे उक्त बातें का जवाब मांगा गया था। उसके बाद पुनः यह पत्र भेजा जा रहा है कि पिकअप वाहन संख्या बीआर तेंतालीस बी 9209 के विरुद्ध कृत कार्रवाई की सूचना उपलब्ध कराया जाय। मालूम हो कि 18 फरवरी 2021 को सत्तरकटैया प्रखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत पुरीख से उक्त वाहन पर 24 क्विंटल गेहूं कालाबजारी करने हेतु ले जाया जा रहा था। इस संबंध में संबंधित थाना क्षेत्र बिहरा में कांड संख्या 25 ओबलिक 2021 दर्ज भी किया गया। जबकि पुरीख के पैक्स की जांच इस घटना में तुरंत अपर अनुमंडल पदाधिकारी अजमल खुर्सीद एवं तत्कालीन नोहट्टा के बीएसओ ब...

कोरोना संक्रमण के डर से अपने बगीचे में एकांत रहने लगे लोग

Image
  कोरोना संक्रमण के डर से अपने बगीचे में एकांत रहने लगे लोग SAHARSA - कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर आम लोग अब सुरक्षित स्थानों की तलाश में रहने लगे है। जिले के सत्तरकटैया प्रखंड अन्तर्गत साहपुर पंचायत के कुछ लोगों ने अब ग्रामीण इलाके में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर अपने कलम बाग में एकांत रहने लगे है। हालांकि डीएम द्वारा प्रत्येक दिन कोरोना संबंधित जानकारी आम आवम को वीडियो संदेश के माध्यम से भेजी जाती है। बाबाजूद कोरोना का यह लहर इस बार ग्रामीण इलाके में भी पैर पसार रही है जिस कारण लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। साहपुर के कई लोगों ने बताया कि ग्रामीण इलाके में  सरकार की कोई व्यवस्था नही है और हर दिन एक नया मरीज के विषय में पता चलता है। ग्रामीणों ने बताया कि घर में सुरक्षित रहते है लेकिन घर की जरूरत कैसे पूरी होगी। घर से बाहर जाओ तो कोरोना संक्रमण का डर बना रहता है। पिछली बार जब कोरोना का कहर था तो बाहर से आने वाले को किसी खास जगह पर सुरक्षित रखा जाता था। इसबार लोगों को उस तरह से नही रखा जा रहा है बाहर से आम लोग सीधे अपने घर चले आते है।  जबकि सरकार का आदेश है...