सम्पूर्ण जिला में धारा 144 लागू नियम तोड़ने वाले के विरुद्ध होगी कानूनी कार्यवाही
सम्पूर्ण जिला में धारा 144 लागू नियम तोड़ने वाले के विरुद्ध होगी कानूनी कार्यवाही

जिलाधिकारी कौशल कुमार लगातार आमलोगों से अपील कर रही है एवं आम लोगों को भी चाहिए कि जिला प्रशासन के आदेश का शत प्रतिशत पालन करें। हालांकि आदेश को जमीनी रूप पर उतारने हेतु एवं लागू करवाने हेतु डीएम कौशल कुमार , पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह , सदर एसडीपीओ संभुनाथ झा , सदर एसडीपीओ संतोष कुमार , डीपीआरओ दिलीप कुमार देव सुबह से जिले के बरियाही बाजार , बिहरा बाजार , नोहट्टा , बलुआहा पुल , बलवाहाट , सिमरीबख्तियारपुर , सुगमा , सोनवर्षा , सौरबाजार एवं बैजनाथपुर आदि में भर्मण कर नियमों का सख्ती से पालन कराते हुए नजर आए।
RAJEEV JHA - SAHARSA
Comments
Post a Comment