जेपी सेनानी परिवारों में शोक व्याप्त, शोभा देवी का निधन
जेपी सेनानी परिवारों में शोक व्याप्त, शोभा देवी का निधन
सहरसा - प्रखर जेपी सेनानी एवं सीसीएचटी सहरसा के समन्वयक अनिल कुमार गुप्ता की 58 वर्षीय धर्मपत्नी शोभा देवी का गुरुवार की देर रात्रि सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत स्थित अपने घर पर निधन हो गया। इनके निधन से परिवार, समाज, जेपी सेनानी परिवार सहित सामाजिक संगठन क्षेत्र के लोगों के बीच गहरी शोक व्याप्त है। इनके निधन पर समाजसेवी भगवनजी पाठक, सीसीएचटी कोसी समन्वयक पंचम सिंह, दीपक सिंह, संजीव कुमार सिंह, अरविंद झा, ओमप्रकाश पोद्दार, नीलम प्रकाश,संयम देवी, सुरेश यादव, रामलगन निराला, राजेन्द्र झा आदि ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए मृतात्मा को शांति और परिजनों को दुःख की घड़ी में धैर्य प्रदान करने की कामना किया है। वहीं भगवान जी पाठक ने बताया कि जेपी सेनानी परिवार को सरकार नजरअंदाज कर रही है। आज बिहार के राजनीति में जितने सितारे चमक रहे है वह सभी जेपी आंदोलन से निकले जनप्रतिनिधि है।
संजय सोनी - सहरसा
Comments
Post a Comment