लालगंज निवासी मणिकांत झा का 73 वर्ष की अवस्था में निधन

 लालगंज निवासी मणिकांत झा का 73 वर्ष की अवस्था में निधन

सहरसा - गाँव से लेकर शहर तक समाजिक एवं लोकप्रियता छवि के धनी मणिकांत झा का निधन 73 वर्ष की अवस्था में बीते दिनों पहले हो गया। झा  के बड़े भाई रत्नेश्वर झा का निधन बहुत पहले हो चुका था और मणिकांत झा अपने पिता के दूसरे संतान थे। झा से एक छोटे भाई संभुनाथ झा जो गाँव में रहते है वह भी व्यवहार कुशल व्यक्ति है। ग्रामीण लक्ष्मीकांत झा , विमलानंद झा आदि ने बताया कि ऐसे व्यवहार कुशल लोगों को इतने कम समय में चला जाना बहुत दुःखद घटना है। उन्होंने बताया कि जानकारी मिली कि वो बीमार है लेकिन लेकिन वो चल बसेगें यह कोई कल्पना भी नही किया था।

झा के पुत्र शशि शेखर झा की राजनीति में अलग पहचान

मणिकांत झा अपने पीछे एक पुत्र व तीन पुत्री को छोड़ गए। लेकिन उनके आशीर्वाद से उनका सम्पूर्ण परिवार खुशहाल है और उनके पुत्र शशि शेखर की राजनीतिक में एक विशेष पहचान है। बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने शशि शेखर को उनके बेहतर कार्यभार के कारण कई पदों की जिम्मेदारी सौंपी है। जिले के किसी भी एनडीए घटक दलों की बैठक में शशि की मौजूदगी अनिवार्य होती है। हालांकि उनके पिताजी के निधन के सूचना के बाद कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री आलोक रंजन , बीजेपी जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह , पूर्व बीजेपी विधायक संजीव झा , शिवभूषण सिंह , पंकज ठाकुर , पंकज पाठक सहित सेकड़ो बीजेपी एवं जदयू के कार्यकर्ता ने शोक जताया।

RAJEEV JHA - SAHARSA

Comments

Popular posts from this blog

RC और DL में तुरंत करें मोबाइल नंबर अपडेट नही तो होगा नुकसान

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें

Purnia IG IPS Shivdeep Lande resigns