डीएम ने ससमय शत प्रतिशत खाद्यान्न उठाव हेतु सहायक प्रबंधक को किया नियुक्त
डीएम ने ससमय शत प्रतिशत खाद्यान्न उठाव हेतु सहायक प्रबंधक को किया नियुक्त
SAHARSA - जिलाधिकारी कौशल कुमार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अन्तर्गत शत प्रतिशत खाद्यान्न उठाव हेतु जिले के चार टीपीडीएस गोदाम पर सहायक प्रबंधक को नियुक्त किया है। जानकारी हो कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर पुनः दो महीने सरकार द्वारा मुफ्त खाद्यान्न दिया जाना है। जिला प्रबंधक अरुण कुमार ने जानकारी दिया कि जिले के दस प्रखंड अन्तर्गत नौ टीपीडीएस गोदाम संचालित है।
कुछ गोदाम पर कुछ सहायक प्रबंधक को अतिरिक्त प्रभार भी प्राप्त था। इन्हीं को देखते हुए जिलाधिकारी ने नवहट्टा गोदाम पर कार्यरत एजीएम चंदन चौधरी के जगह प्रमोद कुमार मंडल को प्रभार दिया। चौधरी नवहट्टा महिषी के अतिरिक्त प्रभार में थे। राकेश कुमार रंजन को पतरघट , अजय कुमार वर्मा को सौरबाजार एवं श्यामसुंदर साह को महिषी की जिम्मेदारी सौंपी है। हालांकि जिस तरह से जिलाधिकारी ने सबको जिम्मेदारी सौंपी है उससे यह उम्मीद जरूर है कि जनवितरण को ससमय खाद्यान्न मिलेगा और जनवितरण प्रणाली विक्रेता लाभुकों को सही समय पर खाद्यान्न दे सकेगें। माह मई 2021 एवं माह जून 2021 में लाभुकों को पहले से मिल रही कार्ड पर खाद्यान्न के अतिरिक्त 02 किलो गेहूं और तीन किलो चावल मिलेगा।
RAJEEV JHA - SAHARSA
Comments
Post a Comment