कोरोना संक्रमण के डर से अपने बगीचे में एकांत रहने लगे लोग
SAHARSA - कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर आम लोग अब सुरक्षित स्थानों की तलाश में रहने लगे है। जिले के सत्तरकटैया प्रखंड अन्तर्गत साहपुर पंचायत के कुछ लोगों ने अब ग्रामीण इलाके में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर अपने कलम बाग में एकांत रहने लगे है। हालांकि डीएम द्वारा प्रत्येक दिन कोरोना संबंधित जानकारी आम आवम को वीडियो संदेश के माध्यम से भेजी जाती है। बाबाजूद कोरोना का यह लहर इस बार ग्रामीण इलाके में भी पैर पसार रही है जिस कारण लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। साहपुर के कई लोगों ने बताया कि ग्रामीण इलाके में सरकार की कोई व्यवस्था नही है और हर दिन एक नया मरीज के विषय में पता चलता है। ग्रामीणों ने बताया कि घर में सुरक्षित रहते है लेकिन घर की जरूरत कैसे पूरी होगी। घर से बाहर जाओ तो कोरोना संक्रमण का डर बना रहता है। पिछली बार जब कोरोना का कहर था तो बाहर से आने वाले को किसी खास जगह पर सुरक्षित रखा जाता था। इसबार लोगों को उस तरह से नही रखा जा रहा है बाहर से आम लोग सीधे अपने घर चले आते है।
जबकि सरकार का आदेश है पहले बाहर से आने वाले का जांच हो फिर उनको घर जाना चाहिए। साहपुर निवासी संजय ने बताया कि सरकार द्वारा किसी तरह का व्यवस्था ग्रामीण क्षेत्रों में नही देखने को मिल रहा है। हमलोग मजबूरी में घर में या एकांत होकर कलम बाग में रहने लगे है। कलम बगीचे में रह रहे लोगों की माने तो यहाँ सुरक्षित है। गाँव में कोई न कोई मिलते रहता है लेकिन यहाँ कोई नही मिलता है अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हैं। वैसे कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को लेकर जिलाधिकारी कौशल कुमार आम आवम से अपील करती रहती है कि जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें। घर से निकलें तो मास्क का जरूर प्रयोग करें। जिला प्रशासन के आदेशों का लोगों को पालन करना चाहिए एवं जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलना चाहिए।
RAJEEV JHA - SAHARSA
वाह, लीक से हट कर है ये खबर।
ReplyDelete