शहर का ऐसा इलाका जहां चार घंटे के लिए उमड़ता है भाड़ी भीड़
शहर का ऐसा इलाका जहां चार घंटे के लिए उमड़ता है भाड़ी भीड़
सहरसा सब्जी मंडी में कोरोना गाइड लाइन एवं शोशल डिस्टेंस नही हो पाता पालन
सहरसा - जिले के शंकर चौक स्थित सब्जी मंडी में कोरोना गाइड लाइन व शोशल डिस्टेंस का व्यपारी वर्ग एवं आम आवम के द्वारा पालन नही किया जाता है। कोरोना के दौरान लगी कर्फ्यू में जब हल्की छूट मिली हुई है तो आम आवम बाजारों में सारे नियम को ताख पर रख कर भीड़ भाड़ इलाके में उमड़ उमड़ पड़ते हैं। जिला प्रशासन ने पूरे जिले में धारा 144 लगाया है एवं सरकार के गाइडलाइंस के मुताबिक शहरी इलाके में सुबह 06 बजे से 10 बजे तक दुकानों को खोलने का आदेश दिया है। लेकिन सहरसा के सब्जी मंडियों में सुबह 06 बजे से लेकर 10 तक बजे इस कदर भीड़ रहती है कि जितना कर्फ्यू से कोरोना खत्म नही होगा उतना इन भीड़ से जरूर फैल जायेगा।
तस्वीरों से आप कयास लगा सकते हैं कि शहर के सबसे रईसी भीड़ भाड़ वाला इलाका डीबी रोड, शंकर चौक एवं सब्जी मंडी में कोरोना के सभी नियमों को ताख पर रखकर लोग कोरोना के गाईड लाइन की धज्जियां कैसे उड़ा रहे है। ये महज चार घंटे के लिए बाजारों में खरीदारी करने हेतु छूट का तस्वीर है। बाजारों में लोग इस कदर पहुँच रहे है जैसे कल शायद बाजार खुलेगा ही नही और बाजारों से सब समान खत्म हो जायेगा। भीड़ भाड़ इलाके में सब्जी लेने पहुँचे उमेश केशरी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सख्त रूप अख्तियार नही किया जा रहा है। इस लॉक डाउन के दौरान लागू कर्फ्यू को और सख्ती से लागू करने की निहायत जरूरी है। उन्होंने बताया कि अगर यह नही हुआ तो कोरोना और विस्फोटक हो जायेगा। उन्होंने बाजारों के बढ़ते भीड़ को देखकर जिला प्रशासन से अनुरोध भी किया कि इनको सख्ती से पालन कराया जाय। कोरोना का पालन कराने सड़क पर मौजूद ट्रैफिक प्रभारी नागेंद्र राम ने बताया कि हम लोग कोरोना गाइड लाइन को सख्ती से पालन कराने हेतु मौजूद हैं। बाजारों में लगे जाम को हटवा रहे है। कोशिश है कि बाजार से भीड़ जल्द खत्म हो जाये। बहुत लोग है प्रयास है कि जिला प्रशासन के आदेश का सब पालन करें जिससे कोरोना से जंग जीती जा सके। जानकारी हो कि कोरोना को लेकर जिला प्रशासन द्वारा आगामी 25 मई तक कर्फ्यू लगाया गया है। लेकिन इसमें कुछ नियम और सेवा शर्त रखी गयी है। शहरी क्षेत्र में सुबह 06 से 10 बजे तक सभी दुकानें खुलेगीं। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह 08 बजे से 12 बजे तक दुकान खोलने का आदेश जारी है। बाबाजूद इन्हीं समय में इतनी भीड़ उमड़ती है जिससे प्रतीत होता है कि जितना कर्फ्यू से कोरोना खत्म नही होगा उससे अत्यधिक इन भीड़ से कोरोना फैल जायेगा। वैसे कोरोना संक्रमण में काफी कमी आयी है। जिला प्रशासन के आदेशों का लोग अगर पालन करे तो बहुत जल्द इस जंग को जीता जा सकता है।
राजीब झा - सहरसा
Comments
Post a Comment