डीएसडी अभिकर्ता पर अब तक नही हुई कोई कार्रवाई

 डीएसडी अभिकर्ता पर अब तक नही हुई कोई कार्रवाई

SAHARSA - जिले के सत्तरकटैया प्रखंड अन्तर्गत बीते दिनों पहले एक पिकअप वाहन को पुलिस ने अवैध कालाबजारी करते हुए पकड़ा था। लेकिन उस डीएसडी अभिकर्ता के ऊपर अभी तक किसी तरह की कानूनी कार्रवाई की सूचना विभाग को अप्राप्त है। जिला आपूर्ति कार्यलय के पत्रांक 393 के आलोक में वरीय उपसमाहर्ता सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी नीरज सिन्हा ने जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम सहरसा को रिमाइंडर पत्र भेज कर पूछा है कि इस कार्यलय के पत्रांक 317 के आलोक में आपसे उक्त बातें का जवाब मांगा गया था। उसके बाद पुनः यह पत्र भेजा जा रहा है कि पिकअप वाहन संख्या बीआर तेंतालीस बी 9209 के विरुद्ध कृत कार्रवाई की सूचना उपलब्ध कराया जाय। मालूम हो कि 18 फरवरी 2021 को सत्तरकटैया प्रखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत पुरीख से उक्त वाहन पर 24 क्विंटल गेहूं कालाबजारी करने हेतु ले जाया जा रहा था। इस संबंध में संबंधित थाना क्षेत्र बिहरा में कांड संख्या 25 ओबलिक 2021 दर्ज भी किया गया। जबकि पुरीख के पैक्स की जांच इस घटना में तुरंत अपर अनुमंडल पदाधिकारी अजमल खुर्सीद एवं तत्कालीन नोहट्टा के बीएसओ ब्रजकिशोर सादा ने किया था और पैक्स रोबिन कुमार के ऊपर प्रथमिकि दर्ज किया था। वरीय उपसमाहर्ता ने पुनः पत्र भेज कर जिला प्रबंधक से जवाब मांगा है। अब इस संबंध में कब अधिकारी को पत्र प्राप्त होता है और किया कार्रवाई होता है जवाब के बाद ही पता चल पाएगा।

RAJEEV JHA - SAHARSA

Comments

Popular posts from this blog

RC और DL में तुरंत करें मोबाइल नंबर अपडेट नही तो होगा नुकसान

सरस्वती पूजा करने वाले ध्यान से एसपी साहब को सुनें

Purnia IG IPS Shivdeep Lande resigns